खास खबरें कोंच…

विशेष संवाददाता पवन याज्ञिक लाल सिंह यादव
पीएम के 70 वें जन्मदिन पर आयोजित सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत भाजपा जिलाध्यक्ष ने बांटे चश्मे
कोंच(जालौन): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70 वें जन्मदिवस पर पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत मारकंडेश्वर तिराहे पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के तत्वावधान में भाजपा जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह बनाजी ने 70 जरूरतमंदों को निःशुल्क चश्मे वितरित किये।पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष बनाजी का माल्यार्पण कर स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट किया।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात नेत्र चिकित्सक ने सभी 70 जरूरतमंदों की आंखों का परीक्षण किया।कार्यक्रम का संचालन मोर्चा के महामंत्री शिव कुमार राजपूत ने किया।इस अवसर पर कार्यक्रम के जिला प्रभारी हरिकिशोर गुप्ता,विवेक कुशवाहा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मनोज राजपूत, जिला उपाध्यक्ष रामअनुग्रह सिंह राजावत,वीरेंद्र निरंजन ,महेन्द्र सोनी किशोरीलाल राजपूत,देवेंद्र यादव,अमित निरंजन, ज्योति सिंह, अंजू अग्रवाल, अग्निवेश चतुर्वेदी,नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, राजेश्वरी यादव, सोनू चौहान, लकी त्रिपाठी, आदर्श सौनकिया,ओपी कुशबाहा, आशुतोष मिश्रा,प्रदीप गुप्ता,नरेश वर्मा, कृष्णा झा, सुनील कान्त तिवारी, नरेंद्र विश्वकर्मा, रविकान्त कुशवाहा, मनीष नगरिया, ऋतुराज प्रजापति, मोहित सोनी, शैलेंद्र राजपूत, मान सिंह कुशवाहा, संतोष सोनी, विवेक कुशबाहा, अजय कुशबाहा,अजय बाथम,महेश चंद्र सोनी, डालचंद रायकवार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भाई भाई में विवाद होने पर पुलिस ने दोनों का किया चालान
कोंच(जालौन): सर्किल के नदीगांव पुलिस ने ग्राम भकरोल के दो सगे भाइयों में जमीन के बंटवारे का विवाद कई समय से चल रहा था लेकिन विवाद बराबर होता रहा और यह विवाद लड़ाई झगड़े के बाद मार पीट में तब्दील हो गया और रोज लड़ाई झगड़े होने लगे बुघवार को फिर यह दोनों लोग लड़ मरे और मोके पर दोनों भाइयों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया थाना नदीगां पुलिस ने रामकुमार पुत्र वालादीन उम्र 46 वर्ष और राजकुमार पुत्र वालादीन उम्र करीब ३५ वर्ष निवासी ग्राम भकरोल थाना नदीगांव को शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में धारा 151 में चालान कर दिया है.
एक व्यक्ति के पास से 15 लीटर कच्ची शराब बरामद
कोंच(जालौन) कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इमरान खान के निर्देश पर सुरई चौकी के प्रभारी मदनपाल ने बुधवार को घुसिया रोड स्थित नहर पुलिया के पास से पवन शर्मा पुत्र स्व-अम्बिका प्रसाद निबासी ग्राम चांदनी के कब्जे से 15 लीटर कच्ची शराब उस समय बरामद की जव वह कई जा रहे थे पुलिस ने इस पर दफा 60 आबकारी अधिनियम में उसका चालान कर दिया है.
सागर चौकी के प्रभारी संजीव कटियार ने 15 लीटर कच्ची शराब पकड़ी
कोंच(जालौन) कोंच कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इमरान खान के निर्देश पर सागर चौकी के इंचार्ज संजीव कुमार कटियार ने बुधबार को नगर के एट तिराहे से एक व्यक्ति को उस समय पकड़ लिया जब वह पुलिस को देख कर भागने लगा तभी उसे पकड़ लिया पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम जसवंत पुत्र गयाप्रसाद निवासी ग्राम चांदनी बताया है और उसके कब्जे से 15 लीटर कच्ची शराब भी मिली है पुलिस ने उसका दफा 60 एक्साइज एक्ट मे चालान कर दिया है
धारा 323 354 504 और 506 में लिखा मुकदमा
कोंच(जालौन) कोतवाली में तहरीर देती हुई श्रद्धा बुधौलिया पुत्री बलिकदास निवासी मुहल्ला नया पटेल नगर कस्बा कोंच ने तहरीर देते हुये बताया है कि दिनांक 10 सितम्बर को दोपहर 1बजकर 30 मिनट पर मनीष मिश्रा पुत्र राम शंकर निवासी मुहल्ला नया पटेल नगर मेरे घर मे घुस आये और अश्लील हरकतें करते रहे माँ और मेरे द्वारा बीच बचाव करने पर मुझे ओर मेरी मां को मारा पीटा और जानसे मारने की धमकी देते हुए भाग गये इस पर कोटवाली पुलिस ने मुकदमा धारा 323 354 504 और 506 में दर्ज कर लिया है.
