खास खबरें कोंच…

विशेष संवाददाता-पवन याज्ञिक + लाल सिंह यादव
पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी का पार्टी जनो ने किया स्वागत
पंचायती राज चुंसम्सव विनोद चतुर्वेदी को सात सदस्यीय टीम में शमिल
कोंच(जालौन): सोमबार को मियागंज स्थित कांग्रेस कार्यालय पर पार्टी के राष्ट्रीय नेता सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के निर्देश पर प्रदेश में होने वाले तिस्तरीय पंचायतो के चुनाव में पंचायत राज की सात सदस्यीय चयन समिति मे उरई के पूर्व विधायक कांगेस के उपाध्यक्ष विनोद चतुर्वेदी को सदस्य बनने पर कोंच में खुशी की लहर है सोमबार को नगर आगमन पर कांग्रेस जनो ने उनका गोले दागकर जोरदार स्वागत सम्मान किया इस स्वागत सम्मान समारोह में नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा डॉ सरिता आनन्द अग्रवाल पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर चौधरी कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता हाजी मुहम्मद अहमद अखिल वेद नगर पालिका परिषद के तेज तर्रार सभासद अनिल पटैरिया शकील मकरानी सुशील रजक मुहम्मद जाहिद प्रमोद शुक्ला हाजी सेठ नसरुल्ला लला प्रधव मिश्रा राघवेंद्र तिवारी आजाद उद्दीन श्री नारायण दीक्षित कैफ़ी सिद्दीकी रवि गौतम बिरगुबा अहमद खान कडू मामा अरविंद दीक्षित रज्जाक कुरेशी रज्जाक अंसारी लाल प्रताप सिंह आदि ने माल्यापर्ण कर स्वागत किया कार्यक्रम का सफल संचालन सभासद अनिल पटैरिया ने किया.
अगस्त क्रांति की समाजवादी दिशा पत्रको का हुआ जगह जगह पर बितरण
बेरोजगारी बढ़ने से नोजवानो का भविष्य अंधेरे में है-छोटू टाईगर
कोंच(जालौन) समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नबाब सिंह यादव के निर्देश पर सोमवार को समाजवादी पार्टी नगर अध्यक्ष छोटू टाईगर के नेतृत्व मे मोहल्ला जय प्रकाश नगर में समाजवादी दिशा बाईस में बाईसकिल पत्र का वितरण किया गया लोगो को यहपत्र देकर उत्तर प्रदेश में समाज वादी पार्टी की सरकार बनाने की अपील करते हुए अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया इस दौरान नगर अध्यक्ष छोटू टाइगर ने कहा कि बेरोजगारी बढ़ने से आज नोजवानो का भविष्य अंधेरे में है मोदी सरकार ने ताना शाही करके कई सरकारी प्रतिष्ठानों का निजीकरण कर दिया है सपा व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष और व्यापारियों के नेता मनोज इकडया ने कहा कि आज देश प्रदेश में व्यापार से जुड़े व्यापारियों का बड़े स्तर पर उत्पीड़न किया जा रहा है नगर महासचिव डा शिवम यादव ने कहा कि सरकार युवाओं की आवाज को कुचलने का काम कर रही है इस मौके पर सरनाम सिंह संजीव तिवारी एडवोकेट देवेन्द्र यादव बूथ अध्यक्ष वार्ड के सभासद रणजीत यादव दाऊ नगर उपाध्यक्ष विशाल गिरवा सिया बंटी रंजीत सिंह कुशवाहा इस्लाम बाबा सचिन यादव दाऊ सेक्टर प्रभारी नगर महासचिव डॉ शिवम यादव,सचिव मुन्ना कुरैशी मंत्री ब्रज लाल लखेरे दिवाकर सोनी सोबी मंसूरी कपिल राय जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति नरेंद्र अगवान श्यामू यादव जितेन्द्र राठौर नसीम मकरानी सलमान पठान आकाश विश्कर्मा आदि समाजवादी साथी मौजूद रहे.
