विशेष संवाददाता-पवन याज्ञिक + लाल सिंह यादव

काफी समय से बंद चल रहे तहसील समा धान दिवस का मंडी में हुआ आयोजन

एस डी एम की अध्यक्षता मे सुनी गई शिकायते
कोंच(जालौन): शासन के निर्देश पर मंगलवार को गल्ला मंडी स्थित नीलामी चबूतरे पर एसडीएम अशोक कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया इस सम्पूर्ण समाधान दिवस पर करीबन 67 शिकायते विभिन्न विभागों से सम्बंधित रही लेकिन सबसे ज्यादा शिकायते राजस्व विभाग से जुड़ी आई इस दौरान एसडीएम अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि जो भी शिकायते दर्ज की गई उनका अधिकारी गुणबत्ता पूर्ण ढंग से पूरी ईमानदारी के साथ निस्तारण करे इस मौके पर सीओ राहुल पांडेय तहसीलदार राजेश कुमार विश्वकर्मा नायब तहसीलदार संजय कुमार नगर पालिका परिषद के ईओ बीपी यादव बी डी ओ कोंच शुभम वर्णवाल सीडीपीओ वंदना वर्मा एआरओ मनोज कुमार तिवारी एसडीओ विधुत गौरब कुमार मंडी सचिब मलखान सिंह जेई प्रशान्त कुमार कोतवाली कोंच से दरोगा रमेश चन्द्र तिवारी नदीगांव थाने से दरोगा जितेंद्र कुमार कैलिया थाने से दरोगा राजेन्द्र कुमार कोटरा थाने से दरोगा राजेश कुमार सिंह सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे.

पूर्व चेयरमेन ने नगर में हो रहे अवैध मिट्टी खनन होने की शिकायत की
कोंच(जालौन): भारतीय जनता पार्टी के नेता और नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन राकेश वर्मा ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर एसडीएम अशोक कुमार वर्मा को एक शिकायती पत्र देकर अवगत कराया है कि नगर में बड़े पैमाने पर पंचानन चौराहे से लेकर मार्कण्डेश्वर तिराहा तक मिट्टी खनन का कार्य हो रहा है यह मिट्टी खनन का अवैध काम कभी भी किसी भी समय देखा जा सकता है बड़ी संख्या में मिट्टी से लदे ट्रेक्टर ट्रालियों से मिट्टी ले जारहे है और यह मिट्टी ऊंचे भाव मे बेची जा रही है उन्होंने कहा कि यह मिट्टी का खनन रात के समय अधिकतर किया जाता है इस अवैध कार्य को संज्ञान में लेकर कड़ी कार्यवाही की अपेक्षा की है ।

एसडीएम साहब कोतवाली पुलिस ऑटो वालो का शोषण कर रही है
यूनियन के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने एस डी एम को पत्र दिया
कोंच(जालौन): काफी समय बाद शुरू हुये तहसील समाधान दिवस पर काफी भीड़ उमड़ आई शहीद वीर अब्दुल हमीद टेम्पो टेक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष मुहम्मद सददाम हुसेन ने अपने यूनियन के लोगो के संग गल्ला मंडी में आयोजित समाधान दिवस पर एसडीएम अशोक कुमार वर्मा को एक शिकायती पत्र देकर कहा कि यह टेम्पो टेक्सी वालो पर दिनभर नजर रखता है यदि कोई भी सदस्य किसी भी प्रकार की कोई गलती करता है तो उसे सुधार के लिये कहा जाता है लेकिन घटना दिनांक 14 सितम्बर की है नगर के मार्कण्डेश्वर तिराहा पर कुछ खाली ऑटो टेम्पो को रोककर कोतवाली के कुछ सिपाहियों स्टाफ द्वारा ऑटो चालको की मार पीट कर उत्पीड़न करके उन ऑटो गाड़ियों के चालान कर दिये जाते है उन्होंने कहा कि पुलिस की यह कार्यवाही अनुचित है लेकिन कोंच पुलिस अनावश्यक रूप से अभद्रता पूर्ण व्यवहार करती है धनापूर्ती न होने पर सवारियों के सामने जलील करते है तथा मारपीट एव गाली गलौच आये दिन करते है सद्दाम हुसेन ने कहा कि सिपाही अनैतिक रूप से कागजात चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करते है इसका इन्हें कोई सवैधानिक अधिकार नही है उन्होंने एसडीएम से अनुरोध किया है कि कोतवाली के सिपाहियों द्वारा हो रहे ऑटो चालकों के साथ उत्पीड़न ओर अभद्र व्यवहार को रोका जाये. 

