खास खबरें कालपी…

उपजिलाधिकारी की चेंकिग से मास्क न लगाने वालों मे मची खलबली
कालपी(जालौन): कालपी में बिना फेस मास्क लगाने वालों दुकानदारों को एसडीएम ने पकड़ा
खोवा मंडी, टरननगंज बाजार, नगर पालिका तिराहा मैं स्थित दुकानों का किया निरीक्षण. बिना फेस मास्क में पकड़े गए दुकानदारों से साडे तीन हजार रुपए समन शुल्क वसूल किए गए.उप जिलाधिकारी ने दुकानदारों को हिदायत दी कि कोरोनावायरस महामारी से बचने के लिए बिना मास्क लगाकर दुकानदारी न करें, सोशल डिस्टेंशन का पालन करें तथा सतर्कता बनाए रखें उप जिलाधिकारी की चेकिंग से बिना मास्क लगाने वालों में मची खलबली.
सर्वे मे 108 अतिक्रमण कारी दुकानदारों पर कार्यवाही की तैयारी
सरकारी नालियो तथा पटरियों के ऊपर अवैध कब्जो पर बुलडोजर गरजने की योजना
कालपी (जालौन): नगर के बाजारों की सड़कों के किनारे सरकारी नलियो तथा पटरियों के ऊपर अवैध कब्जेधारको के खिलाफ स्थानीय प्रशासन तथा पालिका के द्वारा कठोर कार्यवाही करने की योजना तैयार की जा रही है। अपर जिला अधिकारी प्रमिल कुमार सिंह के निर्देश पर मार्केटों के 108 दुकानदारों को पालिका प्रशासन के द्वारा चिन्हित किया गया है। विदित हो कि टरनंनगंज बाजार तथा जुल्हैटी मार्केट में सड़कों के किनारे सरकारी पटरियो तथा सरकारी नालियों के ऊपर अतिक्रमणकारियों के द्वारा स्थाई तथा पक्के निर्माण करा लिए गए हैं। फल स्वरूप सड़कों पर चलना कठिन हो गया है। इस प्रकरण को लेकर तमाम बार शिकायतें उच्च अधिकारी के समक्ष पेश की गई है। अतिक्रमण की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने नगर पालिका परिषद कालपी के जिम्मेदार अधिकारियों को कार्यवाही करने के लिए प्रभावी निर्देश दिए हैं। इसी को मद्देनजर रखकर पालिका के सेनेटरी इंस्पेक्टर राम भुवन सिंह तथा सफाई प्रभारी लिपिक शिवपाल सिंह यादव की टीम के द्वारा टरनंनगंज बाजार से लेकर जुल्हैटी मार्केट – हरीगंज चौराहे तक सड़कों तथा पटरियो एवं नालियों का सर्वे किया गया है। सर्वे के दौरान टीम के द्वारा अतिक्रमणकारी 108 दुकानदारों को चिन्हित करके सूची तैयार की गई है। शिवपाल सिंह यादव ने बताया कि सरकारी नालियों के ऊपर या नालियों के बाहर अस्थाई अतिक्रमण तथा पक्के निर्माण पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए योजना शुरू की जाएगी।
डेढ़ दशक से लटके फोरलेन ओवर ब्रिज का निर्माण 31 अक्टूबर तक होने के आसार
ओवरब्रिज मे गाडियां भरने लगेंगी फर्राटा, जाम मे हमेशा के लिए मिल जायेंगे मुक्त
कालपी (जालौन): डेढ़ दशक से अटके पड़े कालपी हाईवे फोरलेन सड़क चौड़ीकरण परियोजना का कार्यों में गतिशीलता से 31 अक्टूबर तक निपटने के आसार हो गये हैं। अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो कालपी के फोरलेन हाईवे ब्रिज में जल्द ही वाहन फर्राटा भरने लगेंगे । प्राप्त जानकारी के अनुसार केन्द्रीय परिवहन मंत्रालय की महत्वपूर्ण योजना के तहत वर्ष 2003-04 मे झांसी – कानपुर फोरलेन सड़क चौड़ीकरण परियोजना का कार्य शुरू हुआ था। लेकिन तमाम प्रकार के व्यवधानों के कारण डेढ़ दशक तक कालपी नगर की डेढ़ किलोमीटर सड़क में कार्य अटका रहा था। परियोजना के दायरे में आने वाले धार्मिक स्थलों को हटाकर दूसरी जगह पुर्नस्थापित किये गये थे।दो साल पहले नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड हैदराबाद तथा मित्तल ब्रदर्स कंस्ट्रक्शन कंपनी लखनऊ के द्वारा अधूरी पड़ी कालपी नगर की पौने 2 किलोमीटर सड़क में ओवरब्रिज तथा सर्विस लेन के निर्माण का कार्य शुरू किया गया। साइट इंचार्ज इंजीनियर प्रभाकर ने बताया कि ओवरब्रिज में मिट्टी की पुराई का कार्य पूरा हो चुका है। तीन अलग-अलग स्थानों में अंडरपास का निर्माण भी पूरा हो गया है। ओवर ब्रिज के दोनों और साइड दीवारों का कार्य भी साठ फीसदी से अधिक पूरा कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ओवर ब्रिज के बीच में डिवाइडर बनना शेष रह गया है। ओवरब्रिज के ऊपर गिट्टी आदि मैट्रेलियर डल चुका है तथा डामरीकरण सड़क का कार्य दो-तीन दिन में शुरू हो जायेगा।