कोविड-19 टीकाकरण हेतु मेगा कैम्प किये जा रहे आयोजित-डीएम

उरई(जालौन)। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आदेशित किया है कि जनपद में कोविड-19 टीकाकरण कराये जाने हेतु मेगा कैम्प आयोजित किये जा रहे हैं। मेगा कैम्प आयोजन हेतु सुभाष चन्द्र त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया था। टीकाकरण कार्य में अपेक्षित प्रगति न हो पाने के कारण टीकाकरण कार्य हेतु मेगा कैम्प आयोजन हेतु सुभाष चन्द्र त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी के स्थान पर शिवाकान्त द्विवेदी परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण को नोडल अधिकारी नामित किया जाता हैं। शिवाकान्त द्विवेदी को निर्देशित किया जाता है कि जनपद में शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण किये जाने हेतु जनपद में समय-समय पर मेगा कैम्पों का आयोजन कराना सुनिश्चित करें।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126