खास खबरें कालपी…

गल्ला व्यापारियों ने 21 से सप्ताह भर के ल़िये की हड़ताल की घोषणा, ज्ञापन सौंपा
कालपी (जालौन): कृषि उत्पादन समिति की गल्ला मंडियों के परिसरों मे कारोबार करने पर व्यापारियों से ढाई प्रतिशत मंडी शुल्क वसूलने तथा बाहर व्यवसाय करने पर मंडी शुल्क मुक्त रहने की व्यवस्था सरकार के द्वारा लागू करने से नाराज होकर गल्ला व्यापारियों ने मंडी निरीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कालपी मंडी में 21 सितंबर से लेकर 26 सितंबर तक कारोबार बंद रखने की घोषणा की है। शनिवार को गल्ला व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिशु यादव, रामप्रकाश पुरवार, रूप सिंह मुखिया, राजेश पुरवार, इम्तियाज अहमद आदि ने मंडी समिति के परिसर में कृषि उत्पादन मंडी समिति कालपी के सभापति के नाम सम्बोधित ज्ञापन मंडी निरीक्षक अखिलेश कुमार को सौंपते हुए अवगत कराया है कि सरकार की गलत नीतियों के कारण गल्ला व्यापारी परेशान हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार की नीतियों के विरोध स्वरूप सप्ताह भर के लिए गल्ला मंडी में गल्ले का कारोबार बंद रहेगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में यह आंदोलन व्यापारियों के द्वारा चलता रहेगा।
68 लोगो की जांच में एक पुरुष निकला कोरोना संक्रमित
कालपी (जालौन): शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में 68 लोगो के रैपिड एंटीजन टेस्ट कराये गये जिनमे एक पुरुष नया कोरोना केस निकला है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुंदर सिंह ने बताया कि संक्रमित मरीज को इलाज कराने के लिए कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। शनिवार को हुई टेस्टिग टरनंनगंज निवासी के कोरोना पॉजिटिव मिलने से कॉन्टेक्ट के लोगो तथा साथियों को चिन्हित करके टेस्टिंग कराई जाने की कार्यवाही की जा रही है।
शिविर मे कर्मचारियों ने आयुष काढ़ा पिलाकर किया जागरूक
कालपी (जालौन):शनिवार को कालपी के राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय के कर्मचारियों के द्वारा शनिवार को कोतवाली के परिसर में शिविर का आयोजन किया गया।चिकिसक तथा कर्मचारियों ने आयुष काढा बनवाकर स्टाफ तथा फरियादियों तथा लोगो को पिलाया गया तथा कोरोना वायरस महामारी से बचने तथा सतर्कता बरतने के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी जयेंद्र कुमार क्षेत्राधिकारी आर०पी०सिंह भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
कोरोना महामारी के चलते स्थानीय राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय की प्रभारी डॉक्टर पूर्णिमा चटर्जी द्वारा भारत सरकार द्वारा प्रदत्त आयुष काढ़ा लोगो को उपलब्ध कराया जा रहा है। नगर के कई मुहल्लो में इसके पूर्व डॉ पूर्णिमा चटर्जी द्वारा शिविर लगाकर लोगो को काढ़ा पिलवाया जा चुका है। इसी क्रम में आज कालपी कोतवाली में डॉ पूर्णिमा चटर्जी द्वारा शिविर लगाया गया जिसमें उपजिलाधिकारी जयेंद्र कुमार,क्षेत्राधिकारी आर०पी०सिंह,कोतवाल शिवगोपाल सिंह ने पहुच कर काढ़ा पिया तथा कोतवाली के स्टाफ सहित तमाम आने जाने वाले लोगो को आयुष काढ़ा पिलाया गया।चिकिसक ने बताया कि आयुष काढ़ा का सेवन करने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
आवारा पशुओं ने आधा दर्जन राहगीरो पर हमला कर दिया घायल
एसडीएम ने नगरपालिका प्रशासन से कार्यवाही के दिये निर्देश
कालपी (जालौन): स्थानीय नगर में आवारा जानवर नागरिको के लिए मुसीबत बन रहे है। शनिवार को दो अलग अलग स्थानों में आवारा सांड तथा पागल कुत्ते ने राहगीरों को निशाना बनाकर हमला कर दिया। मामले को संज्ञान में लेकर उपजिलाधिकारी जयेंद्र कुमार ने नगर पालिका के सफाई निरीक्षक रामभुवन सिंह को समस्या का निदान करने के निर्देश दिए है। नगर के मोहल्ला तरीवुल्दा में आवारा सांड के द्वारा दो राहगीरों को सींग से हमला करके घायल करने की शिकायत एस०डी०एम के समक्ष आई। इसी प्रकार रावगंज निवासी विश्वजीत गुप्ता ने बताया कि हमारे मुहल्ले के रिया यादव,सत्यम गुप्ता तथा तीन अन्य लोगो को पागल कुत्ते ने निशाना बनाकर काट लिया है।
