विशेष संवाददाता पवन याज्ञिक + लाल सिंह यादव
संदिग्ध स्थिति में नहर में मिली युवक की लाश
घटना की खबर सुनकर कोंच पुलिस मौके पर पहुंची
कोंच(जालौन) आज शनिवार को कोंच की बड़ी नहर में एक युवक की लाश दिखने से आस पास काम कर रहे लोग भयभीत हो गये ओर इस कि सूचना कोंच पुलिस को दी जिसपर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गये मिली जानकारी में बताया गया है चतुर सिंह कुशवाहा पुत्र लाल सिंह कुशवाहा उम्र तीस वर्ष निवासी ग्राम छोटी दोहर कोंच अपने घर से दो दिन से लापता हो गया आज शनिवार को उसकी लाश कोंच की बड़ी नहर में पड़ी मिली जब नहर के आस पास खेती किसानी का कार्य कर रहे लोगों ने जब यह लाश देखी तो भयभीत हो गये ओर इस कि सूचना स्थानीय कोत वाली पुलिस को दी जिस पर कोतवाल बलिराज शाही दरोग़ा सर्वेश कुमार यादव दरोग़ा नरेंद्र सिंह दरोग़ा मदन पाल भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और नहर में पड़ी लाश को गोखले नगर निवासी वीर सिंह कुशवाहा की मदद से नहर से बाहर निकाली गई मोके पर लाश से सिर में खून बह रहा था और कुछ चोट के निशान भी मिले है इस लाश मिलने की खबर पर रामप्रकाश कुशबाहा मोके पर आये और लाश को पहचान कर बताया कि यह मेरे छोटे भाई चतुर सिंह कुशबाहा है जो हमसे अलग रहता था उसकी ससुराल नदीगांव है लगभग दो वर्ष से उसका पत्नी से विवाद चल रहा था अभी कुछ दिन पूर्व वह पानी पूरी के धंधे से घर आया था पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है अब रिपोर्ट आने पर ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी पुलिस जांच में जुटी है.

एस एन गुप्ता पब्लिक स्कूल में नेत्र परीक्षण कैम्प का बड़ा आयो जन हुआ
कोंच(जालौन) कोंच आज के परिवेश में वैसे तो हर आदमी संपन्न है लेकिन जिस व्यक्ति के मन में परोपकार की भावना होती है वहीं लोग समाज के लिए कुछ करने का जज्बा रखते हैं ऐसी ही नगर की एक शख्सियत शिक्षाविद सुरेश गुप्ता ओर राहुल गुप्ता बड़े मील वाले के अथक प्रयास से श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकी कुंड चित्रकूट सतना मध्यप्रदेश के द्वारा नगर के पटेल नगर में स्थित एस एन गुप्ता पब्लिक स्कूल के परिसर में विशाल नेत्र परीक्षण कैम्प का आयोजन किया गया इस कैम्प में सदगुरु नेत्र चिकित्सालय एवं स्नातकोत्तर नेत्र विज्ञान संस्थान के नेत्र विशेषज्ञ डॉ आशीष गुप्ता डॉ श्रधांशु गर्ग रामप्रताप ऑप्टिशियन, रामस्वरूप काउंसलर आदि की टीम के द्वारा कैम्प में लगभग साढे चार सौ मरीजों ने नेत्र परीक्षण कराया जिनमे अधिकांश लोग आंखों में मोतियाबिंद आने के कारण दिखाई नही देता ऐसे आधा सैकड़ा से अधिक मरीजो को टीम ने ऑपरेशन कराये जाने को ट्रस्ट की तरफ से आई बस में बैठा कर चित्रकूट के ले गये जहां उनको निशुल्क ऑपरेशन खाने पीने रहने आने जाने की सारी व्यवस्था ट्रस्ट की ओर की गई इस कैम्प के आयोजक सुरेश गुप्ता, व राहुल गुप्ता ने कहा कि इस नेत्र परीक्षण कैम्प के माध्यम से लोगो की मदद हो जाये यही मेरा उद्देश्य है और आंखों में आने वाली समस्या का निदान हो लोगो को खोई हुई आंखों की रोशनी उन्हें मिल जाए उन्होंने कहा कि इस तरह के अच्छे और नेक कार्य के लिये वह सदैव तत्पर रहते है इसे नेक कार्य से मन मे प्रसन्नता होती है।

