खास खबरें कोंच…

विशेष संवाददाता पवन याज्ञिक + लाल सिंह यादव
25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती मनाई जायेगी-सुनील लोहिया
कोंच(जालौन) जनसंघ के संस्थापक अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीन दयाल उपाध्याय की 104 वी जयंती पर 25 सितंबर को मनाई जायेगी भाजपा कोच नगर के तत्वाधान में नगर के समस्त 42 बूथों पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा इस जयंती पर इस आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य वक्ता, सेक्टर प्रभारी, सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रवासी, बूथ अध्यक्ष गण,सोशल मीडिया सेक्टर प्रमुख, समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गण, एवं नगर के सम्मानित सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ देव तुल्य कार्यकर्ता बंधुओं से आग्रह है कि वह अपने बूथ अध्यक्ष से संपर्क कर अपने-अपने बूथों पर सुनिश्चित समय पर कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रह कर कार्य क्रम को सफल बनाये.
करोड़ों डकार कर चंपत हुई फायनेेंस कंपनियों के खिलाफ शिकायत
कोंच(जालौन) कस्बा और आसपास के ग्रामीण अंचलों के हजारों लोगों का करोड़ों रुपया डकार कर चंपत हुई फायनेेंस कंपनियों के खिलाफ तमाम एजेंटों और ग्राहकों ने पुलिस में शिकायत की है। ब्रजेशकुमार, रामस्वरूप, ब्रजनंदन पाठक, संजीवकुमार, भीमकुमार, महेन्द्रकुमार, राजीव अग्रवाल आदि ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि चिट फंड कंपनी जीसीए मार्केटिंग प्राइवेेट लिमिटेड (सपोर्टिंग कंपनी) या ग्रुप ऑफ कंपनीज गंगा काबेरी एग्रो फोरेस्ट्री लि., गंगा काबेरी इंडिया लि., जीसी डेयरी इंडिया लि. फौना रीजेनरेशन प्रा. लि., गुड च्वाइस, ग्रामीण विकास सेवा मल्टी परपज कोऑपरेटिव सोसाइटी लि. के संचालनकर्ता प्रीतमसिंह कोटभाई पुत्र स्व. दौलतसिंह निवासी कोटभाई बठिंडा पंजाब एवं कंपनी मैनेजमेंट से संबंधित अधिकारी कर्मचारी निवेशकों का करोड़ों रुपया नहीं भुगतान कर रहे हैं। उन्होंने कमोवेेश ढाई दर्जन लोगों को आरोपी बनातेे हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करनेे औैर निवेशकों का पैसा दिलाने की मांग की हैै।
बिजली की कटौती से कस्बे में हाहाकार
कोंच(जालौन) इस समय भीषण उमस भरी गर्मी में बिजली की अघोषित कटौती से नगरवासी काफी परेशान और गुस्से में दिखाई दे रहे हैं। बीते कुछ दिनों से नदीगांव की बिजली व्यवस्था पटरी से पूरी तरह नीचे उतर चुकी है, कस्बे को दी जा रही टुकड़े टुकड़े सप्लाई लोगों को रुलाने पर आमादा है। सबसे बड़ी दिक्कत तो यह है कि बिजली की कटौती का कोई समरू निर्धारित नहीं है, जब मर्जी हुई तब आ गई और जब मर्जी हुई चली गई। ऐसी स्थिति में लोगों की दिनचर्या तो बाधित हो ही रही है, पावर से चलने बाले धंधे भी चौपट हो रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से दिन के समय के अलावा रात में भी बार बार बिजली कि सप्लाई बंद होने से नगर के लोग काफी गुस्से में हैं। गुस्सा इस बात को लेकर भी है इस भीषण कटौती के बाबजूद लोगों के बिल बहुत बड़े बड़े आ रहे हैं। नागरिकों संतोष सोनी, अवनीश, पवन, अनुपम आदि ने जिलाधिकारी और अधीक्षण अभियंता से जनहित में बिजली की इस अघोषित कटौती को तत्काल बंद कर सुचारू रूप से अच्छी सप्लाई देने की मांग की है।
बीमारी से तंग एक व्यक्ति ने फांसी लगा कर आत्महत्या की
कोंच(जालौन) नगर के मोहल्ला पटेल नगर निवासी कृष्ण कुमार कश्यप पुत्र रामदयाल उम्र 52 वर्ष अपने परि वार के साथ अपने निजी मकान में रहते है और वह गैस रोग से पीड़ित है और इस से वह काफी परेशान थे और गुरुवार को सुबह छह बजे के लगभग जब घर के लोग सो रहे थे तभी कृष्ण कुमार उठे और उन्होंने मंजन आदि किया और घर की छत पर जाकर घर मे लगे एक नीम के पेड़ पर लगी डाली पर कुर्ते से गला बांधकर फांसी लगा ली इस घटना जब घर के लोगो ने देखी तो वह जोर से चीखने चिल्लाने लगे और अडोस पडोस के लोग भी मौके पर आ गये परजिनों ने इस घटना की सूचना 112 नम्बर डायल कर पुलिस को देदी जिस पर पुलिस मौके पर आई और फांसी पर लटक रहे कृष्ण कुमार के शव को नीचे उतारकर जांच पड़ताल में जुट गई मोके पर कोतवाल उदयभान गौतम सागर चौकी प्रभारी संजीव कुमार कटियार आदि ने पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर जरूरी लिखा पड़ी कर पोस्ट मार्डम के लिये उरई भेज दिया बताया गया है कि कृष्ण कुमार पेट मे गैस बनने से परेशान थे और वह इलाज भी कराते रहे कोई आराम न होता देख वह काफी परेशान रहकर तनाव में रहते थे उनके तीन पुत्र है जिनमे बड़े लड़के की शादी हो गई औऱ दो छोटे लड़के जो घर मे ही मोबाइल सुधार ने का काम करते है घर मे घटी इस घटना को लेकर मातम पसरा हुआ है कृष्ण कुमार धर्म कर्म में विश्वास करते थे और वह एक सरल और सीधे सादे आदमी थे .
