राजू पाठक को ब्राह्मण महासभा का जिला प्रभारी बनाए जाने पर जताया हर्ष
कालपी(जालौन): अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र नाथ त्रिपाठी द्वारा कालपी नगर अध्यक्ष राजू पाठक को जिला प्रभारी बनाए जाने पर नगर के विप्र समाज के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है। रविवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) के अध्यक्ष राजेंद्र नाथ त्रिपाठी द्वारा महोबा दौरे के दौरान कालपी नगर अध्यक्ष राजू पाठक जिन्होंने सगठन को मजबूत करने के लिए अपने खून पसीने से सींचने का काम किया उन्हें जनपद जालौन का प्रभारी बनाए जाने पर विप्र समाज के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है। प्रमुख रूप से महासभा के संरक्षक मंडल सदस्यों में महामंडलेश्वर बड़ा स्थान महंत रामकरन दास महाराज, योगेंद्र नारायण शुक्ल वैद्य, हरिश्चंद्र दीक्षित बापू,अवधेश बाजपेई, बृजगोपाल द्विवेदी, रामकुमार तिवारी एड., आरएन शुक्ला, लल्लन पांडेय, अवधेश महाराज, राजेंद्र द्विवेदी, महामंत्री ज्ञानेंद्र मिश्रा,ओमप्रकाश शर्मा, मनोज चतुर्वेदी, आदर्श मिश्रा, अमित तिवारी, विवेक तिवारी, महासभा उपाध्यक्ष कल्लू शुक्ला, सज्जन महाराज, दीपू तिवारी, अरविंद शुक्ला, मनोज पांडेय, रविशंकर तिवारी एड., राकेश तिवारी, पंकज द्विवेदी, आशीष बाजपेई, सभासद दिलीप पाठक आदि ने हर्ष व्यक्त किया।

धरना प्रदर्शन कर दिया गया ज्ञापन
कालपी(जालौन): प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में समाजवादी पार्टी कालपी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय में जोरदार धरना प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी जयेंद्र कुमार को पुलिस उपाधीक्षक आरपी सिंह की मौजूदगी में सौंपा। वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह व चुर्खी थानाध्यक्ष मनोज मिश्रा सहित भारी संख्या में पुलिस बल मुस्तैद दिखा। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीराम पाल व संचालन शत्रुघन सिंह चौहान ने किया। प्रांतीय आह्वान पर समाजवादी पार्टी के दो सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ताओं ने अलग अलग जत्थों के साथ तहसील मुख्यालय पहुंचकर केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा प्रदेश स्तरीय दस सूत्रीय मांग पत्र व जनपद व नगर से जुड़ी समस्याओं को लेकर पंद्रह सूत्रीय मांग पत्र सौंपते हुए कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान प्रांतीय नेता प्रदीप दीक्षित, शिवबालक सिंह यादव, कमर अहमद पूर्व चेयरमैन, अजहर बेग,अजीत सिंह यादव, विजय सिंह कुशवाहा, मलखान सिंह यादव, थान सिंह यादव, कल्लू यादव, आशुतोष राणा आदि सपाई मौजूद थे।
तय गाइडलाइंस के मुताबिक ख़ानक़ाह मुहम्मदिया दरगाह खुली.

एक बार में 5-5 लोगों के अंदर जाने की है व्यवस्था
कालपी(जालौन): कोरोना महामारी की बजह से पिछले 6 माह से बन्द चल रही विख्यात दरगाह ख़ानक़ाह मुहम्मदिया को अनलॉक गाइडलाइंस के तहत नमाज के वक्त एक एक घंटे के खोलने की व्यवस्था की गई है। दरगाह प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष भदेखा, तौकीर रजा,कल्लू चाचा,वासिर खा आदि सदस्यों ने बताया कि दरगाह के प्रवेश द्वार पर प्रत्येक व्यक्ति की आधुनिक मशीन से थर्मल स्क्रीनिंग जांच की जाएगी तथा हाथों पैरों को साबुन से धोने के उपरांत ही इंट्री मिलेगी। एक वार में केवल 5-5 व्यक्तियों को दरगाह में प्रवेश मिलेगा। सभी लोगो को कोविड 19 की गाइडलाइंस का पालन करना होगा। कमेटी के निर्णय के मुताविक फजिर,जौहर,असिर, मगरिब तथा ईशा की अजान एवं नमाज के वक्त ही एक एक घंटे के लिए दरगाह एवं मस्जिद खुलेगी। सोमबार को कई अक़ीक़दमंदो तथा जापरीनो ने दरगाह में पहुँचकर फातिहा पढ़ कर मुल्क की तरक्की तथा खुशहाली के लिए दुआएं मांगी।

