विशेष संवाददाता पवन याज्ञिक + लाल सिंह यादव
भाजपा की प्रवास बैठक सम्पन्न
भाजपा की सरकार ने क्षेत्र में विकास कराया है-सुनील लोहिया
पार्टी में नये सदस्य बनाया जाये-अंजू अग्रवाल
प्रदेश में अमन चैन कायम है-कमलेश चोपडा
कोंच(जालौन) भाजपा जिला नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा कोच नगर के तत्वाधान में शक्तिकेन्द्र प्रवास बैठक के अंतर्गत शक्तिकेन्द्र गांधीनगर की प्रवास बैठक वूथअध्यक्ष महेंद् अग्रवाल के आवास पर नवनियुक्त नगर प्रभारी/अध्यक्ष नगर पालिका उरई अनिल बहुगुणा के मुख्यातिथ्य सुनील लोहिया नगर अध्यक्ष की अध्यक्षता एवम श्रीमती अंजू अग्रवाल जिला मंत्री विधानसभा विस्तारक अक्षय प्रताप सिंह शक्तिकेन्द्र प्रभारी/पूर्व नगर अध्यक्ष कमलेश चौपड़ा, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष जमील खान पूर्व जिला उपाध्यक्ष/नामित सभासद सुनील कुमार शक्ति केन्द्र संयोजक राकेश वर्मा की गरिमा मयी उपस्थिति में सम्पन्न हुई।बैठक में मेरा परिवार भाजपा परिवार के अंत र्गत नए सदस्य बनाकर हर वर्ग को भाजपा से जोड़ने एवं मतदाता पुनरीक्षण अभियान को गति प्रदान करने का आवाहन करते हुए संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की गई प्रवास बैठक का संचालन महामंत्री आशुतोष मिश्रा ने किया और आभार महामंत्री ओ पी कुशवाह ने व्यक्त किया बैठक में शक्ति केन्द्र गांधीनगर की बूथ कार्य समितिया, बूथ प्रभारी नगर कार्यसमिति के पदाधिकारी, पन्ना प्रमुख मोर्चो के अध्यक्ष एवम पदाधिकारीयों सहित अनिल अग्रवाल, दीपक मिश्रा मनीष नगरिया अशोक नगरिया, रविकांत कुशवाह,दीपक गर्ग बेटू इलियास मकरानी अनिल पटेल, अजय कुशवाहा छोटू नरेश रजक, कृष्ण कुमार झा सौरव पुरवार विकास पटेल विकास दुबे हरि ओम शर्मा आदि कार्य कर्ता प्रमुख रुप से उपस्थित रहे

मुलायम सिंह कुशवाहा बने युवजन सभा के जिला सचिव
कोंच(जालौन) समाजवादी पार्टी के फ्रंटल संगठन समाज वादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी के अनुमोदन उपरांत समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष आकाश कोरी ने कोंच के पार्टी ईमान दार कार्यकर्ता मुलायम सिंह कुशवाहा को अपनी जिला कार्य कारिणी में जिला सचिव पद पर मनोनयन किया है दिये गये मनोनयन पत्र में नये जिला सचिव मुलायम सिंह कुशवाहा से अपेक्षा की है कि वह संगठन के लिये तेजी के साथ कार्य करे और आने वाले विधान सभा के चुनाव में मेहनत करें इस मनोयन को लेकर पार्टी में खुशी की लहर देखी गई

एक बांछित चल रहे व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा
कोंच(जालौन) जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक रविकुमार व क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय के निर्देशन में कैलिया के थानाध्यक्ष अखिलेश द्विवेदी के कुशल नेतृत्व में थाने के दरोग़ा रामचंद्र हमराही कांस्टेबल राहुल सिंह ने बांछित चल रहे संतोष पुत्र बद्री प्रसाद निवासी बरहल थाना कैलिया जिला जालौन को उनके घर से गिरफ्तार किया है जहां पुलिस ने न्यायालय जे एम कोंच के समक्ष पेश किया.

