विशेष संवाददाता-पवन याज्ञिक + लाल सिंह यादव

विहिप व बजरंग दल ने बीमार गायों का किया इलाज
कोंच(जालौन): विहिप और बजरंग दल कोंच प्रखंड के कार्यकर्ताओं नेे गौसेवा अभियान चलाया। जिसमें बीमार गायों का इलाज और भूखी गायों व गौवंशजों की चारा पानी की उचित व्यवस्था की गई। जो गाएं या गौवंश घायल दिखे उनकी मरहम पट्टी कराई गई। विहिप नगर अध्यक्ष साकेत शांडिल्य के निर्देशन में चलाए गए गौसेवा अभियान में बजरंग दल जिला सुरक्षा प्रमुख गौरव सोनी, बजरंग दल नगर संयोजक आकाश उदैनिया, शीलू, योगी, नगर सुरक्षा प्रमुख शिवम लखेरा आदि इस सेवा कार्य में जुटे रहे।

18 क्वार्टर देशी शराब सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार
कोंच(जालौन): सर्किल के थाना नदीगांव थाने में तैनात सब इंसेक्टर जितेंद्र सिंह अपने हमराही सिपाही शिवम कुमार शर्मा के साथ गस्त कर रहे थे तभी पहुज नदी पुल के पास एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा तभी दौड़कर उसे पकड़ लिया पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम राजकुमार पुत्र कैलाश निबासी नदीगांव बताया है उसके पास से पुलिस ने 18 देशी शराब के अवैध क्वार्टर बरामद किये है जिस पर थाना पुलिस ने मुकदमा धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत चालान कर दिया .

शिक्षा विभाग का हाल बेहाल, निरीक्षण में कई विद्यालय बंद मिले बीएसए को
कारण बताओ नोटिस जारी किया, गैरहाजिरी बाले दिनों का वेतन व मानदेय रोका
कोंच(जालौन): शिक्षा विभाग का हाल बेहाल है, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद्र ने जब तमाम विद्यालयों का निरीक्षण किया तो उन्हें कई विद्यालय बंद मिले जबकि कई जगह शिक्षकों की गैरहाजिरी ने उनका पारा चढा दिया। उन्होंने कहा, लापरवाह शिक्षकों के विरुद्घ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बीएसए प्रेमचंद्र ने शनिवार को नदीगांव विकास खंड के तमाम विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया तो उन्हें कई विद्यालय ऐसे मिले जहां ताले लटक रहे थे, जबकि जो स्कूल खुले मिले उनमें शिक्षक नदारत मिले और वहां केवल रसोईया या अनुचर ही उपस्थित मिले। ऐसी स्थिति में नौनिहालों का भबिष्य किस स्थिति में पहुंचेगा इसका अनुमान लगा पाना ज्यादा कठिन नहीं है। बीएसए यादव ने नदीगांव विकास खंड के गिदवासा संकुल के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया तो ज्यादातर विद्यालय बंद मिले जिसमें प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालय गिदवासा भी बंद पाया गया। बीएसए अध्यापकों की उपस्थिति रजिस्टर उठा लाए जिसमें अध्यापकों के कई दिनों से हस्ताक्षर नहीं थे। उन्होंने बाबली विद्यालय में सात अध्यापकों के स्टाफ में केवल एक अध्यापक ही उपस्थित मिला, कुरचौली, सजेरा, डांग खजुरी, भखरौल, नदीगांव आदि विद्यालयों का निरीक्षण किया। विद्यालयों की इस दशा को देखकर वे काफी नाराज दिखे। पूछे जाने पर ऐसे अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात उन्होंनेे कही। गौरतलब है कि नदीगांव विकास खंड में तमाम विद्यालय पिछड़े क्षेत्रों में हैं जिसके चलते अध्यापक उन विद्यालयों को कभी खोलते ही नहीं हैं और अपने घरेलू कामों को ज्यादा तरजीह देतेे हैं। हालांकि सरकार इन्हें बच्चों को पढ़ाने केलिए मोटा वेतन दे रही है लेकिन उन्हें बच्चों के भविष्य की कोई चिंता नहीं है, ऐसेे टीचरों की बजह से पूरी शिक्षक विरादरी को बदनामी झेलनी पड़ती है। बीएसए ने गैैरहाजिर शिक्षकों और शिक्षा मित्रों को तीन दिन में जबाब देनेे का नोटिस भी दिया है और अनुपस्थित दिनों का वेतन तथा मानदेय रोकने के निर्देश दिए हैं।

सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरोध में सपा का कार्य क्रम सोमवार को
समाजवादी पार्टी का तहसील स्तरीय ज्ञापन एसडीएम को दिया जायेगा
कोंच(जालौन) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी द्वारा तहसील कोंच में समय 10.30 पर तहसील स्थित कैलिया बस स्टैंड एव माधौगढं में समय 10:30 बजे एस डी एम आवास के सामने मुलायम सिंह यादव के आवास पर एकत्रित होकर दिनांक 21 सितंबर दिन सोमवार को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए एव माक्स लगाकर कोरोना संकटकाल में स्वास्थ्य सेवाओं मैं अनियमितता भ्रष्टाचार की शिकायतों और सरकारी उत्पीड़न मैं वृद्धि बेहाल किसान बेरोजगारी एव स्थानीय समस्याओं को लेकर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौपा जायेगा इस कार्यक्रम को लेकर सपा के विधान सभा माधौगढ़ के अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह गुर्जर बट्टू भैया ने बताया है कि भाजपा की सरकारों ने देश को बर्वाद कर दिया है आज देश प्रदेश में अन्नदाता बुरी तरह से परेशान है खाद बीज बिजली पानी के लिये संघर्ष कर रहा है वही नोकरी के नाम पर लोगो को गुमराह किया जा रहा है सपा नगर अध्यक्ष छोटू टाइगर ने कार्यक्रम के बाबत जान कारी देते हुये बताया है कि यह सरकार युवाओ को ठगने का काम कर रही है आज रोजगार के नाम पर कोई नोकरी तक नही की जा रही है सरकार में किसान नोजवान छात्र मजदूर दलित पिछड़े अल्प संख्यक बुरी तरह से त्रस्त और परेशान है इसी समस्याओ को लेकर तहसील स्तरीय एक ज्ञापन दिया रहा है उन्होंने सभी पार्टी से जुड़े नेताओ और कार्यकर्ता ओं से एक कार्यक्रम को सफल बनाने और समय से आने की अपील की है.

बहुजन समाज पार्टी के नगर अध्यक्ष बनाये गये जितेंद्र राय
महासचिव पद पर नईम को मिली जुम्मेबारी
कोंच(जालौन): बहुजन समाज पार्टी में सुस्त पड़े संगठन को खड़ा करने की कोशिशों के बीच पार्टी जिलाध्यक्ष संजय गौतम ने सेक्टर प्रभारी राजेश जाटव, छुन्नाबाबू दोहरेे, राकेश अहिरवार पाली की संस्तुति पर पार्टी के पुराने नेता जितेेन्द्रराय को कोंच नगर अध्यक्ष एवं नईम पगड़ी को महासचिव बनाया है। पार्टी ने धरती छोड़ चुकी बसपा को फिर से खड़ा करने की कोशिश में यह तुरुप चाल चली है।गौरतलब है कि लोकसभा और विधान सभा चुनावों में बदतर परिणाम आने के बाद सेे लुंजपुंज पड़े बहुजन समाज पार्टी के संगठन में जान फूंकने की कोशिशें लगातार जारी हैं। तीन दिन पूर्व बसपा के मंडल कोऑर्डीनेटर लालाराम अहिरवार का कोंच दौरा भी इसी परिप्रेक्ष्य में देखा जा रहा है। उन्होंनेे यहां बसपा के मिशनरी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके संगठन में गति लाने के निर्देेश भी दिए थे और संगठन की भंग इकाइयों के पुनर्गठन के संकेत भी दिए थे। कोंच नगर बीएसपी की कमान पार्टी के तपे तपाए और पुराने नेता जितेन्द्र राय को सौंपनेे के पीछेे का मकसद भी बिल्कुल साफ हैै कि बहुजन में चूंकि जितेन्द्र की पकड़ ठीक ठाक है औैर उन्हेें मिशन के तौर तरीकों को वेे अच्छी तरह जानते भी हैं। बसपा चलन की राजनीति जानने बालों का मानना है कि आने बालेे दिनों में पार्टी को उनके सांगठनिक अनुभव का लाभ जरूर मिलेगा और पार्टी बेहतर प्रदर्शन कर पाने की स्थिति में होगी। जितेन्द्र और नईम को मिली इस नई जिम्मेदारी पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने रविवार को दोनों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान बसपा नेता चौ. रामसेवक, पूर्व जिपं सदस्य कन्हैयालाल कुशवाहा, ओमप्रकाश, अखिलेश बबेलेे, उमाचरन कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126