खास खबरें कोंच…

विशेष संवाददाता-पवन याज्ञिक + लाल सिंह यादव
कोंच रामलीला के कलाकारों को है शासन की गाइडलाइंस का इंतजार
कोंच की रामलीला में अभिनय करते हैं गैर पेशेवर कलाकार
कोंच(जालौन): कोरोना जैसी वैश्विक महामारी ने समाज के कमोवेश हर तबके के सामने तमाम मुसीबतें खड़ी की हुईं हैं जिनके चलते लोगों की रोजी रोटी तक छिन गई है और उन्हें घर परिवार की गाड़ी खींचना मुश्किल हो रहा है। इन्हीं में एक तबका रामलीला कलाकारों का भी है जो कोविड की छाया से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कोविड टाइम में तमाम छोटे बड़े त्योहार नहीं मनाए जा सके हैं जिसकी टीस लोगों के दिलों में जरूर रहेगी। एक माह बाद रामलीला का दौर शुरू होने बाला है और अनलॉक-4 में सीमित लोगों के साथ तमाम धार्मिक और सामाजिक आयोजनों की अनुमति शासन ने दे दी है लेकिन रामलीला से जुड़े कलाकारों में ‘रामलीला होने और नहीं होनेÓ को लेकर अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है और उन्हें बेसब्री के साथ रामलीला को लेकर अलग से शासन की गाइडलाइंस का इंतजार है।
हालांकि कोंच की विश्व विख्यात रामलीला में गैर पेशेवर कलाकार ही अभिनय करते हैं और वे कलाकार अन्य ऐसी किसी भी रामलीला में नहीं जाते हैं जिनमें पेशेवर कलाकार अभिनय करते हैं लेकिन साल में उन्हें एक बार ही सही, अपना हुनर दिखाने का जो मौका मिलता है उसे वे किसी भी कीमत पर गंवाना नहीं चाहते हैं। ऐसी स्थिति में वे चाह रहे हैं कि किसी तरह शासन रामलीला कराने की अनुमति जरूर दे फिर चाहे सौ-दौ सौ दर्शकों का बंधन ही क्यों न लगा दे। इसके इतर सबसे ज्यादा परेशान पेशेवर कलाकार हैं क्योंकि रामलीला कमेटियां यही नहीं समझ पा रही हैं कि रामलीला हो भी पाएगी या नहीं। इसी असमंजस के कारण किसी भी कलाकार के पास बुकिंग का कोई ऑफर भी नहीं मिल सका है। ये ऐसे पेशेवर कलाकार हैं जिनके घर परिवार की गाड़ी इन्हीं रामलीलाओं के भरोसे चलती है। ग्रामीण क्षेत्रों में अलग अलग समय में रामलीलाएं होती रहती हैं और इन कलाकारों को काम मिलता रहता है लेकिन इस कोरोना टाइम ने कलाकारों के सारे अरमानों पर पानी फेर दिया है।
सपाइयों ने महामहिम राज्यपाल को सम्बो धित ज्ञापन एसडीएम को दिया
बड़ी संख्या में सपाइयों ने दिखाई ताकत
कोंच(जालौन): राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर सोमबार को समाजवादी पार्टी द्वारा प्रदेश की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते ज्ञापन दिया गया दिये गये ज्ञापन में मांग की गई है कि अतिवृष्टि ओला वृष्टि से बाड़ से नष्ट किसानों के लिये किसानों की क्षति पूर्ति का तत्काल प्रबन्ध हो गन्ना किसानों का बकाया ओर नियमा नुसार देय ब्याज का भुगतान शीघ्र अति किया जाये बिजली की दरों में बेतहाशा बृद्धि रोकी जाये बुनकरों का फ्लैट रेत पर बिजली दी जाये उनसे बकाया बसूली कोरोना संकट काल मे रोकी जाये फर्जी एनकाउंटर बन्द हो हिरासत में मोतो की न्यायिक जाँच हो छात्रों की पांच महीने लॉक डाउन अवधि