कोविड-19 नियमों के उल्लंघन पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस नहीं काटेगी चालान

देश की राजधानी दिल्ली में कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अब चालान नहीं काटेगी। दिल्ली में ट्रैफिक व्यवस्था लगभग सामान्य स्थिति में लौट आने के बाद ट्रैफिक पुलिस को अब वाहनों के प्रबंधन पर ध्यान देने को कहा गया है और उन्हें कोविड-19 के नियमों के पालन से जुड़े चालान काटने जैसे कार्यों से मुक्त कर दिया गया है।

ट्रैफिक पुलिस कर्मी अभी तक सार्वजनिक स्थलों पर थूकने, मास्क नहीं पहनने जैसे कोविड-19 से जुड़े नियमों के उल्लंघन के मामलों में भी जुर्माना लगा रहे थे।

पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) ने मंगलवार को एक आदेश में कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि ट्रैफिक पुलिस अब किसी व्यक्ति का मास्क नहीं पहनने और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने समेत अन्य कोविड-19 नियमों की वजह से चालान नहीं करेगी।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126