मोतियाबिंद के ऑपरेशन किसी भी मौसम में हो सकते हैं-डॉ आशीष
कोंच(जालौन) नेत्र चिकित्सक डॉ आशीष गुप्ता ने बताया है कि आंखों में मोतियाबिंद के ऑपरेशन किसी भी मौसम में हो सकते हैं इसमें किसी भी प्रकार की मौसम की वजह से कोई परेशानी नहीं होती प्रत्येक माह निशुल्क आंखों का परीक्षण होता है और मोतियाबिंद के ऑपरेशन खाना पीना रहना आना जाना सभी ट्रस्ट की और से निशुल्क होता है। क्षेत्र की जनता इस कैम्प के माध्यम से आंखों की जांच करा कर मोतियाबिंद के तथा अन्य आखों से संबंधित अन्य बीमारि यों का भी लाभ ले.

एसएन गुप्ता पब्लिक स्कूल में आयुर्वेद का केम्प लगाया गया
इस केम्प में माध्यम से लोगो को ज्यादा से ज्यादा लाभ यही प्रयास-सुरेश बाबू गुप्ता
ऐसे केम्प गरीबो के लिये वरदान साबित होते है-प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह
खान पान पर विशेष ध्यान रखे लोग-डॉ जितेंद वर्मा
कोंच(जालौन) नगर के मोहल्ला पटेल नगर में स्थित एस एन गुप्ता पब्लिक स्कूल के परिसर में शनिवार को राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के द्वारा एक विशेष केम्प का आयोजन किया गया इस केम्प का शुभारंभ भगवान श्री धन्वन्तरि के चित्र पर पुष्पार्चन नगर के अच्छे समाजसेवी और दानवीर शिक्षाविद सुरेश बाबू गुप्ता और प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह ने संयुक्त रुप से किया इस केम्प में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्सक डाक्टर जितेंद वर्मा ने इस केम्प में करीबन 140 मरीजो के पंजीकरण कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया और उचित रोगो के निदान हेतु दवा आदि निशुल्क प्रदान की इस केम्प में वात दर्द खांसी जुखाम बुखार आदि के अधिक मरीज आये इस अवसर पर समाजसेवी शिक्षाविद प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह ने कहा की ऐसे केम्प गरीब लोगों के लिये वरदान साबित होते है जिससे लोगो को लाभ मिल जाता है समाज सेवी सुरेश बाबू गुप्ता ने कहा कि ऐसे कैंपो के माध्यम से कई लोगो को इसका लाभ मिल जाता है और जो लोग पैसे के अभाव में डॉक्टर को दिखा नही पाते उनको यह केम्प बहुत लाभकारी सिद्ध होते है डाक्टर जितेंद वर्मा ने कहा इस मौसम में खान पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है इस मौसम में लोग फ्रिज का ठंडा पानी न पीयें जिससे जुखाम होने की संभावना है साथ ही कोरोना महामारी से बचाब के लिये लोग अपनी पूरी डोज ले और कोरोना गाइड लाइन का पालन करे और दो गज की दूरी मास्क है जरूरी पर अमल करते रहे इस अवसर पर एसएम गुप्ता पब्लिक स्कूल के संचालक राहुल गुप्ता फार्मासिस्ट अवधेश कुमार दीक्षित कर्मचारी अमृतलाल हरिओम तिवारी अवध यादव सहित कई लोग मौजूद रहे.

