खास खबरें कालपी…

अवैध वसूली की रकम वापस कराने व कार्यवाही मांग को लेकर धरने पर बैठे दर्जनों लोग
कालपी(जालौन)। शनिवार को नगर के मोहल्ला रामचबूतरा निवासी दर्जनों महिलाएं व पुरुष अपनी मांगों को लेकर फुलपावर चैराहे पर विद्युत विभाग के खिलाफ धरने पर बैठ गये। मोहल्लेवासियों ने कहा कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा, तब तक हम अनिश्चित कालीन धरने में बैठे रहेंगे।
शनिवार को नगर के फुलपावर चैराहे में रामचबूतरा सभासद प्रतिनिधि बरकत अंसारी के नेतृत्व में दर्जनों महिलायें व पुरुष धरने पर बैठ गये। सभासद प्रतिनिधि ने विद्युत इकाई एसडीओ का स्थानांतरण किये जाने, स्थानीय संविदाकर्मी लाइनमैनों की संविदा खत्म किये जाने, विद्युत विभाग में कार्यरत लाइनमैनों द्वारा बिना अनुमति के घरों में सीढ़ी लगाकर घर में घुसने पर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराये जाने तथा लाइनमैनों द्वारा की गयी अवैध वसूली की रकम को तत्काल प्रभाव से वापस कराये जाने की मांगें की हैं। सभासद प्रतिनिधि बरकत अंसारी ने बताया कि 26 सितम्बर को उपजिलाधिकारी जयेंद्र कुमार को भी ज्ञापन सौपकर एसडीओ तथा लाइनमैनों के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की गई थी, जिस पर उपजिलाधिकारी ने आश्वासन दिया था कि जांच कराकर जो सत्यता उजागर होगी उसी के अनूरूप कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। जब इस संबंध मे एसडीओ विद्युत अभिषेक सचान का कहना है कि आलमगीर पुत्र स्वर्गीय बाबू खान मिर्जा मंडी, अब्दुल वहीद पुत्र स्वर्गीय रहमान मोहल्ला मिर्जा मंडी, इस्माइल पुत्र हाजी करीम मोहल्ला मिर्जा मंडी, मोहम्मद सलीम पुत्र मुन्नू मोहल्ला राम चबूतरा, मोहम्मद इसरार पुत्र मौला बख्श मोहल्ला राम चबूतरा, असलम पुत्र महबूब मोहल्ला मिर्जा मंडी, मोहम्मद शाहिद अंसारी मोहल्ला मिर्जा मंडी, श्री कृष्ण प्रणामी मोहल्ला मिर्जा मंडी, मुन्ना मोहल्ला मिर्जा मंडी, अख्तर अली मोहल्ला भट्टी पुरा, सलमा मोहल्ला भट्टी पुरा, शिव कुमार मोहल्ला राजघाट, फरीद पुत्र जहीर उद्दीन मोहल्ला मिर्जा मंडी, विनोद कुमार मोहल्ला राजघाट, अरुण मोहल्ला इंदिरा नगर, अमित मोहल्ला इंदिरा नगर, सफीउल्लाह मोहल्ला मिर्जा मंडी, लल्लू मोहल्ला राम चबूतरा आदि लोगो के विरुद्ध विद्युत चोरी का मुकदमे लिखवाने की कार्यवाही की गई है उक्त लोग कार्यवाही से बचाव हेतु बेबुनियाद आरोप लगाकर धरना प्रदर्शन कर रहे है जिसे उच्चाधिकारियो को भी अवगत करा दिया गया हैं।
51 की टेस्टिंग में रिटायर्ड नर्स के पति पौत्री निकली संक्रमित
कालपी(जालौन)। शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में 51 लोगो को रेपिड एंटीजन टेस्ट कराये गये जिनमे रिटायर्ड सरकारी नर्स के पति समेत दो लोग कोरोना संक्रमित पाये गये। कोविड 19 प्रभारी लिपिक रज्जन लाल सचान ने बताया कि दोनों संक्रमित मुहल्ला कागजीपुरा कालपी के निवासी है। सेवा निवृत्ति नर्स के पति के अलावा उनकी नातिन भी संक्रमित पायी गई है। पॉजिटिव मरीजो के कॉन्टेक्ट वाले लोगो को चिन्हित करके टेस्ट कराये गये है तथा संक्रमित मरीजो के घर के इर्दगिर्द सेनेटाइज कराने के लिए पालिका प्रशासन को अवगत कराया गया।
हारजीत की बाजी लगाते सटोरिया गिरफ्तार
कालपी(जालौन)। शनिवार को चौकी प्रभारी महमूदपुरा सुनील कुमार सोना सब इंस्पेक्टर कमल किशोर सिपाही इन्द्रीश की टीम ने मुखबिर की सूचना पर मुहल्ला सदर बाजार स्थित हरी समोसा की दुकान के सामने सार्वजनिक स्थान में हारजीत की बाजी लगाकर सट्टा खेलते हुए आरोपी व्यक्ति जितेंद्र रायकवार उर्फ जीतू पुत्र रामदीन रायकवार निवासी मोहल्ला भट्टीपुरा कस्बा व थाना कालपी जनपद जालौन को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गये आरोपी के पास से पुलिस ने अदद सट्टा पर्ची, एक गत्ता एक पेन व 290 रुपये नगद बरामद किया गया ।आरोपी के खिलाफ धारा 3/13 जुआ अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई।
