कोरोना ने जगम्मनपुर में दस्तक देकर फैलाई सनसनी

उरई(जालौन)।रामपुरा विकास खण्ड के ग्राम जगम्मनपुर में बुखार से पीड़ित महिला की कोरोना जांच में पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
रामपुरा विकास खण्ड के ग्राम जगम्मनपुर की एक महिला को गत 3 दिन से बुखार आ रहा था जिसका इलाज कराने वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा गई वहां एंटीजन रैपिड किट (कोविड-19 के त्वरित जांच की विधि) से जांच कराए जाने पर वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई यह खबर मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में आज कोविड-19 की 47 जांच की गई जिसमें 46 निगेटिव रिपोर्ट आयीं तथा ग्राम जगम्मनपुर की एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सनसनी फैल गई । महिला को तत्काल कोविड-19 केंद्र उरई भेजा गया है । कल 9 अगस्त से महिला के संपर्क में आने वाले लोगों की पुलिंग जांच कराई जाएगी। उक्त मामले की सूचना जिला प्रशासन को दे दी गई है । उप जिलाधिकारी माधौगढ़ के नेतृत्व में तहसीलदार माधौगढ , नायब तहसीलदार व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने जगम्मनपुर पहुंचकर महिला के निवास क्षेत्र को सील कर दिया है व सैनिटाइजिंग का कार्य कराया जा रहा है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126