कोरोना काल में बंद रहे प्राईवेट स्कूलों की फीस मांफ़ करने की बसपा नगर अध्यक्ष ने उठाई मांग

कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रशासन को सौपा ज्ञापन
उरई (जालौन)। कोरोना काल के दौरान तीन माह तक बंद रहे प्राईवेट स्कूलों की फीस माफ करने की मांग को लेकर बसपा नगर अध्यक्ष जावेद अख्तर ने अपने साथियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन भेंट किया।
बहुजन समाज पार्टी के उरई नगर अध्यक्ष जावेद अख्तर के नेतृत्व सलमान बेग, वीरपाल सिंह, मनीष आनंद, जितेन्द्र दयालु,. मणि तिवारी रिनियां, शाह आलम बजरिया, मार्शल खान आदि ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन देते हुए बताया है कि कोरोना काल के नगर चलते नगर के सभी प्राईवेट स्कूल एवं कालेज लगभग तीन माह से बंद चल रहे है तथा शिक्षण संस्थाओं में कोई कक्षाएं भी नहीं लगाई जा रही है। ऐसी स्थिति में निजी शिक्षण संस्थानों के द्वारा अभिभावकों से बच्चों की फीस जमा कराने के लिए कहा जा रहा है जो उचित नहीं है। अभिभावकों का कहना है कग कोरोना काल के चलते वैसे भी उनका काम धंधा बंद रहे है तथा लाँकडाउन के चलते जमा पूंजी भी खत्म हो गयी है ऐसी स्थिति में हम स्कूलों की फीस कैसे जमा कर सकते है जिसे जमा करने में पूरी तरह से अस्मर्थ है। बसपा नेताओं ने प्रशासन से मांग की है कि फीस को माफ किया जाये जिससे लोगों को राहत मिल सके।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126