एसडीएम ने बैठक कर अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश
कालपी (जालौन): शासकीय कार्य में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से कालपी तहसील सभाकक्ष में उपजिलाधिकारी जयेंद्र कुमार (आई०ए०एस०) की अध्यक्षता में लेखपालों तथा राजस्व कर्मचारियों की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान उन्होंने स्वामित्व संबंधी अभिलेखों तथा लंबित शासकीय कार्यो को शीध्र निपटाने के लिए निर्देश दिये।
शुक्रवार को तहसील सभाकक्ष में तहसीलदार शशीविन्द द्विवेदी की मौजूदगी में आयोजित बैठक में बोलते हुए उपजिलाधिकारी ने कहा कि गाँव गाँव चल रहे भू खंड के स्वामित्व डाटा फीडिंग कराये। इसी प्रकार जाति, आय, व निवास के प्रमाण पत्रों के आवेदन पत्र में रिपोर्ट लगाकर अग्रसारित करे।बैठक में उन्होंने हदबंदी तथा भूमि के बटवारे की समन्धित पत्रावलियों को जल्द निस्तारित कर दिया जाए। इसी प्रकार शौचालय, पंचायत घर,व पानी की टंकियों के निर्माण के लिए भूमि को चिन्हित करके प्रभावी कार्यवाही की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि विभिन्न शासकीय योजनाओं के आवेदनों को निर्धारित समय से आख्या तैयार करके आवश्यक कार्यवाही की जाए। बैठक में नायाव तहसीलदार आरके पाल, रामदत्त, हरेंद्र सिंह, प्रमोद दुबे, शिवकुमार दुबे,विधासगर, मुन्ना सिंह चौहान आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

अखिल भारतीय ब्राहम्मण महासभा ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौपा
कालपी (जालौन): अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा (रा) के प्रदेश कार्यालय पर हुये हमले तथा महोबा के व्यवसायी इंद्र मणी त्रिपाठी की हत्या के विरोध में ब्राम्हण सभा कालपी द्वारा प्रदर्शन कर राज्य पाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार कालपी को दिया। अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा (रा) के मुंशी पुलिया इंद्रानगर लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय पर उपस्थित परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष विनय तिवारी के ऊपर हुये हमले व महोबा के कारोवारी इंद्र मणी त्रिपाठी की हत्या के विरोध में अखिल भारतीय ब्राम्हण समाज के बैनर तले सैकड़ो ब्राम्हणों ने एकत्र होकर तहसील में नारेवाजी कर तहसील दार शशीविन्द द्विवेदी के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर नागा गद्दी बड़ा स्थान के महंत रामकरन दास ने प्रदेश की योगी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश में आये दिन ब्राम्हणों की हत्याएं हो रही है ब्राम्हण समाज के लोगो को डराया धमकाया जा रहा है। इसके वावजूद प्रदेश सरकार के कानों में जू नही रेंग रहा। इसका परिणाम प्रदेश सरकार को भुगतना पड़ेगा। नगर अध्यक्ष राजू पाठक ने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश में योजना वृद्ध तरीके से ब्राम्हणों की हत्याएं हो रही है तथा उन्हें उत्पीड़न किया जा रहा है यही नही ब्राम्हण महासभा के कार्यालय लखनऊ में आराजक तत्वों ने परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष विनय तिवारी को धमकी दी गई। इसके बाद भी आराजक तत्वों पर कोई कार्यवाही नही हुई। नगर अध्यक्ष ने कहा कि यदि हमला वरो पर कार्यवाही न हुई तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष व परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाये। इस अवसर पर ब्रजगोपाल द्विवेदी,राम कुमार तिवारी,हरिश्चंद्र दीक्षित,लल्लन पांडेय,अमित त्रिपाठी,कल्लू शुक्ला,अरविंद शुक्ला,मनोज पांडेय,रविशंकर तिवारी,राकेश तिवारी,मनोज पाठक सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

स्वास्थ कर्मी के संक्रमित मिलने से ओपीडी की सेवा बन्द
कालपी (जालौन): शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में 35 लोगो के रैपिड एंटीजन टेस्ट कराये गये जिसमे अस्पताल का एक कर्मचारी के कोरोना संक्रमित पाये जाने से खलवली मच गई फलस्वरूप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी की ओ०पी०डी० सेवाओ को बन्द कर दिया गया है। चिकित्साधीक्षक डॉ सुंदर सिंह ने बताया कि चिकिसालय के एक कर्मचारी के कोरोना संक्रमण पाये जाने पर सी०एच०सी० के परिसर को नगर पालिका कर्मचारियों के द्वारा सेनेटाइज कराया जा रहा है। तथा सभी को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए है।

शिविर मे 43 श्रमिकों ने किये पंजीयन
कालपी(जालौन): समीपवर्ती ग्राम उसरगांव मे उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्नीमार्ण कार्यकार कल्याण बोर्ड (श्रम विभाग) के तत्वाधान में क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र सिंह जादौन की अध्यक्षता में शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान 43 श्रमिकों का पंजीकरण किया गया श्रम प्रवर्तन अधिकारी आरके चतुर्वेदी ने शिविर में अवगत कराया कि पंजीकृत श्रमिकों के हितों के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना 18 से 40 वर्ष की उम्र के श्रमिको के लिए लागू है। जिसमें आयु वर्ग के आधार पर रुपए 55 से 200 रुपये तक का अनुदान दिया जाता है। जितना अनुदान श्रमिक देगा उतना ही धनराशि सरकार के द्वारा दी जानी है। जमा राशि के आधार पर 60 वर्ष की उम्र के पश्चात तीन हजार रुपये प्रति माह बैंक खाते में दी जाएगी।कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक ने सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई शिविर में वरिष्ठ सहायक निर्मल सिंह, सुनील कुमार, इंद्रपाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

