उरई(जालौन): जिलाप्रशासन से प्राप्त विवरण के अनुसार आज जनपद में 02 नए मामले आये हैं। एक महिला मरीज उरई तथा दूसरी महिला मरीज कालपी की निवासी हैं। इस प्रकार जनपद में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 194 हो गयी है। जिनमे से 07 व्यक्ति मृत हो चुके हैं तथा 148 रिकवर हो चुके हैं। अब जनपद में एक्टिव केस की संख्या 39 है।