प्रदेश में तीन स्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी सिम्बल से टिकट देंगी-विनोद चतुर्वेदी
कोंच(जालौन) सोमवार को मियागंज स्थित कांग्रेस पार्टी के कार्यालय आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस पार्टी हाईकमान के निर्देश पर पार्टी द्वारा पंचायत राज चयन समिति में सात सदस्यीय टीम में शामिल किये गये उरई सदर के पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश में तीन स्तरीय होने वाले चुनावों में पार्टी सिम्बल से दावेदारों को चुनाव में लडायेगी कमेटी जायेगी और यह तय करेगी कि कौन दावेदार पार्टी की जीत दिला सकता है उसी को टिकट देंगी बेसे अभी जिलापंचायत सदस्य और ब्लॉक प्रमुख को टिकट देगी यह कमेटी प्रदेश के सभी 18 मंडलो में जाकर दौरा कर अच्छे जिताऊ कंडिडेट्स का चयन कर टिकट देनेका कार्य करेगी यह पूछे जाने पर की क्या टिकट वितरण में कैसे चयन होगा तो उन्होंने कहा कि पार्टी में चयन के लिऐ निचले स्तर से जो कार्य कर्ताओ की मांग के अनुरूप ही जो रिपोर्ट जायेगी पार्टी चयन कर चुनाव के मैदान में लड़ने पर सहमति होगी उन्होंने कहा कि भ्रामक प्रचार के चलते जनता भ्रम में भाजपा की चाल में फस गई उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा सिद्धान्तों के साथ चली है और चल रही है उन्होने कहा कि प्रदेश में सरकार ने जो विशेष बल बनाया है अब सरकार लोगो की बोलती बंद कर देने का काम कर रही है यह सरकार तानाशाही के साथ कार्य कर रही है इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी श्याम सुंदर नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन डॉ सरिता आनन्द अग्रवाल हाजी मुहम्मद हाजी नसरुल्ला सेठ अखिल बेद सभासद अनिल पटैरिया मोहम्मद जाहिद शकील मकरानी सुशील रजक आजाद उद्दीन राघवेंद्र तिवारी कैफ़ी सिद्दीकी प्रभुदयाल गौतम प्रमोद शुक्ला लला प्रधव मिश्रा रवि गौतम बिरगुबा श्री नारायण दीक्षित अरविंद दीक्षित रज्जाक अंसारी डा अकील रज्जाक कुरेशी अहमद खान कडू मामा आदि कई पार्टी नेता मौजूद रहे.
एसडीएम ने गल्ला मंडी मे आयोजित होने वाले तहसील दिबस की जगह का निरीक्षण किया
मंडी कर्मियों को साफ सफाई और व्यवस्था चाक चोबन्ध के निर्देश दिये
कोंच(जालौन) उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर जनता की समस्याओ के निस्तारण के लिये सरल मंच तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कराये जाने को लेकर सोमबार को एसडीएम अशोक कुमार वर्मा ने गल्लामंडी स्थित परिसर(नीलामी चबूतरा) का निरीक्षण किया और इस दौरान मंडी निरीक्षक रवि कुमार सिंह ओर कर्मचारी अशोक सिंह कुशवाहा को निर्देशित किया कि मंगलवार को आयोजित होने वाले तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाना है इस लिये यहाँ की साफ सफाई के साथ सारी व्यवस्थाये पूर्ण और चाक चोबन्ध किया जाये उन्होंने कहा कि शासन की आदेश पर अब जनता की समस्या ओं के हल करने के लिये यह आयोजन किया जा रहा है और यह आयोजन पूरी तरह से सोशल डिस्टेसिंग के पालन के साथ शुरू किया जायेगा उन्होंने कहा कि सभी को मास्क पहनकर आना होगा ओर दिये गये गाइड लाइन का पालन करना होगा बतादे की यह आयोजन कोरोना महामारी को लेकर 22 मार्च के बाद से सरकार की तरफ से बन्द है और ऐसे आयोजनों पर सरकार ने रोक लगा रखी थी करीबन छह माह के बाद यह तहसील समाधान दिवस का आयोजन हो रहा है.
सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कोंच एट शटल को चालू किये जाने की मांग उठाई
कोंच(जालौन): कोंच क्षेत्र के नागरिकों को हो रही असुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जालौन गरौठा भोगनीपुर लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय भारतीय जनता पार्टी के सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा ने सोमबार को लोकसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान में शून्यकाल के समय बन्द पड़ी कोंच एट शटल ट्रेन को को पुनः संचालित किए जाने की प्रभावी मांग उठाई है और कोंच रेल स्टेशन पर स्थापित आरक्षण केंद्र को भी पुनः संचालित किये जाने की पुरजोर मांग उठाई है भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया ने बताया है कि मेरे संज्ञान में आने के बाद सांसद भानुप्रताप सिंह बर्मा को इस जनहित की समस्या से अवगत कराया गया और उन्होंने संसद सत्र के समय यह सदन में मांग उठाई है जिससे अब यह बन्द पड़ी कोंच एट शटल के शुरू होने की आशा जगी है और सांसद जी ने यह एक अच्छी कार्य कोंच की जनता पर किया है इस निर्णय पर नगर की जनता खुश नजर आ रही है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करती है और विकास पर कार्य करती है.
महिला को पीटने पर चार लोगों पर मुकदमा दर्ज
कोंच(जालौन): महिला के साथ मारपीट करने पर पुलिस ने 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।सोमवार को कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए क्षेत्र के ग्राम बसोब निवासी सत्यप्रकाश पुत्र कल्याण ने बताया कि गांव के ही विक्रम सिंह पुत्र बृजलाल ने अपनी पत्नी सुलेखा सहित रामबिहारी पुत्र चेतराम व रामबिहारी की पत्नी कल्पना के साथ मिलकर उसकी पत्नी को गालियाँ दीं और विरोध करने पर मारपीट की। उक्त घटना को लेकर पुलिस ने उपरोक्त लोगों के खिलाफ दफा 323, 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 88879631