खास खबरें कोंच…

विशेष संवाददाता पवन याज्ञिक + लाल सिंह यादव
कोरोना वेक्सीनेशन को लेकर जागरूकता रैली निकाली
इंद्रा कन्या स्कूल के बच्चों ने निकाली रैली
कोरोना महामारी से बचाव के लिये वेक्सी नेशन जरूर कराये- राम कुमार शर्मा
कोंच(जालौन) कोंच में जानलेवा बीमारी कोरोना महामारी के वेक्सिनेशन को लेकर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया मंगलवार को इंद्रा कन्या स्कूल के छात्र छात्राओं ने कोरोना महामारी बचाव के लिए इंद्रा कन्या जूनियर हाईस्कूल के परिसर से एक जागरू कता रैली शुरू हुई जो नगर के प्रमुख मार्गों से होकर तहसील होती हुई पुनः स्कूल पहुंची जिसमे स्कूली छात्र छात्राओं ने कोरोना वेक्सीन लगवाने के लिये लोगो को प्रेरित किया और इस कोरोना महामारी को लेकर बचाव के टिप्स दिये इस अवसर पर प्रधान अध्यापक रामकुमार शर्मा ने कहा कि इस कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु सभी को वेक्सीन लगवाना बहुत जरूरी हो गया है और इस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिये बचाव और सतर्कता बरतनी है उन्होंने कहा कि इस महामारी बचाव में बार बार साबुन से हाथ धोना है और दो गज की दूरी मास्क है जरूरी के नियम को अपनाना होगा तभी हम लोग सुरक्षित रह पायेंगे ओर कोरोना दूर हो सकेगा इस जागरूकता रैली में बच्चों द्वारा अच्छे अच्छे स्लोगन लेकर लोगो को जागरूक किया गया है इस अवसर पर नगर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय के शिक्षक अलकेश अवस्थी विनय कुमार बाथम फिरोज अली शाह राघवेंद्र शर्मा श्री मती सारिका गुप्ता श्री मती शमां बानो श्री मती सीमा श्री मती नीतू कुशबाहा अबरार अहमद श्री मती ऋचा बसेडिया श्री मती नेहा और विकास सक्सेना सहित कई शिक्षक छात्र छात्राये उपस्थित रही.
निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन 11 नवम्बर को
इस अच्छे अवसर का समय से लाभ उठाये -डॉ कुलदीप सिंह
कोंच(जालौन) नगर के बीचों बीच मुहल्ला सुभाष नगर डा चन्देरिया के ठीक बगल में पुरानी स्टेट बैंक के पास दिनांक 11 नवम्बर दिन गुरुवार को विमल आई केयर सेन्टर आंखों का अस्पताल में अच्छे नेत्र विशेषज्ञों द्वारा नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है इस शिबिर में सुबह नो बजे से दोपहर दो तक आने वाले मरीजो को देखा परीक्षण कर देखा जाएगा यह जानकारी विमल आई केयर सेंटर कोंच के नेत्र चिकित्सक डा कुलदीप सिंह ने दी है उन्होंने बताया है कि इस शिविर में परीक्षण के बाद नि:शुल्क ऑपरेशन हेतु नि:शुल्क बस द्वारा कानपुर ले जाया जाएगा और ऑपरेशन के पश्चात वापस विमल आई केअर सेंटर पुरानी स्टेट बैंक के पास छोड़ दिया जायेगा डा कुलदीप सिंह ने क्षेत्र के जरूरत मन्द लोगो से अपील की है कि वह इस सुनहरे अवसर का लाभ उठायें असहाय और गरीब लोग इसका लाभ उठा सकें और इस शिविर के पश्चात हर सप्ताह इस कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसकी तिथि की सूचना भी समय से आपको करा दी जायेगी.
महिलाओ को भाजपा से जोड़ने का काम किया गया
कोंच(जालौन) भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर सूबे में चलाए जा रहे नारी सशक्तीकरण कार्य क्रम के तह ग्राम लौना महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ऊषा गुप्ता ने गांव की महिलाओं से योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करते हुए एक सैकड़ा भर महिला ओं को पार्टी की सदस्य ता ग्रहण कराई कार्यक्रम में भाजपा की जिला मंत्री अंजू अग्रवाल नगर अध्यक्ष प्रभा गुप्ता मंडल अध्यक्ष रानी पटेल महा मंत्री किरन झा संध्या देवी आदि पार्टी से जुड़ी महिलाये उपस्थित रही.
ग्राम भदेवरा में गोशाला के तार काट ले गये चोर
कोंच(जालौन) ग्राम पंचायत भदेवरा के प्रधान भानु प्रताप ने एसडीएम रामकुमार को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया है कि गांव में अन्ना पशुओं के लिये गौशाला बनाई गई थी गौशाला से पशु बाहर न निकल सकें इसके लिए गौशाला के चारों तरफ लोहे के तारों की फेंसिंग कराई गई बीते दिनों रात के समय चोर तार काटकर ले गए जिससे गौशाला में बंद पशु गौशाला से बाहर निकल कर आ रहे है जिससे खेतों में बोई गई किसानों की फसलें उन पशुओं नुकसान पहुंचाया जा रहा है ग्राम प्रधान ने बताया कि पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर गांव के कुछ अराजतत्व भविष्य में भी इस प्रकार की घटनाएं घटित कर सकते हैं अतः ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाने की जरूरत है.