मंडी सभापति ने दो लोगो को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहाय ता की चेक बांटी
कोंच(जालौन): मंगलवार को गल्ला मंडी के नीलामी चबूतरे पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर मंडी के सभापति और एस डी एम अशोक कुमार वर्मा ने बीते 5 नवम्बर 2019 को खेत मे पानी लगाते समय सर्प के काटने से ग्राम चमड़ा ठाकुर के किसान साहब सिंह पुत्र रामसहाय मौत हो गई थी और दिनांक 3 नवम्बर 2019 को रसीद पुत्र कल्लू मुहल्ला मालवीय नगर कोंच को बैंगन के खेत मे पानी लगाते समय सांप ने काट लिया था जिसकी मौत हो गई थी दोनो ही लोग किसान थे मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत मंगलवार को एसडीएम/मंडी सभापति अशोक कुमार वर्मा ने दोनों म्रत किसानों के परिजनों को सम्मान बुलाकर उन्हें ढेड़ ढेड़ लाख रुपये की चेके प्रदान की और जिनमे डेढ़ डेढ़ लाख की एफडी साथ मे भी दी गई इस चेक मिलने और मृतक किसान परिवारों के लोगो मे थोड़ी बहुत खुशी की झलक जरूर देखने की मिली है एसडीएम ने कहा कि शासन किसानों के लिये यह योजना चला रहा है जिसमे सभी को लाभ दिया जा रहा है इस अवसर ओर मंडी के सचिब मलखान सिंह कर्मचारी रबि कुमार अजीम सुरेश हरिशकर और अशोक कुशवाहा मौजूद रहे।

पीएम मोदी के जन्मदिन पर पुस्तके और चश्मे बांटे गये
पिछड़ावर्ग मोर्चा के द्वारा हुआ यह कार्यक्रम
कोंच(जालौन):मंगल वार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वे जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह सेंगर बना जी के मुख्य अतिथि में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में अध्यक्ष ता पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष महेन्द्र सोनी लला ने की इस कार्यक्रम में जरूरत मन्द लोगो को पुस्तके और चश्में वितरण किये गये कार्यक्रम के जिला प्रभारी हरि किशोर गुप्ता रिप्पु भैया जिला कोषा ध्यक्ष भाजपा जिला महा मंत्री विवेक कुशवाहा भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मनोज राजपूत जिला उपाध्यक्ष रामअनुग्रह सिंह राजावत विरेंद्र निरंजन किशोरी लाल राजपूत देवेंद्र यादव जिला मंत्री अमित निरंजन ज्योति सिंह ज अंजू अग्रवाल युवा मोर्चा अग्निवेश चतुर्वेदी नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया विधायक माधौगढ़ पुत्र आशू निरंजन क्षेत्रीय मंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा राजेश्वरी यादव जिला कार्यकारिणी सदस्य सोनू चौहान जिला संयोजक युवा मोर्चा लकी त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा आदर्श सोनकिया नगर महामंत्री द्वय ओपी कुशबाहा व आशुतोष मिश्रा नामित सभासद प्रदीप गुप्ता नरेश वर्मा श्रीमति कृष्णा झा नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा सभासद रविकान्त कुशवाहा नगर उपाध्यक्ष भाजपा अनिल अग्रवाल नगर मंत्री मनीष नगरिया मीडिया प्रभारी ऋतुराज प्रजापति पिछड़ा वर्ग मोर्चा मण्डल अध्यक्ष कोंच ग्रामीण मोहित सोनी डकोर मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र राजपूत बंगरा मंडल अध्यक्ष मान सिंह कुशवाहा नदींगाव मण्डल अध्यक्ष संतोष सोनी जालौन मण्डल अध्यक्ष विवेक कुशबाहा नगर महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा अजय कुश बाहा नगर उपाध्यक्ष अजय बाथम महेश चंद्र सोनी नगर मंत्री डालचंद रायकवार आदि पार्टी के जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत जिला महामंत्री बादाम सिंह कुशवाहा ने किया एवं कार्यक्रम का संचालन साथी जिला महामंत्री शिव कुमार राजपूत मुन्ना मुहाना ने किया.

प्रताप नगर में समाज वादियों ने पत्रक बांटे
हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है-छोटू टाइगर
कोंच(जालौन): समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नबाब सिंह यादव के निर्देश पर मंगलवार को समाजवादी पार्टी नगर अध्यक्ष छोटू टाईगर के नेतृत्व मे नगर के मुहल्ला प्रताप नगर में समाजवादी दिशा बाईस में बाईसकिल पत्र का वितरण किया गया लोगो को यहपत्र देकर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने की अपील करते हुए अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया इस मौके पर सपा व्यापार सभा जिलाध्यक्ष मनोज इकडया सरनाम सिंह सेक्टर पर्यवेक्षक,पूर्व देवेन्द्र यादव नगर उपाध्यक्ष रंजीत सिंह कुशवाहा नगर महा सचिव डॉ शिवम यादव विशाल गुप्ता छोटू बेहरे बूथ अध्यक्ष सोबी मंसूरी सचिव ब्रजलाल लखेरे बूथ अध्यक्ष श्यामू यादव कपिल राय नरेंद्र अगवान रवि यादव अनिरुद्ध द्विवेदी बॉबी वर्मा मीडिया प्रभारी जितेन्द्र राठौर इमरान ख़लीफ़ा नसीम मकरानी आदि समाजवादी साथी मौजूद रहे.

