विशेष संवाददाता पवन याज्ञिक + लाल सिंह यादव

प्रदेश में ब्राह्मणों को टारगेट बनाया जा रहा है-अभिषेक मिश्रा
प्रदेश में अराजकता का माहौल है-प्रदीप तिवारी
2022 में सपा की सरकार बनने से कोई नही रोक सकता है-मिश्रा
कोंच(जालौन) उत्तर प्रदेश में सरकार ब्राह्मणों को टार गेट बनाकर साजिश रच रही है यह बात बुधवार को भगवान परशुराम चेतना पीठ के संस्थापक व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदेश के पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा ने समाजवादी पार्टी के जिला सचिव रहे हरिश्चंद तिवारी के सुभाष नगर स्थित आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुये कही है उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसान बदहाली का शिकार है सरकार किसानों को खाद बीज पानी और बिजली सही समय पर नही दे पा रही है प्रदेश में अराजकता का माहौल है किसान अध्यादेश से किसानो के लिये खतर नाक है इस बिल में किसान अपनी बात केबल डीएम और एसडीएम को बता सकता है ओर वह कोर्ट भी नही जा सकता है अब कौन एसडीएम ओर डीएम ऐसा होगा जो सरकार के खिलाफ लिख दे उन्होंने कहा कि सरकार में भ्र्ष्टाचार बड़े पैमाने पर हो रहा है बिना पैसे के कोई भी काम नही हो रहे है कोरोना संकट काल मे स्वास्थ्य सेवाये चरमरा गई है बीमार लोग इलाज के लिये तड़फ रहे है अस्पताल बन्द हो गये नोकरी के नाम पर युवा ओ को ठगने का कार्य किया जा रहा है इस भाजपा सरकार से हर आदमी तस्ट है उन्होंने कहा कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आने से कोई नही रोक सकता है प्रदेश में हर वर्ग का आदमी समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिये तैयार है इस अवसर पर पूर्व मंत्री दयाशंकर वर्मा हरिश्चंद्र तिवारी दीपू त्रिपाठी उरगांव प्रदीप दीक्षित युवा राठौर समाज के प्रदेश अध्यक्ष आलोक राठौर ब्योना राजा संजीव तिवारी एडवोकेट सभासद अमित यादव विनय पचौरी शम्भू व्यास शिवांग दुबे लला आदि लोग उपस्थित रहे.

अंशुल शुक्ला को मिली प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी
कोंच(जालौन) देश में सबसे विशाल 24 राज्यों में कार्यरत युवा ब्राह्मण संगठन जिसका नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है एवम प्राइड ऑफ इंडिया 2018 अवार्ड से सम्मानित राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष पांडे के निर्देश एवं राष्ट्रीय सलाहकार कुंवर जयेशप्रसाद प्रभारी उत्तरप्रदेश पूर्व एमएलसी के अनुमोदन पर प्रदेश अध्यक्ष नवीनकृष्ण द्विवेदी ने जालौन निवासी अंशुल शुक्ला को संगठन में उत्तरप्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता के पद पर  नियुक्त किया है। संगठन ने उनसे आशा जताई है कि वह अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करेंगे।

