कोविंद-19 को लेकर नोडल अधिकारी ने ली विकास भवन में बैठक

मेडिकल कालेज का निरीक्षण कर दिये दिशा निर्देश
उरई (जालौन)। जनपद के नोडल अधिकारी/आयुक्त परिवहन उप्र धीरज साहू की अध्यक्षता में कोविड-19 तथा संचारी रोग की रोकथाम हेतु बैठक का आयोजन विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुआ। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी को सम्बोधित करते हुये उन्होने निर्देश दिया कि संचारी रोगो के रोकथाम हेतु अधिक से अधिक प्रयास किये जाये तथा साथ ही संचारी रोगो के रोकथाम हेतु जन जागरण के लिये अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जाये। बैठक में उपस्थित नगर पलिका/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई तथा पानी के निकासी की व्यवस्था समुचित रूप से करायी जाये तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी सफाई एवं पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। इस वक्त पूरा देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी कोविड-19 की महामारी अपने पूरे चरम पर है। इससे डरने की आवश्यकता नही है। कुछ सावधानियां बरत कर इस महामारी से बचा जा सकता हैं। शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण प्रत्येक व्यक्ति मास्क जरूर पहने और अधिक से अधिक बार हाथ को साबुन से धोये। यदि सेनेटाइजर उपलब्ध हो तो हाथों को सेनेटाइज भी करते जाये। शासन स्तर से यह निर्णय लिया गया कि बिना मास्क पाये जाने वाले व्यक्ति को 500 रुपये जुर्माना लगाया जायेगा। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये ताकि संचारी रोगो को फैलने में नियंत्रण पाया जा सके। इसके उपरान्त नोडल अधिकारी द्वारा राजकीय मेडिकल कालेज उरई का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होने हेल्प डेस्क, कोरेन्टाइन सेन्टर, ईसीसीएस यूनिट, ओपीडी तथा समस्त वार्डो का निरीक्षण किया तथा संबंधित से जानकारी चाही गयी जिस पर संबंधित द्वारा विस्तार से अवगत कराया गया।
बैठक में जिलाधिकारी डाॅ. मन्नान अख्तर, मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अल्पना बरतारिया, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।