कोंच तहसील में बढ़ रहा है सर्वाधिक प्रकोप, गांव में भी फैला
पूल टेस्टिंग जारी
उरई: जिलाप्रशासन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद में आज 06 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिनमे 04 मरीज कोंच तहसील के (03 मरीज ग्राम धनौरा और 01 मरीज नगर कोंच के निवासी) हैं । 01 उरई के वरिष्ठ पत्रकार (दैनिक जागरण झाँसी) और 01 कालपी का मरीज भी शामिल। पूल टेस्टिंग निरंतर जारी है। अब जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 129 हो गयी है। जिनमे से 06 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है तथा 54 मरीज ठीक हो गए हैं। अभी जनपद में 69 एक्टिव केस हैं।