साहब मेरी रिपोर्ट लिखकर कार्यवाही करे
कोंच(जालौन) कोंच कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुये राजू बरार पुत्र कडोरे बरार निबासी ग्राम अटा ने बताया है कि घटना दिनांक 22 सितम्बर दोपहर लगभग 12 बजे की है जब प्रार्थी मजदूरी के लिये हार खेत गया था तथा अपनी दोनों पुत्रियां घर पर छोड़ गया था तथा बड़ी लड़की रोशनी से प्रार्थी हार खेत जाने से पहले खाना खेत पर ले आने के लिये कह गया था जब दोपहर 2 बजे तक प्रार्थी के पास खाना नही पहुँचा तो प्रार्थी स्वयं घर आया ओर अपनी बडी पुत्री घर पर नही थी तो प्रार्थी ने पुत्री की पड़ोस में तलाश की लेकिन कोई अता पता नही चला रिस्तेदारों में भी जानकारी की तो सगे सबन्धियों से भी गुम पुत्री के बारे में जानकारी की तो जानकारी नही मिली प्रार्थी को शक है कि अंकित बरार पुत्र गयाप्रसाद निवासी ग्राम जगनेबा थाना जालौन हाल निवास राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज के सामने बाली बस्ती उरई जालौन हाथ प्रार्थी की बड़ी पुत्री को गायाब करने में है घटना के लगभग ढाई महीने पहले जे लगभग साढे ग्यारह बजे प्रार्थी के साले ने अंकित व अपनी बडी भांजी को एक साथ जगनेबा में देखा था जो लड़की के रिश्ते में मामा है प्रार्थी की बड़ी पुत्री रोशनी महीने पहले अपने मामा के यहां शादी समारोह में शामिल होने गई थी उक्त घटना व परिस्थितियों से प्रार्थी बड़ा आहत व दुखी है प्रार्थी रोजी रोटी कमाने घर से बाहर नही निकल् पा रहा है इस समय पुत्री के बारे में सोचता व चिंता करता रहता है उसे भय है कि उसकी पुत्री के साथ कोई अनहोनी घटना घटित न हो जाये उसने कार्यवाही की गुहार लगाई है.

के जी सुरेश को कुलपति बनाये जाने पर जताया हर्ष
कोंच (जालौन): सिनेमा, शहर और गांव कस्बों की प्रतिभाओं को एक मंच पर लाने जैसे बहुउद्देश्यीय कोंच इंटर नेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के तत्वावधान में पत्रकारिता विद्यार्थियों ने माखन लाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय का कुलपति प्रो.केजी सुरेश को नियुक्त किए जाने पर हर्ष व्यक्त किया है पत्रकारिता विद्यार्थी एवं कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के संस्थापक/संयोजक पारसमणि अग्रवाल, तैयबा खान गरिमा सिंह विकास द्विवेदी प्रशांत तिवारी प्राची तिवारी, सराह किदवई,पलक त्रिपाठी, पल्लवी त्रिवेदी, स्वेता पांडेय, शिवानी श्रीवास्तव,सोनाली आदि ने प्रो केजी सुरेश को माखन लाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्व विद्यालय का कुलपति नियुक्त किए जाने पर प्रशंसा जाहिर करते हुए कहा कि प्रो केजी सुरेश के नेतृत्व में विश्व विद्यालय नई ऊंचाइयों को छूयेगा आपको बता दें कि कोरोना संकट में हुए कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में प्रो केजी सुरेश ने युवा और सिनेमा विषय के साथ अपने वक्तव्य से युवाओं व सिने प्रेमियों से मुखा तिब होकर फेस्टिवल को भव्यता प्रदान की थी.

दबिश के दोरान पकड़ी बड़ी मात्रा में अवैध शराब
कोंच(जालौन) सर्किल के थाना एट के एसओ कमलेश कुमार प्रजापति उपनिरीक्षक सर्वेश कुमार उपनिरीक्षक गणेश प्रसाद मिश्रा उपनिरीक्षक आलोक पाल सिपाही आनन्द तिवारी सिपाही विकास राठौर सिपाही अमर सिंह सिपाही भानुप्रताप आदि ने दबिश के दौरान कई स्थानों से बड़ी मात्रा में कच्ची अवैध देशी शराब बरामद की है और मोके पर छह लोगों को दबोच लिया है जिनमे चार पेटी कुल 180 क्वार्टर है पकड़े गये अभियुक्तों के नाम नीरज पुत्र कमल घनाराम पुत्र रामदास अखिलेश पुत्र उमर्दा सभी निवासी ग्राम नबादा मऊरानीपुर जिला झांसी कृष्ण गोपाल उर्फ मुन्ना पुत्र नन्दराम ढीमर निबासी ग्राम बिलाया थाना एट जितेंद्र कुमार पुत्र कैलाश नारायण निबासी ग्राम नरी थाना कैलिया और प्रदुम्मन परिहार पुत्र रामकेश निबासी ग्राम सामी थाना कैलिया बताये जाते है सभी के विरुद्ध एट थाने में मुकदमा धारा 60 आबकारी अधिनियन के अंतर्गत दर्ज कर लिया गया है.

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126