कोविड मरीजों के लिये भारत विकास परिषद ने तैयार करवायें दो बार्ड

उरई(जालौन): कोविड 19 मरीजों के लिए एल 1 अस्पताल जयसवाल क्लासिक में भारत विकास परिषद के 2 वार्ड तैयार कर दिये। आज प्रशासनिक नोडल अधिकारी पवन कुमार (कोविड 19,) कोविड 19 की तैयारियों को देखा। उन्होंने भारत विकास परिषद के तैयार वार्ड को देखा एवं सराहना की। इस अवसर पर एल 1 अस्पताल प्रभारी डॉ. संजीव प्रभाकर मधुवन विला प्रभारी डॉ. कैशल किशोर एवं इ.ं इटौरिया प्रान्तीय अध्यक्ष, भूपेंद्र गुप्ता प्रान्तीय संगठन मंत्री, डॉ. संजीव गुप्ता, डॉ. आलोक पुरवार, आशीष सेठ, संतोष गुप्ता अमखेड़ा, कुलदीप गुप्ता, मनोज सेठ कोटरा ने इस अस्पताल में अपने परिजनों की स्मृति में सहयोग किया। प्रान्तीय अध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा कि जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर के मार्गदर्शन में उरई में सभी कोविड 19 अस्पताल में व्यवस्था बहुत अच्छी है। इसके लिये उनका आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि परिषद के सदस्यों का समर्पण हमेशा मानव सेवा के काम आये यही समाज की सेवा है। आगे और आवश्यकता होने पर और वार्ड बनाने में सहयोग किया जाएगा।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 88879631