की फीस माफ की जाये बड़े स्कूलों में पात्र गरीब छात्रों को प्रवेश दिलाया जाये बीएड अन्य पाठ्यक्रमो में दलित छात्रों को निशुल्क प्रवेश की पुरानी व्यवस्था लागू हो अपराधों की रोकथाम हो खासकर महिलाओं और बच्चीओ के साथ दुष्कर्म की घटनाओ पर पुलिस प्रशासन को प्रभावी व सख्त कार्यवाही के आदेश दिये जायें अपराधियो की जमानत न हो उसके लिए अभि योजन पक्ष को तस्दीक की जाये सरकारी से सेवाओ ने वर्ग ख ओर ग के कर्मचारियों की संविदा पर भर्ती प्रकिया पर रोक लगे समाजवादी पार्टी के नेताओ कार्य कर्ताओ का फर्जी केस लगाकर उत्पीड़न तत्काल बन्द हो जेल में बंद पूर्व मंत्री एवं सांसद मोहम्मद आजम खां ओर उनके परिबार को बदले कि भावना से किया जा रहा उत्पीड़न बन्द हो जब तक राज्य सरकार बेरोजगारों युवाओ के लिये आजीविका की व्यवस्था न कर सके उन्हें बेरोजगारी भत्ता दिया जाये किसानों को आवश्यक ता अनुसार खाद उपलब्ध कराई जाये अन्ना मवेशी से फ़सलो में हो क्षति का किसानों को मुआवजा दिया जाये अन्ना मवेशियों से हो रही दुर्घटनाओ में मुआवजा दिया जाये जिले को सुखाग्रस्त घोषित किया जाये खराब पड़े सरकारी नलकुपो को ठीक कराया जाये नहरों का पानी टेल तक पहुचाया जाये पाल घाट पर बन रहे यमुना पूल को शीघ्र पुरा करा कर चालू कराया जाये राजनेतिक बदले की भावना से फर्जी मुकदमे लगाने एव शस्त्र निरस्ती करण की कार्यवाही रोकी जाये शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे आठ नेताओ को पुलिस ने जेल भेज दिया है जिन्हें रिहा किया जाये ज्ञापन देते समय जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह निरंजन चमरसेना विधान सभा अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह बट्टू भैया जमीपाल सिंह गुर्जर पवन जरा हर्शेन्दू निरंजन चिम्पू भेया नगर अध्यक्ष छोटू टाइगर जिला पंचायत सदस्य महंत कृष्ण पाल सिंह गुर्जर अनन्त पाल सिंह यादव एडवोकेट मनोज इकडया हाजी रहम इलाही कुरेशी सरनाम सिंह इस्तिखार अहमद गुड्डू नसीम निहारिया डॉ शिवम यादव आलोक राठौर ब्यौनाराजा हेमन्त यादव मुन्नबर शाह संजीव तिवारी कपिल गुमावली विशाल बहरे रामजी पटेल अंडा मुन्ना मंत्री सचिन यादव दाऊ रामेंद्र यादव बॉबी बर्मा सतीश परिहार सामी रंजीत कुशवाहा माधव भदेवरा चन्द्रपाल भदेवरा इमरान खलीफा रवि यादव रिहान सिद्दीकी शम्भू व्यास अटा प्रभाकर शर्मा सौरभ झा मोनू कपिल राय ब्रजलाल लखेरे श्यामू यादव सौरभ खरे भरत लाल पाल जीतु राठौर केशव दादी देवेंद्र यादव आत्मप्रकाश भदौरिया राजू महाराज चांदनी चिराग सराफ अनिल रायकबार शिवम पटेल माज अल्लाखान बसीम बबलू राघवेंद्र यादव घुसिया अनिल अग्रवाल रामजी गुर्जर नितिन पटेल करन पाल मिथुन पटेल कार्तिक पटेल शिबम गुर्जर खकलल हमीर सिंह राघवेंद्र अहिरबार चंदू राजपूत आरिफ खान सामी मकसूद अहमद राजीव पटेल पन्यारा विपिन वर्मा नरेश कुशवाहा नन्हे राजा गुर्जर खुटेला गोलू झा कोमल यागिक मनु झा सत्यम ताज खान ओमकार रमेश मुनेश यादव सुनील बब्बा श्याम किषोर नीरज पटेल सहित कई सपाजन मौजूद रहे.
