खास खबरें कालपी…

अज्ञात वाहन की टक्कर से पैदल जा रही वृद्धा घायल
कालपी(जालौन): खेत से घर लौट रही एक वृद्ध महिला को इटौरा परासन मार्ग के कहटा गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने घायल को नजदीकी अस्पताल में इलाज कराया। आटा थाना क्षेत्र के ग्राम कहटा निवासी रानी देवी खेत से गांव वापस जा रही थी। वह सडक़ के किनारे चल रही थी जिनको एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गई।
बाइक में कार ने सामने से मारी टक्कर, चालक घायल
कालपी(जालौन):आटा थाना क्षेत्र के इटौरा परासन मार्ग पर मोटसाइकिल में सामने से टक्कर मार दी जिससे बाइक चला रहे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और पुलिस ने घायल को उरई अस्पताल भेजा जहां से उसको कानपुर रिफर कर दिया।मंगलवार की रात करीब नौ बजे सुनहटा गांव निवासी रविंद्र (25 वर्ष) पुत्र बालाप्रसाद किसी कार्य हेतु इटौरा गया हुआ था। घर लौटते समय जैसे ही वह दशहरी गांव के पास पहुंचा तभी सामने आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह सडक़ पर गिर पड़ा और खून से लतपथ हो गया। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने हादसा देख हडक़ंप मच गया। उन्होंने इसकी जानकारी इटौरा चौकी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवसर में पड़े युवक को एंबुलेंस से उरई अस्पताल भेजा जहां पर उसकी हालत को बिगड़ते देख डाक्टरों ने उसे कानपुर रिफर कर दिया। पुलिस टक्कर मारने वाली कार की तलाश कर रही है।
यातायात नियमों के उल्लंघन पर होगा आनलाइन चालान
कालपी(जालौन):अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस द्वारा आनलाइन चालान किया जाएगा। सभी उपनिरीक्षकों को अपनी चालान बुक जमा करने तथा अपनी अपनी आईडी सीओ सिटी के यहां से बनवाने के निर्देश दिए गए। उक्त जानकारी जनसंदेश टाइम्स से एक मुलाकात में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि वैसे तो आनलाइन चालान पिछले एक डेढ़ माह से कई उपनिरीक्षक कर रहे हैं लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर सभी उपनिरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वह आज ही सीओ सिटी के यहां जाकर अपनी आईडी बनवा लें तथा चालान बुक आफिस में जमा कर दें। उन्होंने बताया कि सिर्फ मास्क के छोडक़र सभी चालान आनलाइन होंगे। उन्होंने कहा कि इससे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को एक हजार रुपए का जुर्माना अदा करना पड़ेगा।
अवैध शराब सहित दो महिलाओं समेत चार पकड़े
कालपी(जालौन):कोतवाली पुलिस ने तीन अलग अलग स्थानों से अवैध देशी शराब की बिक्री करते दो महिलाओं व दो युवकों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह के दिशा निर्देशन में शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाए गए अभियान में पुलिस उपाधीक्षक राजीव प्रताप सिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह के निर्देश पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक दिनेश कुरील ने महिला कांस्टेबिल दिशा के साथ हीरापुर रोड पर बंद पड़ी चक्की के सामने से मनीषा पत्नी रिंकू व अंजली पुत्र रवि निवासी कबूतरा डेरा फातिमा माता स्कूल के पास कालपी को पांच पांच लीटर अवैध देशी कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। वहीं उपनिरीक्षक रामगंज चौकी इंचार्ज रामविनोद ने कांस्टेबिल घनश्याम मिश्रा के साथ तहसील तिराहे के पास स्थित चाय समोसा की दुकान के पास से लालता पुत्र नत्थूलाल निवासी तरीबुल्दा कालपी को पांच लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। वहीं उपनिरीक्षक अशोक कुमार ने कांस्टेबिल गोपाल के साथ कदौरा फाटक के पास से मुलायम पुत्र गंगाराम को पांच लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया।
अवैध शौचालय को राजस्व टीम ने गिराया
सार्वजनिक खलिहान की भूमि के अवैध कब्जेधारकों की शामत
कालपी(जालौन): सार्वजनिक खलिहानों तथा सरकारी जगहों में अवैध कब्जे धारकों पर प्रशासन तथा राजस्व विभाग की टीम ने कार्यवाही तेज कर दी है।खलिहान की जमीन में बनाये गये शौचालय को राजस्व बिभाग की टीम के द्वाराध्वस्त करा दिया गया है। चिन्हित कई लोगों को नोटिस थमा दिए गए है। तहसीलदार शशीविन्द द्विवेदी ने बताया कि तहसील क्षेत्र के हरचंदपुर गाँव मे खलिहान की जमीन में अवैध शौचालय के निर्माण की शिकायत पाई गई थी तथा जांच में अवैध शौचालय निर्माण की पुष्टि हुई थी। लेखपाल मंगलसिंह पाल के नेतृत्व में मौके पर पहुची राजस्व टीम ने अवैध शौचालय को ध्वस्त करा दिया। इसके अलावा खलिहान एवं सार्वजनिक जमीनों में अनाधिकृत तरीके से निर्मित कराये गये शौचालयों पर गंभीर रुख अपनाते हुए प्रशासन ने संबंधित लोगो को कार्यवाही करने के लिए नोटिस थमा दिए है। प्रशासन की इस कार्यवाही से अनाधिकृत तरीके से कब्जा करने वालो में खलवली मच गई है। तहसीलदार ने शादी शुरू कहा के सरकारी जमीनों में अवैध तरीके से कब्जा करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
