डीएम,एसपी ने किया गांव का दौरा, संक्रमित गांव को कर दिया सील
ग्राम गढ़िया का मृतक निकला कोरोना पॉज़िटिव, 41 लोगों के सैंपल भेजे गए
उरई: जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार रविवार को राजेन्द्र नगर उरई में एक व्यक्ति कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे। उनकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की गई, जिसमे उनकी पत्नी एवं बहन की रिपोर्ट भी कोरोना पॉज़िटिव आयी है। उनकी बहन गोखलेनगर कोंच की निवासी हैं। और साथ ही एक महिला कालपी मिर्जामंडी की निवासी जो डिलेवरी हेतु कानपुर गयी थी, उनकी वहाँ जांच कराई गई थी। उनकी भी रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आयी है। अब जनपद में कोरोना पॉज़िटिव की कुल संख्या 47 हो गयी है, और जनपद में एक्टिव केस की अब कुल संख्या 4 है।
गोहन थाना के अंतर्गत ग्राम गढ़िया में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी थी जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर और पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार ने मृतक के गांव गढ़िया का दौरा किया और उसे पूरी तरह सील करा दिया गया। मृतक की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करने के बाद 41 लोगों के सैंपल हेतु जिला मुख्यालय उरई एम्बुलेंस से भेज दिया गया है।