हिंदी दिवस पर हुयी काव्य गोष्ठी

म.प्र.तुलसी साहित्य अकादमी के बेनर तले हुआ कार्यक्रम
कोंच(जालौन):हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में म.प्र. तुलसी साहित्य अकादमी के बेनर तले एक कार्यक्रम सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडी परिसर में सम्पन्न हुआ जिसमें हिंदी दिवस पर साहित्य के साथ काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें जालौन के नामचीन कवियों ने काव्य पाठ किया कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में डॉ हरिमोहन गुप्त मुख्य अतिथि के रूप में मूल चन्द्र पांचाल विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका के नामित सभासद और विद्यालय के प्रबन्धक शम्भूदयाल स्वर्णकार उपस्थित रहे.सर्वप्रथम माँ सरस्वती का पूजन किया गया इसके बाद सरस्वती बन्दना कवि राजेन्द्र सिंह ‘रसिक’ ने पढ़ी औऱ साथ ही कवि श्याम बहादुर श्याम उरई रामकृपाल जालौन नरेंद्र मोहन मित्र के साथ अन्य कवियों ने अपनी अपनी रचनाये पढ़ी और हिंदी दिवस पर विचार व्यक्त किये म.प्र. तुलसी साहित्य अकादमी से मनोनीत पदाधिकारियों की शपथग्रहण हुई जिसमे अध्यक्ष डॉ हरिमोहन गुप्त उपाध्यक्ष श्याम बहादुर श्याम उरई, रामकृपाल कृपालु जालौन नरेंद्र मोहन ‘मित्र’ रसूल अहमद ‘सागर’ रामपुरा, सचिव संजीव सोनी ‘सरस’ राजेन्द्र सिंह ‘रसिक’ सह सचिव इंद्रपाल सिंह ‘अभय’ प्रचार सचिव अजय रामपुरा कोषाध्यक्ष डॉ एल आर श्रीवास्तव पुष्पेंद्र ‘पुष्प’ उरई, सदस्य हरिओम प्रभो हर्ष दांतरे आदि ने शपथ ली सफल संचालन इंद्रपाल सिंह ‘अभय’ ने किया इस अबसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या माधुरी पहारिया प्रवक्ता नीरज दुबे पंकज बाजपेयी अधिवक्ता विवेक तिवारी शैलेंद्र यादव आनंद भारजद्वाज आदि मौजूद रहे.

बरहल में एक महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
कोंच( जालौन): कोंच सर्किल के कैलिया थाना क्षेत्र ग्राम बरहल में एक महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली है मिली जान कारी में ग्राम बरहल में 30 बर्षीय अर्चना पत्नी करन सिंह दोहरे ने बीती अज्ञात कारणों के चलते घर के कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है घटना की सूचना कैलिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार व उपनिरीक्षक शिवकरन वर्मा ने घटना स्थल पर पहुँच कर शव को कब्जे लेकर पंचनामा भर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया मृतिका का मायका नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम ईशली में है मृतिका के एक पुत्री व एक पुत्र है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

पुलिस ने एक दर्जन से अधिक जुआरियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा
कोंच(जालौन): सर्किल के एट थाना पुलिस ने खेत पर झुंड बनाकर जुआ खेल रहे जुआरियों की घेराबंदी कर एक दर्जन से अधिक जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो जुआरी भागने में सफल हो गए जिनकी तलाश की जा रही है एट थाना क्षेत्र के ग्राम पिंडारी में डाइट सेंटर के पीछे बने बगीचे में झुंड बनाकर जुआ खेल रहे कृष्णकांत राजपूत, कोमल सिंह, अरुण कुमार, अनुज कुमार, संतोष कुमार, गजेंद्र, अशोक कुमार, अनिल कुमार अशोक कुमार, अखिलेश कुमार आलोक सक्सेना आलोक राजपूत राम किशोर राजपूत प्रशांत पटेल मंगली रूपकिशोर राजपूत निवासीगण पिंडारी थाना एट को घेरा बंदी करके गिरफ्तार किया वहीं दो जुआरी भागने में सफल हुए जिनकी पुलिस तलाश कर रही हैपकड़े गए जुआरियों की जामा तलाशी व मालफड़ से पच्चीस हजार आठ सौ रुपए व ताश की गड्डी बरामद की गई एट थानाध्यक्ष कमलेश कुमार प्रजापति ने बताया है कि काफी दिनों से ग्राम पिंडारी में जुआ खेलने की शिकायतें मिल रही थी जिस पर एट थाना के पिरौना चौकी प्रभारी शीलवंत सिंह दरोगा सर्वेश कुमार हमराही अनुज यादव भानु यादव भारी फोर्स के साथ घेरा बंदी करके जुआरियों को गिरफ्तार किया उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हो रहे चोरी छिपे जआ की धरपकड़ जारी रहेगी किसी भी सूरत में जुआ के फड़ नहीं लगने दिए जायेंगे.

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126