कड़ी सुरक्षा के बीच बी एड की परीक्षा हुई शुरू
कालपी(जालौन): कालपी कॉलेज कालपी परीक्षा केंद्र में जनपद के आठ महाविद्यालयो के विद्यार्थियों की वी०एड०पार्ट 2 सेमेस्टर परीक्षाए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रारंभ हुई। पहले दिन 5 परीक्षार्थियों की अनुपस्थिति दर्ज की गई। कालपी कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षक सोम चौहान ने बताया की गफूर महाविद्यालय कदौरा,ज्ञान योग शिक्षा पीठ उरई, लक्ष्मी देवी राजेन्द्री देवी महाविद्यालय उसरगाव,लक्ष्मी चरण महाविद्यालय समेत 8 महाविद्यालयो के 255 परीक्षार्थियों की सेमेस्टर परीक्षाए 12 कक्षों में कराई गई। केंद्राध्यक्ष प्राचार्य डॉ सुधा गुप्ता की देखरेख में हुई परीक्षा में सभी सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में कई गई तथा सोशलडिस्टनसिंग का पालन किया गया। उन्होंने कहा कि नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षाएं संपन्न कराने के लिए केंद्र में पुख्ता व्यवस्था की गई है।
इमामो तथा धर्म गुरुओं ने एसडीएम तथा सीओ से की मुलाकात
कालपी(जालौन): बुधवार को मस्जिदों के इमामो तथा इस्लामिक धर्मगुरुओं ने उपजिलाधिकारी जयेंद्र कुमार तथा क्षेत्राधिकारी आर०पी०सिंह से अलग अलग मुलाकात की। अधिकारियो तथा इमामो के बीच कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बड़ी मस्जिद के पेश इमाम हाफिज इरशाद,तकिया मस्जिद दमदमा के इमाम हाजी मुजीव अल्लामा,मदरसा गौसिया मजीदिया के प्रिंसिपल मौलाना तारिक अहमद,राशिद सुनार आदि ने तहसील कार्यालय में पहुच कर उपजिलाधिकारी से रूबरू होकर अवगत कराया कि वीते 6 माह लॉकडाउन के दौरान लॉक डाउन व्यवस्था का मस्जिदों तथा धर्मस्थलों में पूर्णता पालन किया गया है। उन्होंने कहा कि कानपुर,लखनऊ,आदि स्थानों में मस्जिदों एवं धर्मस्थलों में कई सहूलियत मिलने लगी है। कालपी में भी नई व्यवस्था एवं गाइडलाइन को लागू कराया जाए। उपजिलाधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर से इस संबंध में विचार विमश करूंगा उन्होंने बताया कि पूरे जनपद के लिए गाइडलाइन लागू होगी। इसके लिए सभी लोगो से राय मसबरा लिया जाएगा। दोपहर को क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुँचकर इमामो ने सीओ आरपी सिंह से भेंट की। वीते सप्ताह के दौरान कालपी में सट्टा, जुआ तथा मादक पदार्थ से जुटे अपराधियों के खिलाफ की गई कार्यवाही पर खुशी जाहिर करते हुए पुलिस प्रशासन की सराहना की तथा कहा कि शांति एवं कानून व्यवस्था के लिए जनता हमेशा सहयोग करेगी।
किसानों ने धरना प्रदर्शन कर समस्याओं को लेकर भरी हुंकार
महेवा बिकास खंड कार्यालय में जुटे किसान
कालपी जालौन): वुधवार को बिभिन्न समस्याओं को लेकर महेवा ब्लॉक मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया।इस दौरान एडीओ हरेंद्र सिंह सेंगर को नौ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपकर किसानो की समस्याओं के निराकरण की मांग उठाई।
मिली जानकारी के अनुसार महेवा ब्लॉक मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष अजय पाल सिंह राजू मलथुआ एवं ब्लॉक अध्यक्ष चन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में किसानों की नौ सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया गया। तथा मांग की गई कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों में गौ आश्रम खाली पड़े है उनमें आवारा जानवर बन्द कराये जाए। ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में कीचड़ गंदगी के ढ़ेर लगे है सफाई कर्मी महीनों सफाई करने नही आते। सरकार का स्वच्छता अभियान केवल कागजो तक चल रहा है ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराई जाए रवि की फसल की सिंचाई को दृष्टिगत रखते हुए तेल,गूल, नाली आदि की पलेवा के पहले समय से मनरेगा के तहत सफाई कराई जाए। ग्रामीण क्षेत्रो में पेयजल समस्या आ रही है खराब रीबोर ठीक कराये जाए तथा कुओं में कीटनाशक दवाएं डलवाई जाए। क्षेत्र पंचायत तथा ग्राम पंचायतों से चकरोड तथा श्रमदान दुरुस्त कराये जाए। किसानो के खेतों की मेड बन्दी व लेबरिंग का कार्य कराया जाए। प्रवासी मजदूरों को चिन्हित कर मनरेगा के तहत काम दिया जाए। ब्लॉक के सभी ग्रामो के लोगो को शौचालय के निर्माण कराये जाए। उक्त नौ सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने महेवा ब्लॉक में धरना देकर ज्ञापन दिया तथा चेतावनी देते हुए कहा कि किसानो की इन मांगों को न माना गया तो किसान यूनियन अनिश्चित कालीन धरना करने को वाध्य होगी। इस अवसर पर सुरेश सिंह चौहान,सुरेंद्र सिंह भदौरिया,श्याम वावू पाल,डॉ सुरेश,राजेन्द्र पाल,सतेंद्र सिंह, गोपाल मलथुआ,मन्नू महेवा,सावित्री,अन्नपूर्णा, कुसमा आदि करीब दो दर्जन लोग शामिल रहे।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126