खराब ट्रांसफार्मर की जगह नया ट्रान्सफार्मर लगवा जाये
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर एसडीएम को दिया पत्र
कोंच(जालौन) ग्राम विरासनी के निबासी बुधलाल सीताराम सोनू राजा धनुवंशी चन्द्रभान कुरे अशर्फीलाल फेरन सिंह शत्रुघ्न और राजेंद्र प्रसाद आदि ने एसडीएम अशोक कुमार वर्मा को सम्पूर्ण समाधान दिवस पर पत्र देते हुये बताया है कि मेरे गांव विरासनी में अंबेडकर पार्क में बिजली का ट्रान्सफार्मर करीबन दो वर्षों से खराब पड़ा है जिससे वहां पर निवास कर रहे लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है गाँव वालो ने बताया है कि इस सम्बंध में हम लोगो ने मौखिक रूप से इसको लेकर शिकायत उपखण्ड अधिकारी से की परन्तु आज दिन तक खराब पड़ा ट्रान्सफार्मर सुधारा नही जा सकता है और नही उसे बदला गया जिससे इस भीषण गर्मी में लोग काफी दिक्कतों का सामना कर रहे है उन्होंने एसडीएम से गुहार लगाई है कि जल्द ट्रांसफार्मर को ठीक किया जाये या फिर नया ट्रान्सफार्मर लगाया जाये.
पुलिस को दिया शिकायती पत्र
कोंच(जालौन) कोतवाली मे अजीम पुत्र हनीफ निबासी मुहल्ला प्रताप नगर ने शिकायती पत्र देकर बताया है कि वह सब्जी मंडी में सब्जी की दुकानदारी करता है घटना दिनांक 14/9/20 को शाम सात बजे की है प्रार्थी दुकान बंद करके अपने घर वापस जा रहा था तभी रेल्बे स्टेशन के पास पहले से घात लगाये कल्लू उर्फ मुस्तफा पुत्र डबल असरफ पुत्र बनती अज्जू पुत्र मजहर ब हसीन पुत्र बकील ओर चाँद बाबू पुत्र डबल निवासीगण मुहल्ला लाजपत नगर कटरा कोंच अपने पांच छह अज्ञात साथियो के साथ आ गये ओर प्रार्थी को रोक लिया व माँ बहिन की बुरी बुरी गालिया देने लगे ज्यादा दुकान पर तरक्की कर रहा है मुझे व मेरे साथियो को दारू पीने पार्टी करने के लिये पैसा दो तो प्रार्थी ने कहा कि मेरा रास्ता छोड़ दो मुझे घर जाने दो मेरे पास पैसे नही है तो उक्त लोगो ने प्रार्थी के हाथ से बेग छीन लिया जिसमे प्रार्थी के दुकान के पर्चे व दुकान के 15300 रुपये नकद रखे थे जिसे उक्त लोग छिनने लगे तो प्रार्थी ने इसका विरोध किया तो उक्त लोगो ने एक रॉय होकर प्रार्थी को बुरी बुरी तरह लात घुसो से मारा पीटा व प्रार्थी का बैग छीनकर उसमे रखे पर्चे फाड् दिए व पैसे लेकर भाग गये और जाते भक्त ऐलानिया धमकी दे रहे है कि साले थाने मे रिपोर्ट करने गये तो जान से मार देंगे उक्त घटना मुन्ना पुत्र नूर मोहम्मद निवासी मुहल्ला मिया गंज ब जखरू पुत्र डरु निवासी मुहल्ला प्रताप नगर व तमाम लोगो ने देखी हैं पीड़ित ने बताया कि कल्लू उर्फ मुस्तफा पर पहले से कई मुकदमे दर्ज है व वह एक हिस्ट्रीशीटर है उसने रिपोट दर्ज की मांग की.
भाजपा नेता राकेश वर्मा ने एसडीएम से ट्री गार्ड चोरी होने की शिकायत की
कोंच(जालौन) भारतीय जनता पार्टी के नेता और नगर पालिका परिषद के चेयरमेन राकेश वर्मा ने एसडीएम अशोक कुमार वर्मा को समाधान दिवस पर एक शिकायती पत्र देकर अवगत कराया है कि शासन की मंशा के अनुरूप पर्यावरण सुरक्षित करने के लिए अपने निजी खर्चे से लगभग तीन वर्षों से वृक्षारोपण कर रहे है जिसे काली मंदिर धनुताल के पीछे नहर है यहाँ पर कईं लगाये गये पेड़ आज भी लगे है पेड़ो की सुरक्षा रहे इसके लिये ट्री गार्ड लोहे के लगे थे जिनमें चालीस ट्री गार्ड अराजक तत्वों ने उखाड़ दिये जिसकी सूचना पुलिस को समय पर कर दी थी उन्होंने उचित कार्यवाही की मांग की है.
