कोविड अस्पताल की 5वीं मंजिल से कूदकर कोरोना संक्रमित हेड कांस्टेबल ने खुदकुशी की

हेड कांस्टेबल दिवाकर शर्मा.

मुरादाबाद: मुरादाबाद जिले में शनिवार की रात कोरोना संक्रमित हेड कांस्टेबल ने तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) के कोविड-19 अस्पताल की पांचवीं मंजिल की खिड़की से कूदकर अपनी जान दे दी। वह एसएसपी कार्यालय में शिकायत प्रकोष्ठ में तैनात था। एक सितंबर को संक्रमण की पुष्टि होने के बाद खुद टीएमयू में भर्ती हुए थे। 15 दिनों में यह तीसरी घटना, जब किसी कोरोना संक्रमित ने अस्पताल से छलांग लगाकर खुदकुशी की है। लेकिन, सुरक्षा के उपाय नहीं हुए।

हेड कांस्टेबल की मौत के बाद एसएसपी ने जिलाधिकारी को एक पत्र लिखकर मजिस्ट्रेट जांच कराने की मांग के साथ-साथ टीएमयू अस्पताल प्रबंधन को कोविड अस्पताल में व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए एक नोटिस भी जारी किया गया है।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126