खास खबरें कोंच…

विशेष संवाददाता पवन याज्ञिक + लाल सिंह यादव
सेवा ही संगठन है नामक ई बुक का हुआ विमोचन
ई बुक में कोविड 19 में किये गये सेवा कार्यो का विवरण
कोंच(जालौन) वैश्विक महामारी कोरोना काल मे नर सेवा नारायण सेवा एवम सेवा ही संगठन है सिद्धांत को साकार रूप प्रदान करते हुए भारतीय जनता पार्टी कोंच नगर ने कोरोना संकट काल मे सेवा का वीणा उठाया जिसे उसने अपने कार्यकर्ताओ के अतुलनीय सहयोग एवम यशस्वी भाजपा जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह सेंगर बना की सद्प्रेरणा के माध्यम से साकार रूप प्रदान किया कोरोना संकट काल में भाजपा ने जो सेवा कार्य किये उसे ई बुक के माध्यम से धरातल पर उतारने का प्रयास किया ई बुक का विमोचन कार्यक्रम ऑन लाइन जूम के माध्यम से किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में रेखा वर्मा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा अनुसूचित मोर्चा/कोंच नगर मंडल प्रभारी विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोज पालीवाल जिलाउपाध्यक्ष /कोंच नगर मंडल प्रवासी उपस्थित रहे अध्यक्षता यशस्वी नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया एडबोकेट ने की इस वैश्विक महा मारी संकट काल में भाजपा परिवार ने जरूरत मंद असहाय एवम गरीबो को भोजन राशन मास्क सेनेटाइजर आदि वितरित किये साथ ही कोरोना संकट काल मे अपने जीवन की परवाह किये विना राष्ट्र सेवा में सतत कार्यशील रहे प्रशासनिक/पुलिस अधिकारियों स्वास्थ्य कर्मियो स्वच्छकार कर्मियों बैंक कर्मियों के अभिन्न साथियों का अभि नन्दन किया प्रवासी मजदूरों को भोजन जल दवाएं आदि उपलब्ध कराया,एवम पी एम केयर्स फंड में सराहनीय योगदान कर राष्ट्र निर्माण में अपनी आहुति देने का प्रयास किया ई बुक विमोचन कार्यक्रम में ओ पी कुशवाहा नगर महा मंत्री आशुतोष कुमार मिश्रा नगर महामंत्री ऋतुराज प्रजापति नगर मीडिया प्रभारी सहित सेक्टर प्रभारी नगर पदाधिकारी सेक्टर संयोजक मोर्चा अध्यक्ष शोशल मीडिया सेक्टर प्रभारी बूथ अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता ऑन लाइन जूम एप के माध्यम से सहभागी रहे.
थाना दिवस का आयोजन हुआ
एसडीएम सीओ और कोतवाल ने सुनी समस्यायें
कोंच(जालौन) शनिवार को कोतवाली परिसर में एसडीएम अशोक कुमार वर्मा की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया सी ओ राहुल पांडेय भी उपस्थित रहे कोरोनो महामारी के बीच करीबन छह माह से बन्द चल रहे इस थाना दिबस का शासन के निर्देश पर शुरू हो गया इस थाना दिवस पर छह फरियादियों ने अपनी अपनी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखकर उनके निस्तारण की गुहार लगाई है एसडीएम अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि जो भी शिकायते आ रही है इन सभी शिकायतों का निस्तारण जल्द और पारदर्शिता के साथ हो जाये सीओ राहुल पांडेय ने कहा कि राजस्व की शिकायतों में पुलिस का सहयोग कर समस्याओ का निराकरण समय सीमा के अंदर करे कोंच कोतवाल इमरान खान ने कहा कि जहाँ भी समस्या के निस्तारण में पुलिस बल की जरूरत है समय से पुलिस बल उपलब्ध कराया जायेगा ताकि समस्या का हल निकल सके इस दौरान सदर लेखपाल नरेंद्र सिंह मंडी चौकी के प्रभारी अशोक कुमार सिंह सुरई चौकी के प्रभारी मदन पाल खेडा चौकी के प्रभारी सुदीश कुमार सागर चौकी के प्रभारी संजीव कुमार कटियार दरोगा प्रभुदयाल दरोगा धर्मेंद्र कुमार दरोगा लाल जी दरोगा रमेश चन्द्र तिवारी हेड मुहर्रिर ललित किशोर चतुर्वेदी मुंशी अमित कुमार मुंशी मुकेश कुमार उत्तम सिपाही बादल कुमार सिपाही विकास कुमार कमलेश कुमार अजय सिंह बलवीर सिंह अनूप कुमार सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे वही सर्किल के नदीगांव में भी थाना परिसर में एसओ रूपकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमे तीन लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं को बताया इस दौरान दरोगा केदार सिंह परिहार दरोगा जितेंद्र सिंह दरोगा दिनेश गिरी सहित कई राजस्व पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे उधर थाना रेंडर में थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह पटेल की अध्यक्षता में थाना सभागार में थाना दिवस आयोजित किया गया खास बात यह रही कि अधिकारी फरिया दियों की राह देखते रहे लेकिन कोई भी फरियादी थाने में दो बजे तक नही आया यहां पर मामला शून्य रहा इस दौरान एसएसआई डी आर शाक्य दरोगा घनश्याम सिंह सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे ।
गस्त के समय पकड़ी 40 लीटर कच्ची शराब
कोंच(जालौन) एट के थानेदार कमलेश कुमार प्रजापति दरोगा लक्ष्मी प्रसाद सिंह सिपाही विकास राठौर भानुप्रताप सिंह और रामू गुर्जर आदि जब गस्त कर भृमण कर रहे थे तभी लल्लू होटल के पास विरासनी मोड़ पर हाइवे के पास छोटू रावत पुत्र नारायण निबासी ग्राम टांडा थाना मोंठ जिला झांसी के पास से दो प्लास्टिक की पिपिया बरामद की जिनमे बीस बीस लीटर कच्ची अवैध शराब मिली है पुलिस ने पकड़े गये युवक पर मुकदमा धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंर्तगत चालान कर दिया है.