एन बी डब्ल्यू में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया
कोंच(जालौन) जिले के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक रविकुमार व क्षेत्राधिकारी कोंच राहुल पांडेय के निर्देशन में कैलिया थाने के एसओ अखिलेश कुमार द्विवेदी के कुशल नेतृत्व में जगनपुरा चौकी के प्रभारी अभिषेक सिंह हमराही कांस्टेबल आनंद कुमार सिंह के साथ गस्त कर रहे थे तभी एन बीडब्ल्यू के अभियुक्त विमलेश पुत्र थान सिंह राजकुमार पुत्र थान सिंह निवासी इटोरा थाना कैलिया जिला जालौन को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है

शांति भंग करने के आरोप में गिफ्तार
कोंच(जालौन) कैलिया थाना पुलिस ने शुक्रबार को कैलिया ग्राम निवासी धर्मेंद्र पुत्र असर्फीलाल दोहरे को शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में दफा 151 में चालान कर दिया है

समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष आकाश कोरी का किया स्वागत
कोंच(जालौन) शुक्रवार को मुलायम सिंह कुशवाहा के आवास पर समाजवादी पार्टी फ्रंटल संगठन के युवजन सभा के नये जिलाध्यक्ष आकाश कोरी प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी अनुज यादव जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी फरहत उल्लाह आदि के कोंच नगर आगमन को लेकर कोंच के नेताओ ने उनका जोरदार स्वागत किया है इस अवसर पर पार्टी के सीनियर नेता माज अल्लाह गोरी पूर्ब महा सचिब रवि यादव शांतनु यादव मोहित पठान आवेश मुलायम सिंह कुशवाहा प्रभाकर शर्मा विशाल व्यास अटा मुकुल गेंदोली माधव कुशवहा शिवम यादव अंकित कुशबाहा प्रिंस यादव राममिलन कुश वाहा शादाब अंसारी गौरव कुशबाहा आदि ने ज़ोरदार स्वागत किया है

13 सितम्बर को निशु:लक नेत्र परीक्षण केम्प का आयोजन
बड़ा मील में लगेगा यह परीक्षण केम्प
कोंच(जालौन) श्री सद गुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकी कुंड चित्रकूट सतना मध्यप्रदेश के द्वारा 13 सितम्बर दिन सोमवार को संस्थान के अच्छे नेत्र चिकित्सको के द्वारा स्थान एस एन गुप्ता पब्लिक सकूल बडा मील पटेल नगर में निःशुल्क नेत्र परीक्षण केम्प का आयोजन किया जा रहा है जिसमे परीक्षण उपरांत मरीजो के ऑपरेशन हेतु निःशुल्क बस द्वारा मरीज को चित्रकूट ले जाने के लिये संस्थान की तरफ से फ्री आने जाने की व्यवस्था की गई है ऑपरेशन के बाद मरीज को उनके घर तक छोड़ने की भी व्यव स्था की गई है जिस का कोई शुल्क आदि नही लिया जायेगा इस केम्प के आयोजनकर्ता समाज सेवी सुरेश बाबू गुप्ता औऱ राहुल गुप्ता ने बताया है कि जिन लोगो को इस केम्प का लाभ लेना हो तो वह समय से आकर अपना रजिस्ट्रेशन कराये जिससे उन्हें इस निःशुल्क केम्प का लाभ मिल सके इस केम्प के आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी की गई है