कार्यदायी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर इंजीनियर फरीद अहमद अंसारी, अयोध्या प्रसाद, रमेश सिंह, आमिर खान आदि तकनीशियो तथा इंजीनियरों की टीम दिन-रात ओवरब्रिज के निर्माण कार्यों में जुटी हुई है। जनसंपर्क अधिकारी डीएन त्रिपाठी के साथ प्रबंधक गणेशन ने ओवर ब्रिज के कार्यस्थल का निरीक्षण किया तथा गुणवत्ता का जायजा लेकर इंजीनियरों को शीघ्र कार्य निपटाने के प्रभावी निर्देश दिये।
ज्ञान भारती पुलिस चौकी ने रात मे अवैध शराब समेत युवक को गिरफ्तार किया
कालपी (जालौन): मादक पदार्थ के कारोबारियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत वीती रात इलाकाई पुलिस ने अवैध शराब सहित युवक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सोहरापुर के समीप एक संदिग्ध व्यक्ति शराब लेकर घूम रहा था। सूचना पाकर ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज रविशंकर मिश्रा तथा सिपाही आदर्श तिवारी ने घेराबंदी करके आरोपी युवक जगदीश पाल पुत्र वावूराम निवासी ग्राम सोहरापुर को 25 क्वाटर अवैध शराब सहित पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आवकारी एक्ट का मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया।
चौकी इंचार्ज ने नाजायज शराब सहित युवक को पकड़ा
कालपी (जालौन): शनिवार को रामगंज चौकी इंचार्ज राम विनोद, कोबरा सिपाहियों लोचन सिंह, रूपेंद्र कुमार ने घेराबंदी करके कालपी कस्बे के मोहल्ला इंद्रानगर निवासी आरोपी युवक ऋषि कुमार को 10 लीटर नाजायज शराब से भरी कट्टी समेत हिंदी भवन रोड में गिरफ्तार कर लिया। उप निरीक्षक ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी को जेल भेज दिया।
जुआ खेल रहे दो जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कालपी(जालौन): पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के निर्देशन पर वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत दो जुआरियों को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल वर्मा तथा उपनिरीक्षक कमल किशोर नगर में भ्रमणशील थे, तभी मुखबिर की सूचना मिलने पर श्री दरवाजा के पास में लाइट की रोशनी पर जुआ खेल रहे आरोपी दिलीप सिंह पुत्र इंद्रजीत सिंह निवासी ग्राम उमरिया चुर्खी जालौन तथा शहीद खान पुत्र मुन्नू खान निवासी हैदरीपुरा कालपी को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके पास से ताश के 52 पत्ते तथा 2400 रुपये नकद बरामद कर लिये। कोतवाल ने बताया कि उक्त आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज चालान कर दिया गया है।
थानेदारो ने शतप्रतिशत विवेचनाएं निपटाई
कालपी कोतवाली ने मामले निस्तारण मे अव्वल दर्जा प्राप्त किया
कालपी (जालौन): स्थानीय कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक तथा सब इंस्पेक्टरो ने वीते माह के दौरान शतप्रतिशत 38 अभियानों के मुकदमो की विवेचनाओं का निस्तारण करके जनपद में अव्वल स्थान हासिल किया है। कोतवाल शिवगोपाल सिंह ने बताया कि अगस्त 2020 माह में कोतवाली कालपी में 38 मुकदमे कायम कराये गये थे। सभी थानेदारों को विवेचनाएं आवंटित कराई गई थी। पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन के तहत माह अगस्त में 38 मुकदमो की विवेचनाओं को निस्तारण कर दिया गया है। तुलनात्मक ढंग से विवेचनाओं के निस्तारण पर पुलिस प्रशासन के लिए अच्छी उपलब्धि मानी जा रही है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126