बजरंग दल ने बीमार गायो का इलाज किया
गायो की सेवा के लिये दिनरात काम करता हूँ- आकाश उदैनिया
कोंच(जालौन) बेसे बजरंग दल अपने कार्य के प्रति काफी सजग और सक्रिय है और नगर में कोई न कोई काम अच्छे रुप में करता है बजरंग दल के संयोजक आकाश उदैनिया इस समय नगर में आवारा मारी ढकेली फिर रही गायो की सेवा में लगे हुये है और नगर में बीमारी से परेशान गोवंशजो के इलाज कराने में काफी सक्रिय रहकर एक अच्छा और पुण्य का काम कर रहे है बजरंग दल ने अब यब ठाना है की नगर में गाय की सेवा के लिये उनकी फ़ौज दिनरात काम करेंगी ओर तो ओर यह बजरंग दल की फ़ौज भूखे प्यासे को दाना पानी देने का भी कार्य कर रही है इस सम्बंध में बजरंग दल के संयोजक आकाश उदैनिया ने बताया है कि उन्हें संगठन के अलाबा नगर में गायो के प्रति काफी लगाव है और वह इन गायो की चिंता रहती है बीमार गायो को देखना भी उन्हें बहुत अच्छा लगता है इस दौरान ब।बजरंग दल जिला सुरक्षा प्रमुख गौरव सोनी शीलू योगी नगर सुरक्षा प्रमुख शिवम लखेरा सहित कई लोग मौजूद रहे.
नगर के विद्वान भागवताचार्य लल्लूराम मिश्रा की धर्मपत्नी का निधन
नगर में सर्वत्र शोक की लहर
कोंच(जालौन) नगर के मुहल्ला सुभाष नगर निवासी नगर के श्रेष्ठ विद्वान और भगवताचार्य व रामलीला रंग मंच से जुड़े रंगकर्मी पंडित लल्लूराम मिश्रा की धर्म पत्नी श्री मती प्रेमलता मिश्रा का शनिवार को निधन हो गया इस निधन की खबर पर नगर में भारी शोक देखा गया है इस दुखद घटना पर नगर के गणमान्य नागरिक तमाम दलों के जन प्रतिनिधि उनके घर पर जाकर शोक संवेदनाये व्यक्त करने पहुंच रहे है
रामलीला महोत्सब को लेकर हुई बैठक
बैठक में रामलीला महोत्सब लिये प्रतीक मिश्रा अध्यक्ष और संजय सोनी मंत्री चुने गये
कोंच(जालौन) शनिवार को गल्लामंडी के शंकर जी मन्दिर पर कोंच की अति प्रसिद्ध रामलीला महोत्सब को सम्पन्न कराने के लिये एक आवश्यक बैठक आहुत की गई इस बैठक में नगर की सबसे बडी धार्मिक संस्था श्री धर्मादा राक्षणी ब गल्ला व्यापार से जुड़े लोग मौजूद रहे इस बैठक की अध्यक्षता गल्ला व्यापारी विजय गुप्ता भोले भाईसाहब ने की बैठक में इस बर्ष रामलीला महोत्सब के सफल संचालन के लिये सर्व सम्मति से प्रतीक मिश्रा गोलू और मंत्री के रूप में संजय सोनी को चुना गया है इस दौरान सोहन बाजपेयी केशव बबेले रामकुमार अग्रवाल जय प्रकाश मुखिया राममोहन रिछारिया अजय गोयल राममोहन गुप्ता आनन्द गुप्ता नवनीत गुप्ता प्रेम नारायण राठौर छोटे अग्रवाल राजीव पटेल बॉबी अजय रावत मिथलेश गुप्ता पिंकू राजकुमार अग्रवाल पठान सहित कई व्यापार से जुड़े व्यापारी मौजूद रहे.
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126