नदीगांव में रामलीला में जनक बाजार और पुष्प वाटिका की लीला का सफल मंचन
कोंच(जालौन) नगर पंचायत नदीगांव में सामजिक एकता उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में द्वारा चल रही राम लीला में जनक बाजार व पुष्प वाटिका की लीला का सुंदर सफ़ल मंचन किया गया इस जनक बाजार लीला का मन मोहक दृश्य देख कर प्रभु राम ( पप्पू प्रखर )और लक्ष्मण दीपू महाराज को जनक पुर घूमने का आदेश दिया प्रभु श्री राम ने जनक बाजार का अवलोकन किया वही हास्य कलाकार पंचम अलवेला और टुल्लन सन्यासी ने आये हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन करवाया प्रभु राम लक्ष्मण की आरती करके लोगों ने आशीर्वाद लिया इस रामलीला को लेकर कस्बे का बातावरण भक्ति मय हो गया है सुरक्षा व्यवस्था में एसओ आर के सिंह दरोग़ा दामोदर सिंह दरोग़ा धर्मेंद्र कुमार सिपाही हरेंद्र सिंह तेजवीर सिंह लेखराज सिंह जाट जितेंद सिंह आदि नजर रखे हुये है.

कोंच पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
वाहन चालक अपने कागजात लेकर चले-दिव्य प्रकाश तिवारी
कोंच(जालौन) जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के निर्देशन व सीओ राहुल पांडेय के निर्देश पर कोतवाल बलिराज शाही की देखरेख में मंडी चौकी के दरोग़ा दिव्य प्रकाश तिवारी ने अपने हमरा हियों के साथ नगर के पंचानन चौराहे वाहन चेकिंग अभियान चलाया इस वाहन अभियान देख कर वाहन चालकों मे हड़कंप मच गया जिसमें मंडी चौकी के दरोग़ा दिव्य प्रकाश तिवारी ने बताया तीन सवारी सीट बेल्ट हेलमेट मास्क नहीं लगाए हुए उन वाहन चालकों को रोका और उनके चालान काटे गए और कई लोगों को हिदायत देकर जाने दिया गया इस अवसर पर हेड कांस्टेविल राजा भैया सहित कई सिपाही मौजूद रहे.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भारी गुस्से में
नदीगांव में पूर्व विदेश मंत्री और कानून मंत्री रहे सलमान खुर्शीद का पुतला फूंका
कोंच(जालौन) नदीगांव नगर पंचायत में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नगर इकाई नदीगांव द्वारा नगर में कांग्रेस सरकार में विदेश मंत्री एवं कानून एवं न्याय मंत्री रहे सलमान खुर्शीद द्वारा अपनी किताब सनराइज ओवर अयोध्या में हिन्दू एवं हिंदुत्ववादी संगठनों की तुलना इस्लामिक संगठन आई एस आई से करने पर मुख्य बाजार में पुतला दहन किया गया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री ने कहा कि जब जब कोई गलत काम करेगा हमारा संगठन इसी तरह आवाज उठायेगा और संगठन को मजबूत करने का प्रयास करेंगे इस दौरान शशांक चंदेल, हरिओम यादव वैभव सोनी, गोलू, दिव्यांशु त्रिपाठी, और कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