पैदल गश्त कर एएसपी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
कालपी (जालौन): अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह के नेतृत्व में जोल्हूपुर मोड़ क्षेत्र में पुलिस के जवानों के द्वारा फुटमार्च करके जनता को सुरक्षा का अहसान कराया। वीते देर शाम को ए०एस०पी० जोल्हूपुर मोड़ में पहुचे जोल्हूपुर मोड़ में क्षेत्राधिकारी, कोतवाल,ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज रविशंकर मिश्रा आदि के साथ होटल,ढावा, में चैकिंग की। इसके उपरांत जोल्हूपुर मोड़ से रेलवे क्रॉसिंग तक पुलिस जवानों ने पैदल मार्च किया। इस दौरान संदिग्ध अवस्था मे घूमने वाले लोगो से रोक रोक कर पूछताछ की। पुलिस की दस्तक से जनता में सुरक्षा का अहसान हुआ।

उर्स मखदूम अशरफ की फातिहा मे कोरोना के खात्मे की मांगी दुआएं
कालपी (जालौन): मोहर्रम चांद की 28 तारीख को सरज़मीने कछौछा शरीफ (अम्बेडकर नगर) में आसताना हुज़ूर सय्यद मखदूम अशरफ सिमनानी जिलानी रहमतुल्लाह अलैह का उर्स पाक मनाया जाता है। लेकिन कोरोना बीमारी की वजह से इस साल उर्स को चन्द लोगों के द्वारा अदा किया गया है। अन्य अक़ीदतमन्दो ने अपने-अपने शहरों में उनकी नाम की महफ़िल आयोजित कर के खिराजे अक़ीदत पेश की। इसी को मद्देनजर रखकर कालपी में स्थित मदरसा दारूल उलूम गौसिया मजीदिया में उर्स मखदूम अशरफ़ सिमनानी की फ़ातिहा का कार्यक्रम हज़रत सय्यद गयासुद्दीन मियां क़ादरी(सज्जादा नशीन खानकाह मुहम्मदिया कालपी शरीफ) की सरपरस्ती मे आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मखदूम अशरफ की बारगाह में अकीदतमंदों ने मुल्क एव कौम की सलामती व खुशहाली की दुआएं की गई। बड़ी मस्जिद के इमाम व दारुल उलूम गौसिया मजीदिया के नाज़िमे हाफिज इरशाद अशरफ़ी ने बताया कि हुज़ूर मखदूम अशरफ सिमनानी रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने पर साल के हर रोज़ लंगर होता है और वहाँ लोग अपनी तमाम उम्मीदों को लेकर हाज़िर होते है और वहां का फैज़ान आज भी जारी है तमाम मर्ज़ के लोग वहां पर जो मुरादों को लेकर जाते है वो वहां से ठीक होकर अपनी खुशियों को बताते है।फ़ातिहा के कार्यक्रम में मुफ़्ती तारिक बरकाती, मौलाना रिज़वान शरीफी, मौलाना मोहसिन रज़ा, हाफिज दावर, हाफिज नौशाद, हाफिज रशीद, हाफिज अमानत अली, हाफिज रफ़ीक़, हाफिज नाज़िम उर्फ छोटे, हाफिज रहमत रज़ा, हाफिज शहनवाज़, हाफिज वसीम, मौलाना शोएब, हाजी मुजीब अल्लामा ने मुख्य रूप से शिरकत की।

सन्दिग्ध परिस्थितियों के चलते किसान ने लगायी फांसी, मौत
आटा(जालौन): गुरुवार की शाम को घर से खेत की रखवाली करने की बात कहकर निकले एक वृद्ध किसान फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आटा थाना क्षेत्र के ग्राम अटरिया में शुक्रवार को एक किसान वृद्ध ने फांसी लगाकर जान दे दी। अटरिया निवासी किसान सुखराम (63 वर्ष) पुत्र प्रभुदयाल रोज की तरह खाना खाकर गुरुवार की शाम को खेत पर रखवाली की बात कहकर निकला था। सुबह जब वह घर वापस नहीं लौटा तो उसका बेटा सुरेंद्र राजपूत ने उसकी खोजबीन करते हुए वह खेत पर पहुंच गया जहां उसने देखा कि उसके पिता का शव बबूल के पेड़ पर लटक रहा था। यह देख वह दंग रह गया और रोने पीटने लगा। थोड़ी देर बाद परिजन व ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। सुरेंद्र ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि सुखराम का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था और उनको पिछले एक सप्ताह से बुखार आ रहा था। फिलहाल पुलिस की शुरूआती जांच में मामला खुदकुशी का बताया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि सुखराम की पांच बेटियां हैं जिनकी शादी हो चुकी है व एक लडक़ा सुरेंद्र राजपूत है। अभी उसकी शादी नहीं हुई है जो कि गांव में मेहनत मजदूरी करता है। सुखराम के पास तीन बीघा जमीन है जिसमें तिलहन की फसल बोई थी जिसकी रखवाली के लिए वह रोज खेत पर जाता था।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126