अपर पुलिस अधीक्षक ने कोंच सर्किल का किया निरीक्षण
चोरियों की रोकथाम लिये गस्त तेज करें-डा अवधेश सिंह
कोंच(जालौन) जिले के अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह ने कोंच सर्किल का निरीक्षण किया. उन्होंने बारी बारी से थाना बार थानेदारों ओर सब इंस्पेक्टरों की क्लास लगाई और पेंडिंग विवेचनाओं के बारे में जानकारी ली उन्होंने निर्देश दिये कि चोरियो की रोकथाम कर गस्त तेज कर अच्छी ड्यूटी करें उन्होंने कहा कि जो अपराधी बदमाश टाइप के लोग है उनपर कड़ी कार्यवाही कर जेल भेजे ताकि अपराधों को रोका जा सके उन्होंने कहा कि रात के समय विशेष चौकसी बरते आने जाने बाले लोगो से पुंछ तांछ करे जो भी घटना हो रही है उनपर अंकुश लगाकर कार्यवाही करे इस अबसर पर कोंच के प्रभारी निरीक्षक इमरान खान एसएसआई राजेश सिंह दरोगा मदनपाल दरोगा संजीव कुमार कटियार दरोगा अशोक कुमार सिंह दरोगा धर्मेंद्र कुमार दरोगा आर सी तिवारी दरोगा कमल नारायण एट एसओ कमलेश कुमार प्रजापति दरोगा शीलवन्त सिंह दरोगा गणेश प्रसाद मिश्रा दरोगा लक्ष्मी प्रसाद सिंह दरोगा आलोक कुमार नदीगांव के थानाध्यक्ष रूपकृष्ण त्रिपाठी दरोगा जितेंद्र सिंह दरोगा केदार सिंह दरोगा दिनेश गिरी कैलिया के थाना प्रभारी सुनील कुमार एसआई सत्यपाल सिंह यादव एसआई राकेश कुमार यादव एसआई शिवकरन वर्मा सीओ पेशी से तिवारी जी श्याम चौधरी प्रवीण कुमार युवराज सिंह कोतवाली के हेड मुहर्रिर ललित किशोर चतुर्वेदी मुंशी अमित कुमार मुंशी उपेंद्र कुमार सिपाही बादल कुमार विकास कुमार कमलेश कुमार अजय यादव आशीष तिवारी नामित कुमार महिला कांस्टेबिल कबिता निशा मुकेश कुमार अंकित पटेल सौरभ पटेल मनोज यादव सतेंद्र सिंह जाट सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे.
जन समस्याओं को लेकर सपा का हंगामी प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
कोंच(जालौन):आम लोगों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सपा ने योगी सरकार में बेलगाम भ्रष्टाचार, बढती बेरोजगारी, किसानों मजदूरों व व्यापारियों की दुर्दशा के कथित आरोपों को लेकर सोमवार को तहसील परिसर के पास कैलिया बस स्टैंड पर हंगामी प्रदर्शन कर सूबे की सरकार को जमकर कोसा और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अशोक कुमार को सौंपा।
पार्टी के माधौगढ विधानसभा अध्यक्ष प्रतिपालसिंह गुर्जर एवं नगर सपा अध्यक्ष छोटू टाइगर की अगुवाई में सोमवार को सैकड़ों की संख्या में कैलिया बस स्टैंड पर जुटे कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आम जनता की दिक्कतों की अनदेेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी अफसर सरकार के एजेेंट बन कर काम कर रहे हैं और सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीडऩ सत्ताधीशों के इशारे पर लगातार जारी है। सपा विस अध्यक्ष प्रतिपाल ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने जो हुंकार भरी हैै उसकी आवाज सत्ता के कानों तक जरूर पहुंचेगी। कहा, कोरोना संकटकाल में स्वास्थ्य सेवाओं में अनियमितता, चारों तरफ सिर उठा रहे भ्रष्टाचार, सरकारी उत्पीडऩ में वृद्धि, बेहाल किसान, बेरोजगारी एवं स्थानीय समस्याओं के संबंध में प्रदेश के राज्यपाल को संबोधित बीस सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया है। पार्टी की मांग है कि अतिवृष्टिï, ओलावृष्टिï से बर्बाद फसलों का तत्काल मुआवजा मिले, गन्ना किसानों के बकाए का मय ब्याज के शीघ्र भुगतान हो, आसमान चूम रहीं बिजली दरों को कम किया जाए, फर्जी एन्काउंटर बंद हों, लॉक डाउन अवधि की छात्रों की फीस माफ हो, बीएड पाठ्यक्रमों में दलित छात्रों को नि:शुल्क प्रवेश मिले, अपराधों की रोकथाम हो, खासतौर पर बच्चियों के साथ होने बालेे दुष्कर्म की घटनाओं पर कारगर अंकुश लगे। इसके अलावा अन्य तमाम समस्याएं हैं जिन पर सरकार पूरी तरह फेल हैै। इस दौरान प्रतिपालसिंह गुर्जर, सरनामसिंह यादव, राजेन्द्र निरंजन, छोटू टाइगर, महंत कृष्णपालसिंह गुर्जर, जमींपाल सिंह गुर्जर, रहम इलाही कुरैशी, मनोज इकडय़ा, माजाउल्लाखां गौरी, हर्षेन्दु निरंजन, अनंतपालसिंह, हेमंत यादव नदीगांव, नन्नू कुरैशी, आत्मप्रकाश भदौरिया, नसीम निहारिया, ब्रजलाल लखेरे, रंजीत कुशवाहा, डॉ. शिवम यादव, सतीश परिहार सामी, सचिन यादव, विशाल बेहरे, सौरभ झा, राजू चांदनी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। शांति और सुरक्षा के दृष्टिïगत कोतवाल इमरान खान पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126