13 नबम्वर को निःशुल्क नेत्र परीक्षण केम्प का आयोजन
एस एन गुप्ता पब्लिक स्कूल बड़ा मील में लगेगा यह नेत्र परीक्षण केम्प
इस केम्प में समय से आकर लाभ ले-सुरेश नारायण गुप्ता
चित्रकूट से आ रहे टॉप चिकित्सक-राहुल गुप्ता
कोंच(जालौन) श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकी कुंड चित्रकूट सतना मध्यप्रदेश के द्वारा 13 नम्बवर दिन शनिवार को संस्थान के अच्छे नेत्र चिकित्सको के द्वारा स्थान एस एन गुप्ता पब्लिक स्कूल बडा मील पटेल नगर में निःशुल्क नेत्र परीक्षण केम्प का आयोजन किया जा रहा है जिसमे परीक्षण उप रांत मरीजो के ऑपरेशन हेतु निःशुल्क बस द्वारा मरीजो को चित्रकूट ले जाने के लिये संस्थान की तरफ से फ्री आने जाने की व्यवस्था की गई है ऑपरेशन के बाद मरीज को उनके घर तक छोड़ने की भी व्यवस्था की गई है जिसका कोई शुल्क आदि नही लिया जायेगा इस केम्प के आयोजन कर्ता समाजसेवी सुरेश बाबू गुप्ता औऱ राहुल गुप्ता ने बताया है कि जिन लोगो को इस केम्प का लाभ लेना हो तो वह समय से आकर अपना रजिस्ट्रेशन कराये जिससे उन्हें इस निःशुल्क केम्प का लाभ मिल सके इस केम्प के आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी की गई है उन्होंने बताया मरीज अपने साथ अपना आधार कार्ड साथ मे लेकर आए साथ ही मरीज समय से उपस्थित रहकर लाभ ले

नदीगांव में राम लीला में राम जन्म लीला का मंचन हुआ
कोंच(जालौन) नदीगांव नगर पंचायत में सामजिक एकता उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में द्वारा चल रही राम लीला महोत्सव में राम जन्म की सुन्दर लीला का मंचन किया गया कलाकारों द्वारा किया गया राम लीला में राम की भूमिका पप्पू प्रखर झांसी ने निभाई, राम लीला में पहले दृश्य में माता कौशल्या को भगवान विष्णु दर्शन देते हुए कहते है कि हे माता अब उठो तुम्हारी अभि लाषा पूरी करने के लिए में तुम्हारा बेटा बनकर आ रहा हूं जिसके बाद भगवान श्री राम का अवतरण होता है इसके साथ ही चारों भाई राम भरत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न जी की दिव्य झांकी का प्रस्तुतिकरण होता है दर्शकों ने भगवान श्री राम के दर्शन कर आरती उतारी और जयकारे लगाए इस दौरान नारायण दास सोनी राजेंद्र सोनी अनुरुद्ध परिहार माता प्रसाद जारोलिया विनोद गुबरेले सोनू ठेकेदार कंछी बहरे रिंकू चौरसिया संतोष चौरसिया गुड्डू सचिन खरे चरण सिंह बुंदेला, अशोक पटसारिया आदि लोग रहे

एसडीएम अजित प्रताप सिंह नदीगांव नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी बने
कोंच(जालौन) नदीगांव नगर पंचायत के नये अधिशासी अधिकारी के रूप में अजीत प्रताप सिंह एसडीएम उरई को बनाया गया है जहाँ नये अधिशाषी अधिकारी अजित प्रताप सिंह ने कार्यभार संभाल लिया और उन्होंने निर्देश दिये कि नगर पंचायत नदीगांव में साफ सफाई व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखी जाये और कान्हा गौ शाला की चारा पानी की व्यवस्था देखी उन्होने नगर पंचायत के कर्मचा रियो को आदेश दिया की नगर में घूम रहे आवारा जानवरो को कान्हा गौ शाला में पकड़ कर ले आये और जिसकी गाय आवारा घूम रही है वो अपने घरों में बांध ले अन्यथा नगर पंचायत के कर्मचारी पकड़ कर गौ शाला में बंद कर देगे फिर नहीं वापिस दी जाएगी अधिशाषी अधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने कहा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को सभी पात्र लोगो को लाभ दिया जायेगा सभी कर्मचारी अपना काम पूरी ईमानदारी से करें अन्यथा लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी इस अवसर पर लिपिक शिवकुमार पांडेय सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126