जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या फिर उफान पर
एक साथ सात नए मरीज मिलने से दहशत
उरई: जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार ग्राम गढिया के एक व्यक्ति झाँसी में कोरोना पाॅजिटिव पाये गये थे, जिनकी काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग में उनकी पत्नी, माधौगढ़ तहसील के ग्राम सोनेपुरा के एक व्यक्ति एवं ग्राम धर्मपुरा के दो व्यक्ति की रिपोर्ट कोराना पाॅजिटिव आयी है। साथ ही ग्राम धमनी विकास खण्ड डकोर में दिल्ली से आये हुये दम्पति(पति-पत्नि) का सेम्पल दिनांक 03.06.2020 को लिया गया था, जिनकी भी रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है। साथ ही एक व्यक्ति नगर पंचायत कदौरा में आन्ध्र प्रदेश से आया था, जिसका भी सेम्पल दिनांक 03.06.2020 को लिया गया, जिनकी भी रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है। आज जनपद में कुल 07 केस नये आये है। अब जनपद में कोरोना पाॅजिटिव की कुल संख्या 57 हो गयी है। अब जनपद में कोरोना के एक्टिव केस की कुल संख्या 12 है।