उसरगांव हाइवे पर वाहनों की भिडंत हुई

9/10 सितम्बर की रात साईं मंदिर के समीप (सामने) बेकावू दो ट्रक टकराये

हाइवे पर खड़े दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों मे ट्राला ने मारी टक्कर

टक्कर लगने से दुर्घटना ग्रस्त ट्रक उछल कर पुलिस गाड़ी से टकराया

दुर्घटना में तीन लोगों के घायल होने की खबर

पुलिस ने क्रेनों से दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को हटा कर रास्ता साफ कराया

कालपी पुलिस ने 10 लीटर अबैध शराब के साथ एक युवक को तथा लडाई झगडे के आरोपी को गिरफ्तार कर दोनो को भेजा जेल

कालपी (जालौन): कोतवाली कालपी पुलिस ने एक व्यक्ति को 10 लीटर अबैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है ! वही नगर के मुहल्ला उदनपुरा निवासी एक युवक को लड़ाई झगड़ा करते हुए गिरफ्तार किया है ! पकडे गये दौनों को जेल भेजा है. जानकारी के अनुसार महमूदपुरा पुलिस चौकी इंचार्ज सुनील कुमार सैनी व हमराही गस्त पर थे ! उसी दौरान कोतवाली कालपी क्षेत्र के ग्राम निबाडी निवासी गंगा दीन पुत्र मैयादीन अहिरवार 10 लीटर अबैध कच्ची शराब बैंचने जारहा था जिसे दबोच लिया जिसके विरुद्ध 60 आवकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है ! वही कोतवाली के उपनिरीक्षक कमल किशोर ने नगर के मुहल्ला उदनपुरा में झगड़ा कर रहे रामपाल पुत्र किशुन प्रसाद को गिरफ्तार कर धारा 151, व 107\116 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पकडे गये दौनों लोगों को जेल भेजा है.

कांग्रेस पार्टी पंचायत चुनाव मे प्रत्याशी को कांग्रेस के सिम्बल पर चुनाव मैदान में उतारेगी -विनोद चतुर्वेदी

कालपी (जालौन): कांग्रेस पार्टी आगामी पंचायत चुनावों में जिला पंचायत अध्यक्ष से लेकर प्रधान पद के प्रत्याशी को इस बार कांग्रेस अपना चुनाव चिन्ह हांथ का पंजा देकर मैदान में उतारेगी। कांग्रेस पार्टी के पूर्व सदर विधायक व कांग्रेस के पंचायत चुनाव प्रभारी बिनोद चतुर्वेदी ने गुरुवार को कालपी मे आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा संगठन ने जिस आशा और विश्वास के साथ मुझे पंचायत चुनाव के लिए जो जिम्मेदारी दी है उस पर खरा उतरने का हर प्रयास किया जायेगा पंचायत चुनाव में प्रत्याशी के चयन की बात पर कहा संगठन के व्यक्ति को तरजीह दी जाएगी इसके अलावा बाहरी व्यक्ति को भी लडा़या जा सकता है यदि प्रत्याशी जिताऊ है। खास कर युवाओं को महत्व दिया जायेगा। महिलाओं के सवाल पर कहा कि हमारी पार्टी ने पंचायत एक्ट बनाया था उसी समय से महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया है ! इसके बाद भी जहां, जहां हमारी सरकारें है वहां तो पचास प्रतिशत तक महिलाओं को स्थान दिया गया है। पत्रकारों ने पूंछा कि कालपी में आपका फोकस अधिक लग रहा है क्या आगामी विधानसभा चुनाव कालपी से ही लड़ सकते हैं और यदि कांग्रेस पार्टी ने आपको प्रत्याशी नहीं बनाया तो अन्य दलों जैसे सपा बसपा से भी इस पर श्री चतुर्वेदी ने कहा मैं कांग्रेस का सिपाही हूं और अभी तक पांच बार कांग्रेस से ही चुनाव लड़ा है हारा भी जीता भी हां मेरे अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं से संबंध हैं पर इसका ये अर्थ न लगाएं कि कांग्रेस के अतरिक्त किसी और दल से चुनाव लड़ने की बात हो में पचीस वर्षों से संगठन में काम करता आ रहा हूं जनपद की सभी विधानसभाओं में लोगों की सेवा की है पिछली बार माधौगढ़ से चुनाव लड़ा था पर वहां की सेवा से मेवा नहीं मिली इसलिए इस बार कालपी को चुना है यदि हाईकमान आदेश देगा तो कालपी विधानसभा से चुनाव मैदान में आऊंगा अन्यथा जिसे भी मौका मिलेगा उसके साथ रहूंगा। उन्होंने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश मे भाजपा जिन मुद्दों वेरोजगारी दूर करने युवाओं को नौकरी देने के बादों पर भाजपा सत्ता में आयी उन बादों को पूरा नही किया आज बेरोजगार व युवक नौकरी के लिए सडकों पर घूम रहे है तथा अनेक संस्थानो को बैच दिया है तथा रेलवे को बैंचने की योजना चल रही है ! प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज चतुर्वेदी व ड़ा.आर.पी.दीक्षित, राजेश द्विवेदी एड.मोहन लाल श्रीबास एड.रंजीत यादव, मनोज जाटव एड.आदि कांग्रेस के लोग उपस्थित रहे तथा सभी ने विनोद चतुर्वेदी का माल्यापर्ण कर स्वागत किया.

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126