उरई (जालौन)। कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। इसके बाद भी लोग संक्रमण से स्वयं के बचाव व फैलने से रोकने के लिए आवश्यक शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं। जिसके कारण जगह-जगह भीड़ जुट रही है तथा जाम लग रहा है।
लाॅकडाउन को समाप्त हुए तथा अनलाक हुए 12 दिन का समय बीत चुका है। एक तरफ अनलाक का दायरा बढ़ रहा है तो दूसरी तरफ कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस व प्रशासन दोनों मिलकर प्रयास कर रहे हैं। एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला, सीओ सुबोध गौतम, कोतवाल रमेशचंद्र मिश्रा, चैकी प्रभारी संजीव दीक्षित लोगों को मास्क लगाने व शारीरिक दूरी का पालन सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसके बाद भी लोग है कि मानते ही नहीं है। यहीं कारण है कि भीड़ के कारण बाजार में जाम लग रहा है। बैंकों में लम्बी कतारें लग रही। लोग संक्रमण की भयावहता को जानने के बाद भी अपनी व अपनों की सुरक्षा के प्रति बेपरवाह हैं।
पानी की टंकी पर लगी ठिलियां बनी जाम का कारण
मुख्य बाजार में पानी की टंकी के आस पास सब्जी, फल व अन्य सामग्रियों की ठिलियां लगी रहती है। पहले से सकरी सड़क पर ठिलियां लग जाने के कारण यहां भीड़ लग जाती है तथा जाम की समस्या पैदा हो जाती है। उप जिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला ने बताया कि लगातार मास्क न लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। निर्धारित समय के बाद दुकान खोलने पर 2 दुकानदारों से अर्थ दंड वसूल किया गया। भीड़ को कम करने के लिए ठिलियां को चलते फिरने के आदेश है। अगर कोई खड़ा हो रहा है तो कार्रवाई की जाएगी।