महिला के ऊपर हमले का वांछित आरोपी गिरफ्तार
कालपी(जालौन)। बीते माह घर के अंदर जबरन घुस कर हमले की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को कालपी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज रविशंकर मिश्रा तथा सिपाही आदर्श तिवारी क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर दविश देकर एक मुकदमे में वांछित चल रहे आरोपी तुलाराम पुत्र टिकैया अहिरवार निवासी ग्राम उसरगाव को गिरफ्तार करके धारा 354 ख,/ 452/323/504/506 आईपीसी के तहत जेल भेज दिया।
जाम से निपटने के लिये सर्विस लेन सड़क को इंजीनियरों तथा पुलिस ने दुरस्त कराया
कालपी(जालौन)। कालपी बाईपास के फोरलेन निर्माणाधीन ओवरब्रिज के दोनों साइडो की सर्विसलेन सड़क में लगने वाले जाम की समस्या से निपटने के लिए शनिवार को स्थानीय पुलिस तथा कार्यवाही संस्था के इजीनियरो के द्वारा जेसीबी तथा रोलर मसीनो से गढ्ढा भराई तथा मरम्मतीकरण का कार्य कराया गया। फलस्वरूप हाइवे सड़क पर गाड़ियां तेज रफ्तार से चलने लगीं।
उल्लेखनीय हो कि कालपी बाईपास मे सात सौ मीटर लम्बा ओवरब्रिज का निर्माण कार्य को पूरा होने मे अभी एक माह और लग सकता है।पिछले दो दिनों की बरसात के कारण सर्विस लेन सड़क पर जगह जगह गढ्ढे हो जाने से वाहनों की रफ्तार धीमी गति की हो गई थी। परिणामस्वरूप क ई बार जाम लग रहा था। कालपी कोतवाली पुलिस हर सप्ताह सर्विस लेन सड़क को दुरूस्त कराने की योजना पर कार्य कराती है।उसी क्रम में शनिवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह की मौजूदगी में निर्माणाधीन फोरलेन की कम्पनी के प्रोजैकट मैनैजर फरीद अंसारी, साइट इंचार्ज अयोध्या प्रसाद, इंजीनियर प्रभाकरन की मौजूदगी में सर्विस लेन सड़क का मरम्मतीकरण का कार्य कराया गया।ओ.बी आई एल. के अधिकारी गणेशन बताया कि हाइवे का निर्माण कार्य गतिशीलता से चल रहा है तथा जल्द ही काम पूरा होने की उम्मीद है तब तक सर्विस लेन सड़क को दुरूस्त रखना उनकी प्राथमिकता है सर्विस लेन की सड़क ठीक हो जाने के बाद वाहन अब फर्राटा भरने लगे हैं। इस कारण जाम की समस्या समाप्त हो गई है।
दो शराब तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े
कालपी(जालौन)। शनिवार को कोतवाली कालपी तथा ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज एस. आई. रवि शंकर मिश्र का.अजीत कुमार, का.आदर्श तिवारी ने अभियान चलाकर उसरगाव पावर हाउस के पास मसगांया रोड की तरफ प्राइमरी स्कूल के सामने छापा मारकर 20- 20 क्वार्टर देशी शराब के साथ दो आरोपियों हुनमंत लाल सक्सेना पुत्र रामगोपाल निवासी सैदपुर थाना आटा तथा हरिशंकर पुत्र रामगोपाल निवासी मसगाया थाना कालपी को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गये आरोपियों के बिरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मुक़द्दमा पंजीकृत कर चालान कर दिया
आतिशबाजी तथा बारूद की दुकानों के सत्यापन की कवायद
कालपी(जालौन)। जिला प्रशासन के निर्देश के मुताबिक स्थानीय पुलिस के द्वारा नगर के आतिशवाजी कारोबारियों की दुकानों तथा प्रतिष्ठानों की जांच करने के लिए कवायद तेज कर दी गई है। मालूम हो कि दशहरा एवं दीपावली के पर्वों के अवसर पर आतिशबाजी की कई जगह दुकानें सजाई जाती है। इसी को मद्देनजर रखकर प्रशासन काफी गंभीर है। प्रभारी निरीक्षक शिव गोपाल सिंह ने बताया कि आतिशबाजी व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों का सत्यापन तथा लाइसेंस एवं अभिलेखों की जांच की जाएगी उन्होंने बताया कि आतिशबाजी के कारोबार के लिए प्रशासन सतर्कता बरते हुए हैं।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126