पुलिस ने दो लोगो पर लगाया गैंगेस्टर एक्ट
कोंच(जालौन) कोतवाली के प्रभारी उदय भान गौतम गस्त कर भ्रमण कर रहे थे तभी ज्ञात हुआ है कि गंगा प्रसाद पुत्र गयादीन अहिरवार निवासी मुहल्ला गांधी नगर कस्बा गुरसरांय जिला झांसी उम्र 38 साल धनु पुत्र शिवदयाल निवासी मुहल्ला नान पुरा कस्बा गुरसरांय जिला झांसी उम्र 30 साल तो अपना गैंग बनाकर स्वयं गैंग लीडर बन गया तथा अपने गैंग के अनुचित भैतिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से समूह बनाकर काम करने लगा जिस पर कोतवाली पुलिस ने दोनों पर उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 2 और3 के अंतर्गत कार्यवाही की है .
मेरी जांच कर न्याय दिलाया जाये
कोंच(जालौन) कोतवाली में तहरीर देते हुये राशिद पुत्र स्व जाफर निबासी मुहल्ला आराजी लेन ने बताया है कि प्रार्थी राजा पुत्र गुलाम नबी निवासी आराजी लेन कब साथ भैंस खरीदने व बेचने का कार्य करता है प्रार्थी का उक्त राजा से अपने हिस्से के 49 हजार रुपया लेना था जिसमे उक्त राजा ने प्रार्थी को 15 हजार रुपया नगद दे दिया है शेष रुपया 34 हजार बाद ने देने को कहा था प्रार्थी कुछ समय बाद उक्त राजा से अपने 34 हजार रुपया मांगे तो चार पांच भले व्यक्तियों के सामने राजा ने प्रार्थी को कुछ दिनों की मोहलत देने को कहा और चार पांच दिन बाद प्रार्थी को 34 हजार रुपया देने का वादा किया परन्तू दिनांक 22 सितम्बर को प्रार्थी ने उक्त राजा पुत्र गुलाम नबी से अपने रुपये मांगे तो पलट कर राजा व फिरोज व सद्दाम पुत्र गण गुलामनबी ब आरिफ पुत्र अल्लादीन ने प्रार्थी के साथ मारपीट की जिसमे प्रार्थी को शरीर मे चोंटे आई है जिसकी प्रार्थी ने कोतवाली में सूचना दी तो कोटवाली पुलिस ने प्रार्थी की डॉक्टरी कर वाई पुलिस द्वारा एन सी आर मे मामला दर्ज कर लिया पीड़ित ने न्यायिक जांच कर कार्यवाही की गुहार लगाई है.
लाल राशनकार्ड बालो की बल्ले-बल्ले
तीन महीने मिलेगी बराबर कार्डवालो को शक्कर
कोंच(जालौन) तहसील कोंच के लाल राशन कार्ड धारकों (अंत्योदय कार्ड) के लिये बल्ले बल्ले है और खुश खबरी यह है कि सरकार उन्हें आगामी तीन महीने सस्ते दर पर चीनी (शक्कर) उपलब्ध कराने जा रही है कोविड-19 और आगामी महीनों में आने बाले कई बड़े छोटे त्योहारों को देेखतेे हुए सरकार उन्हें हर महीनेे एक किलो ग्राम चीनी वितरण करने जा रही है यह महत्वपूर्ण जानकारी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मनोज कुमार तिवारी नेे दी है उन्होंने बताया हैै कि अक्टूवर माह सेे लेकर दिसंबर माह तक प्रत्येक अंत्योदय कार्ड धारक को राशन के अलावा एक किलो ग्राम चीनी प्रति कार्ड 18 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध होगी उन्होंनेे कोटेदारों को भी कड़े निर्देेश दिए हैं कि सभी कार्ड धारकों को चीनी देना सुनिश्चित करें इसमें किसी प्रकार की हीला हवाली नही होनी चाहिये हीलाहवाली करने बालों कोटेदारो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अमल में लायी जायेगी.
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126