6 दिनों की हड़ताल से पहले दिन गल्ला मंडी में छाया सन्नाटा
कालपी (जालौन): मंडियों के अंदर गल्ले के कारोबार में ढाई प्रतिशत की दर से मंडी शुल्क लगाए जाने से नाराज व्यापारियों ने 6 दिनों की हड़ताल शुरू कर दी। सोमबार को मंडी में दुकानो में ताले लटके रहे तथा परिसर में सन्नाटा पसरा रहा। उल्लेखनीय हो कि कृषि उत्पादन मंडी समिति के अंदर गल्ले कारोबार में ढाई प्रतिशत शुल्क सरकार द्वारा लगाया गया है जबकि मंडी के वाहर व्यवसाय को मंडी शुल्क से मुक्त रखा गया है। गल्ला व्यापार मंडल अध्यक्ष शिशु यादव,रूप सिंह मुखिया,राजेश पुरवार,राम प्रकाश पुरवार, आदि ने कहा कि हड़ताल आगामी 26 सितम्बर तक चलेगी तथा दोहरी व्यवस्था के विरुद्ध आंदोलन बराबर चलता रहेगा। सुरक्षा के दृष्टिकोण से चौकी इंचार्ज सुनील सैनी तथा दरोगा सूर्यभान दुबे दलबल सहित तैयार रहे। दिलचस्व वात यह रही कि मंडी परिसर के वाहर दुकान लगाए खोची दुकानदार गाँव से आने वाले किसानों का गल्ला खरीदने में सक्रिय रहे।

उसरगांव – कालपी हाइवे में सड़क हादसा मे मोटर साइकिल सवार दो लोग घायल
कालपी(जालौन): बीती रात कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उसरगांव राजमार्ग अज्ञात वाहन से टक्कर लगने पर मोटरसाइकिल सवार दो युवक घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार नीरज सिंह पुत्र छेदा सिंह( 25) निवासी इन्दिरानगर कालपी व पुष्पेन्द्र महादेव उर्फ पप्पू पुत्र ओम प्रकाश (24) निवासी बिजलीघर रोड टरननगंज कालपी रविवार की शाम को कालपी की ओर अपाचे मोटरसाइकिल से आ रहे थे।इसी दौरान उसरगांव हाइवे सड़क में अज्ञात बेकाबू ट्रक द्वारा टक्कर मार दी।इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दोनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी में उपचार के लिये भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को कानपुर रिफर किया गया।

पुलिस ने फुटमार्च करके चैकिंग अभियान चलाया
कालपी (जालौन):स्थानीय कोतवाली पुलिस के जवानों ने फुटमार्च तथा चैकिंग अभियान चला कर जिम्मदारो से मुलाकात की।बीती देर शाम को क्षेत्राधिकारी आर.पी.सिंह, कोतवाली कालपी के प्रभारी निरीक्षक शिव गोपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस जवानों के द्वारा हरीगंज कालीदेवी मंदिर तिराहे,बड़ाबाजार, राजघाट आदि स्थानों की सड़कों मे पैदल भ्रमण किया।इस दौरानप्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह ने रुक रुक कर रास्ते में पड़ने वाले धर्म स्थलों के महंत एव जिम्मदारो से जानकारियां हासिल की।इसी प्रकार पुलिस की टीमों के द्वारा फुलपावर चोराहे, बाईपास हाइवे, टयनंनगंज सहित नगर की सड़कों मैं फुटमार्च किया तथा संदिग्ध अवस्था में घूमने वाले लोगों से पूछताछ की। ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज रविशंकर मिश्रा, महमूदपुरा चौकी इंचार्ज सुनील सैनी आदि जवानों ने हाइवे पर गुजरने वाले वाहनों की चैकिंग की।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126