भारत में 43 प्रतिशत लोग फुल वैक्सीनेटेड
सूत्र से यह भी पता चला है कि इसके अलावा, फुली वैक्सीनेटेड लोगों के लिए साप्ताहिक या मासिक लकी ड्रॉ कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं. लकी ड्रॉ के विजेताओं को रसोई का सामान, राशन सामग्री, ट्रैवल पास, कैश प्राइज जैसी चीजें दी जा सकती हैं ताकि अन्य लोगों को वैक्सीनेशन करवाने के लिए मोटिवेट किया जा सके. अधिकारियों के मुताबिक, भारत में लगभग 82 प्रतिशत पात्र आबादी को वैक्सीन की पहली डोज मिल चुकी है, जबकि लगभग 43 प्रतिशत का वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है. वहीं, 12 करोड़ से अधिक लोगों की दूसरी डोज अभी बाकी है.
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126