मेरा बूथ सबसे मजबूत-प्रतिपाल सिंह गुर्जर
वोट भी बढ़ायेंगे बूथ भी जिताएंगे-देवेन्द्र यादव
जनता सपा के साथ है,बाईस में बदलाव आकर रहेगा-छोटू टाईगर
कोंच(जालौन) समाज वादी पार्टी लोहिया विचारधारा जिलाध्यक्ष नबाब सिंह यादव के निर्देश से विधानसभा अध्यक्ष माधौगढ़ प्रतिपाल सिंह गुर्जर बट्टू भैया की अगुवाई में कोंच नगर में नगर प्रभारी देवेंद्र यादव नगर अध्यक्ष छोटू टाईगर की देख रेख में सेक्टर अध्यक्ष द्वारा अपने अपने बूथ अध्यक्षो के साथ बूथ पा जाकर मतदाता फार्म जमा कराए गए विधान सभा अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह गुर्जर बट्टू भैया ने कहा कि माधौगढ़ विधान सभा में ऐसा कोई बूथ नही जिस पर सेक्टर अध्यक्ष एव बूथ अध्यक्ष द्वारा अपने बूथ पर नए मतदाता फार्म भरबाये गए है इस बार विधान सभा चुनाव महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर होगा।भाजपा की कुनीति यों से त्रस्त प्रदेश की जनता ने इस सरकार को सत्ता से हटाने का मन बना लिया है। प्रदेश में बदलाव होना तय है। उन्होंने कहा समाजवादी सरकार आने पर किसानों नौजवानों, बुजुर्गों महिलाओं समेत हर वर्ग का ध्यान रखा जाएगा नगर प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र और संवि धान बचाने का चुनाव है भाजपा ने सभी सरकारी संस्थाओं को कमजोर किया है। भाजपा बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर द्वारा दलितों, पिछड़ों को दिए गए संवैधानिक अधिकार भी छीनने की साजिश कर रही है।अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया नगर अध्यक्ष छोटू टाईगर ने कहा कि ये निरकुंश तानाशाह सरकार भारत के लोकतंत्र को कुचल रही है। वहीं महंगाई, भुखमरी, बेरोजगारी से चहुँओर जनता त्राहि त्राहि कर रही है बीजेपी झूठ बोलकर, समाज में जहर फैलाकर सरकार में आई। अब इनके झूठ व मक्कारी से पाप का घड़ा भर गया है जिसका अंत निश्चित है क्योंकि झूठ की उम्र लम्बी नही होती। लोग गिन-गिनकर इनके कारनामों का बदला लेने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अखि लेश की आंधी इस लोकतंत्र की दुश्मन बीजेपी सरकार का चिन्ह तक मिटा देगी।इस मौके पर नगर उपाध्यक्ष/सेक्टर अध्यक्ष नसीम निहारिया नगर उपाध्यक्ष सेक्टर अध्यक्ष सभासद सुशील रजक,नगर उपाध्यक्ष/बूथ अध्यक्ष सभासद सुल्तान राईन,नगर उपाध्यक्ष/सेक्टर अध्यक्ष सचिन यादव दाऊ,नगर उपाध्यक्ष/सेक्टर अध्यक्ष कपिल राय,नगर उपाध्यक्ष/सेक्टर अध्यक्ष सोबी मंसूरी,बूथ अध्यक्ष राकेश कुशवाहा,बूथ अध्यक्ष बृजलाल लखेरे बूथ अध्यक्ष केशव यादव दादी,बूथ अध्यक्ष अजय गुप्ता आदि मौजूद रहे.

कुदरा माइनर के ओवरफ्लो होने से खेतों में भरा पानी
किसानों की फसलों को भारी नुकसान
कोंच(जालौन) तह सील कोंच के ग्राम कुदरा बुजुर्ग गांव में कुदरा माइनर के ओवरफ्लो होने से किसानों की फसलें जलमग्न होने लगी है माइनर का पानी ओवरफ्लो होने लगा इस माइनर के पानी से क्षेत्र में मटर व गेहूं की फसल खराब होने का संकट किसानों पर मंडराने लगा है कुदरा बुजुर्ग के किसान कृष्ण पाल सिंह ने बताया कि कुदरा माइनर बंबी ओवरफ्लो होने के कारण किनारे खेतों में पानी भरने से फसल खराब हो रही है जिससे किसान परेशान है नहर विभाग की घोर लापर वाही से फसलें खराब होने लगी है कई बार अधिकारियों से इस समस्या के बाबत कह भी चुके है लेकिन सम्बंधित विभागीय अधिकारी सुनते ही नहीं है अगर इस समस्या पर उच्च अधिकारी को कुदरा माइनर पर कुछ इंतजाम करना चाहिए जिससे फसल नष्ट होने से बच सकें फिलहाल अगर यही स्थिति रही तो निश्चित ही किसान आंदोलन करने पर विवश हो सकते है.

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126