किसान यूनियन ने एसडीएम को पत्र दिया
कोंच(जालौन) सम्पूर्ण समाधान दिवस पर एसडीएम अशोक कुमार वर्मा को पत्र देते हुये भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चतुर सिंह पटेल ने बताया है कि तहसील कोंच में बारिश न होने के कारण तिली उर्द मूंग धान खरीफ की सम्पूर्ण फसलें गर्मी व इल्ली के कारण सुख गई और बर्वाद हो गई पूरी फसल ही बुरी तरह से नष्ट हो गई उन्होंने कहा कि शासन के बीमा कम्पनी के द्वारा क्लेम दिलाया जाये .
लाजपत नगर एव तिलक नगर में वितरण किए गये पत्रक
प्रदेश में अराजकता का माहौल है-छोटू टाइगर
प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है-सचिन यादव दाऊ
कोंच(जालौन) समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नबाब सिंह यादव के निर्देश पर बुधवार को समाजवादी पार्टी नगर अध्यक्ष छोटू टाईगर के नेतृत्व मे मोहल्ला लाजपत नगर एव तिलक नगर में समाजवादी दिशा बाईस में बाईसकिल पत्र का वितरण किया गया लोगो को यहपत्र देकर उत्तर प्रदेश में समाज वादी पार्टी की सरकार बनाने की अपील करते हुये अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया इस मौके पर सपा व्यापार सभा जिलाध्यक्ष मनोज इकडया देवेन्द्र यादव आत्म प्रकाश भदौरिया ब्लॉक अध्यक्ष मुन्नबर चच्चा नगर उपाध्यक्ष रंजीत सिंह कुशवाहा सचिन यादव दाऊ सेक्टर प्रभारी मेहबूब अहमद बूथ अध्यक्ष नगर सचिव सोबी मंसूरी करुणानिधि शुक्ला बूथ अध्यक्ष,डॉ सोनू यादव बूथ अध्यक्ष गुफरान आज़म श्यामू यादव नरेंद्र अगवान जिला उपाध्यक्ष अनु सूचित जाति रवि यादव नाजिर अहमद लाला अनिरुद्ध द्विवेदी बॉबी वर्मा सौरभ झा मोनू जितेन्द्र राठौर इमरान ख़लीफ़ा नसीम मकरानी सोनू कुशवाहा,आदि समाजवादी साथी मौजूद रहे.
17 सितम्बर को बाबू पैलेस में दिव्यांगों को वितरण होंगे उप करण-सुनील लोहिया
कोंच(जालौन): भारतीय जनता पार्टी के तेजतर्रार नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया एडवोकेट ने एक जानकारी देते हुये अवगत कराया है की दिनाँक 17सितम्बर दिन गुरुवार समय प्रातः 10 बजे स्थानीय बाबू पैलेस नदीगांव रोड कोंच पर दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भाजपा सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वे जन्मदिन पर लोक प्रिय विधायक मूलचंद निरंजन के कर कमलों से दिव्यांगों को उपकरण प्रदान किये जायेंगे इस दौरान ओ पी कुशवाहा महामंत्री आशुतोष कुमार मिश्रा महामंत्री मनीष नगरिया नगर मंत्री सेवा सप्ताह संयोजक नगर ऋतुराज प्रजापति मीडिया प्रभारी सहित कई लोग मौजूद रहे.
राजस्व संग्रह अमीन संघ का चुनाव 23 को होगा
कोंच(जालौन) बुधवार को श्री गणेश मंदिर गायत्री प्रज्ञा पीठ पर राजस्व संग्रह अमीन संघ की एक आवश्यक बैठक हुई इस बेठक की अध्यक्षता राजस्व अमीन संघ के अध्यक्ष रविन्द्र शुक्ला ने की इस बैठक में 16 सितम्बर को होने वाले चुनाव को स्थगित किया गया है और तय हुआ है कि यह संघ का चुनाव अब 23 सितम्बर को सम्पन्न होगा इस बैठक में बोलते हुये संघ के अध्यक्ष रविंद शुक्ला ने कहा कि सरकारी कार्य की व्यस्तता के कारण ओर बाहर होने की बजह से यह चुबाव स्थीगत किया गया है सबकी सहमति के बाद निर्णय हुआ है कि यह संघ का चुनाव अब 23 सितम्बर को होगा इस बेठक में राजमोहन नारायण दास राजपाल राजेश खरे अरविंद झा अमर सिंह चन्द्र प्रकाश गुप्ता सहित कई अमीन मौजूद रहे.
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126