कोरोना से बचाव के प्रति खुद ब्लाक अधिकारी लापरवाह, बैठक में नहीं लगाते मास्क
कालपी (जालौन) विकास खंड कदौरा में कुछ अधिकारियों की वजह से पूरा महकमा बदनाम है। ग्राम स्तर में बैठक व निरीक्षण में उक्त अधिकारी कभी मास्क ही नहींलगाते जिससे ग्रामीण जनता में भी सवाल उठने लगे हैं कि कोरोना बचाव से जुड़े नियम कानून क्या सिर्फ जनता के लिए ही हैं। विकास खंड कदौरा में कुछ जिम्मेदार एेसे हैं जो शायद कोरोना बचाव के लिए बनाए गए नियम कानून को नहीं मानते। विकास खंड की ग्राम पंचायत नि:स्वापुर में कोटेदार चुनाव की खुली बैठक में सम्मलित सचिव  प्रभात कुमार व अन्य ब्लाक अधिकारी मोहित कुमार बिना मास्क बैठे रहे। इसके अलावा ग्राम पंचायत हरचंदपुर में बीडीओ अतिरंजन सिंह द्वारा आवास सत्यापन में सेक्टर प्रभारी के तौर पर पहुंचे अधिकारी मोहित कुमार व सचिव प्रभात कुमार बिना मास्क के ही गांव में भ्रमण करते रहे जिन्हें देख ग्रामीणों ने सवाल किया कि कोरोना बचाव के नियम क्या सिर्फ जनता के लिए बने हैं जो इन ब्लाक अधिकारियों पर लागू नहीं होते। गौर करने वाली बात है कि जब जिम्मेदार अधिकारी ही उक्त संक्रमण के प्रति लापरवाह हैं तो जनता में क्या संदेश जाएगा।

तालाबों को सुंदर स्वरूप बनाने के प्रशासन के प्रयास तेज
कालपी(जालौन):तहसील कालपी क्षेत्र के उपेक्षित पड़े तालाबो को सुंदरीकरण कराने के लिए स्थानीय प्रशासन तथा पंचायतों के द्वारा पहल शुरू करके कार्ययोजना तैयार की जा रही है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उप जिलाधिकारी जयेन्द्र कुमार (आईएएस) के मुताबिक जन सहयोग से प्रथम चरण में तालाब में कार्य शुरू कर दिया जाएगा। प्राप्त खबर के मुताबिक नगर कदौरा बाजार के समीप प्राचीन तालाब में गंदगी एवं जलकुम्मी का जमाबड़ा एकत्रित होने से सड़ांध उत्पन्न होती है। इसी प्रकार कालपी क्षेत्र कई सार्वजनिक तालाबो में गंदगी पसरी रहती है। उपजिलाधिकारी जयेंद्र कुमार ने बताया कि कदौरा तालाब को सुंदर स्वरूप देने के लिए चरणबद्ध ढंग से कार्य कराया जाएगा। प्रथम चरण में पंपिंग सैट के माध्यम से गंदा पानी निकालने का कार्य नगर पंचायत प्रशासन के माध्यम से कराया जाएगा। इसी प्रकार जलकुम्मी तथा गंदगी को हटाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुंदरीकरण के लिए श्रमदान का भी सहारा लिया जाएगा। उपजिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्रीय नागरिको तथा नगर पंचायत के अध्यक्ष,अधिशाषी अधिकारी सहित जिम्मदारो से इस मामले में चर्चा हो चुकी है। उन्होंने कहा कि साफ सफाई के बाद समीप की नहर से शुद्ध पानी से तालाब को भरवाया जाएगा। तालाब में फुब्बारा लगाने आदि कार्यों को कराकर सुंदरीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के तालाब को सुंदर स्वरूप बनाने के लिए जनसहयोग से कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक मास के तालाबों में अतिक्रमण की समस्या का भी निस्तारण किया जाएगा।

59 की जांच में मुहल्ला कागजीपुरा का एक व्यक्ति निकला संक्रमित
कालपी (जालौन): गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कालपी में 59 लोगो के रैपिड एंटीजन टेस्ट कराये गये जिनमे 23 वर्षीय मुहल्ला कागजीपुरा का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया हैं। चीफ फार्मासिस्ट पुष्पेंद्र सिंह तथा कोविड 19 प्रभारी लिपिक हरचरण कठेरिया ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति को होम आइसोलेट करके इलाज कराया जा रहा है। अब तक 3564 लोगो के रैपिड एंटीजन टेस्ट कराये गये है जिनमे 119 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले है।

विधिक साक्षरता शिविर मे कानून की जानकारी देकर किया जागरूक
कालपी (जालौन) कालपी तहसील क्षेत्र के ग्राम पिपरांया मे नायाव तहसीलदार आर.के.पाल की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न हुआ।शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को कानून तथा शासन की योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्राइमरी पाठशाला के परिसर मे आयोजित विधिक साक्षरता शिविर को सम्बोधित करते हुये नायाब तहसीलदार ने महिला अधिकारों तथा नारियों के लिये चलाई जा रही योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया।उन्होंने राष्ट्रीय पारिवारिक योजना, कृषक दुर्घटना बीमा योजना, प्रधानमंत्री सर्वहित बीमा योजना एवं राजस्व सम्बधी जानकारियां उपलब्ध कराईं गई।पैनल अधिवक्ता राजकुमारी निषाद ने दुर्घटना क्लेम सहित कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई है। उन्होंने वीमा क्लेम, एफआईआर को पुलिस मे दर्ज कराने आदि मामलों को बताते हुए जागरूक किया। शिक्षाविद, कानूनविद तथा पर्यावरणविद आदि ने शासन के द्वारा चलाई जा रही कल्याण कारी योजानाओ की जानकारी शिविर के माध्यम से जनता को उपलब्ध कराई गई। ग्राम प्रधान की मांग की है।प्रधान, लेखपाल योगेश कुमार ने ग्रामीणों से शासन की योजानाओ के प्रति जागरूक रहने का आव्हान किया।शिविर में ए.डो.ओ, सब इंस्पेक्टर अवधेश कुमार समेत विशेषज्ञ के तौर पर पधारे लोगों ने उपस्थित ग्रामीणों को शासन की योजनाओं से अवगत कराया गया। विधिक साक्षरता शिविर में भारी संख्या में ग्रामीण तथा महिलाएं उपस्थित रहे.

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126