राज्य निगरानी समिति के सदस्य का औचक निरीक्षण, नगरपालिका में परखी व्यवस्था
कालपी (जालौन): प्रदेश राज्य निगरानी समिति के सदस्य भागूलाल ने शनिवार को कालपी नगर का औचक निरीक्षण किया तथा सफाई कर्मचारियों तथा कोरोना फाइटर को पर्याप्त सुविधाएं देने के लिए जिम्मदार अफसरों को आवश्यक निर्देश दिए। जनपद प्रवास के दौरान राज्य सरकार की निगरानी समिति के सदस्य दोपहर डेढ़ बजे नगर पालिका कालपी में पहुचे। पालिका के अधिशाषी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे तथा पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार तथा विभाग से रूबरू होकर शासन के द्वारा सफाई कर्मचारियों के हितों की योजनाओं के क्रिया वयन पर उन्होंने चर्चा की। इस महीने पालिका से बाहर किये गये कर्मचारियों के वारे में पूछताछ की अधिशाषी अधिकारी ने अवगत कराया कि वेतन एवं पेंशन की धनराशि तथा अन्य मुद्दों में शासन से कटौती की गई है। पहले जहाँ 60 लाख रुपये आवंटित होता था वही इस वार 39 लाख रुपये की घनराषि आवंटित हुई है। उन्होंने कहा कि धनराशि बढ़ने पर कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोतरी कर दी जाएगी। इस दौरान सफाई कर्मचारियों को कोरोना महामारी में किये गए उत्कर्ष कार्य की जानकारी ली। निगरानी समिति के सदस्य ने टरननगंज बाजार आदि इलाको में घूम घूम कर सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर जिम्मदारो को जरूरी निर्देश दिए।
6 माह बाद हुये थाना समाधान दिवस का हुआ आयोजन
दस मामले हुये प्रस्तुत, चार मामले निपटाये
कालपी (जालौन): कोरोना महामारी के कारढ पिछले 6 महीने से स्थगित चल रहे थाना समाधान दिवस की
शनिवार से फिर से प्रारम्भ है गया।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उपजिलाधिकारी जयेद्र कुमार (आईएएस) की अध्यक्षता में कालपी कोतवाली के परिसर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया इस दौरान दस मामले प्रस्तुत किए गये। जिनमें पालिका तथा पुलिस की टीम भेजकर चार प्रकरणों का निदान किया गया।
क्षेत्राधिकारी आर.पी.सिंह की मौजूदगी में सुवह 10 वजे से शुरू हुये समाधान दिवस मे उपजिलाधिकारी जयेन्द्र कुमार के समक्ष अपनी अपनी समस्याओं के वावत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये गये। नीरज पोरवाल पत्नी वीरेंद्र पोरवाल गणेशगंज के द्वारा भूमि पर कब्जे की शिकायत प्रस्तुत की गई।लक्ष्मण पुत्र चरन सिंह ग्राम दादूपुर ने बिपक्षी द्वारा कराये गये अवैध कब्जे को हटाने की मांग की गई। इसी प्रकार सुनीता पत्नी मोहर सिंह निवासी ग्राम उरकरा कला ने बिपक्षी के द्वारा कराये गये अवैध कब्जे को हटाने के लिये प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया।राम औतार सलारपुर ने वैवाहिक पुत्री को ससुरालवालों के द्वारा परेशान करने की शिकायत की।मुहल्ला रामचबूतरा निवासिनी शान्ति देवी की शिकायत को नगरपालिका तथा पुलिस की टीम को मौके मे भेजकर निस्तारण कर दिया गया।इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम यू.के.ओझा, दरोगा राम बिनोद, नगरपालिका के सफाई निरीक्षक राम भुवन सिंह, शिवकुमार दुवे, प्रमोद दुवे, हरेन्द्र सिंह, मुन्ना सिंह चौहान, विधासागर सहित लेखपाल एवं सरकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
दो पक्षों में हुआ विवाद
कालपी (जालौन): आटा थाना क्षेत्र ग्राम अकबरपुर इटौरा में लेंटर की बची गिट्टी हटाने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगों ने लाठी डंडे से दूसरे पक्ष के लोगों पर वार कर दिया जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि पहले पक्ष के एक युवक को मामूली चोट आई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126