खास खबरें कोंच…

विशेष संवाददाता पवन याज्ञिक + लाल सिंह यादव
निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन 21 नवम्बर को
इस अच्छे अवसर का समय से लाभ उठाये -डॉ कुलदीप सिंह
कोंच(जालौन) नगर के बीचों बीच मुहल्ला सुभाष नगर डा चन्देरिया के ठीक बगल में पुरानी स्टेट बैंक के पास दिनांक 21 नवम्बर दिन रविवार को विमल आई केयर सेन्टर आंखों का अस्पताल में अच्छे नेत्र विशेषज्ञों द्वारा नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है इस शिबिर में सुबह नो बजे से दोपहर दो तक आने वाले मरीजो को देखा परीक्षण कर देखा जाएगा यह जानकारी विमल आई केयर सेंटर कोंच के नेत्र चिकित्सक डा कुलदीप सिंह ने दी है उन्होंने बताया है कि इस शिविर में परीक्षण के बाद नि:शुल्क ऑपरेशन हेतु नि:शुल्क बस द्वारा कानपुर ले जाया जाएगा और ऑपरेशन के पश्चात वापस विमल आई केअर सेंटर पुरानी स्टेट बैंक के पास छोड़ दिया जायेगा डा कुलदीप सिंह ने क्षेत्र के जरूरत मन्द लोगो से अपील की है कि वह इस सुनहरे अवसर का लाभ उठायें असहाय और गरीब लोग इसका लाभ उठा सकें और इस शिविर के पश्चात हर सप्ताह इस कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसकी तिथि की सूचना भी समय से आपको करा दी जायेगी.
मतदाता जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता सम्पन्न
कोंच(जालौन) नगर के एस आर पी इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत तहसील स्तरीय नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता कराई गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व सेठ वृंदावन के प्रधाना चार्य बृज बल्लभ सिंह सेंगर ब सीताराम प्रजापति सद्गुरु इंटर चांदनी रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरेंद्र सिंह निरंजन प्रधानाचार्य चमर सेना इंटर कॉलेज ने की इस कार्यक्रम में सेठ वृंदावन इंटर कॉलेज नाथूराम पुरोहित बालिका इंटर कॉलेज कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलेज एसआर इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया वही निर्णायक मंडल में प्रधा नाचार्य चांदनी सीता राम प्रजापति वीरेंद्र सिंह निरंजन प्रधानाचार्य चमर सेना अभिनव सिंह अध्यापक एसआरपी कॉलेज कोंच मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन एस आर इंटर कॉलेज के प्रवक्ता एसपी सिंह ने किया इस कार्यक्रम के आयोजक व नोडल अधिकारी बृज वल्लभ सिंह सेंगर ने छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया उनके उज्जवल भविष्य की कामना की बृजबल्लभ सिंह सेंगर ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करने हेतु बच्चों का प्रोत्साहन इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश है यह तहसील स्तरीय नुक्कड़ नाटक की प्रति योगिता का आयोजन किया जा रहा है इसके अंतर्गत चार विद्यालयों ने प्रतिभाग किया है हम इस कार्यक्रम के द्वारा मतदाताओं में जागरू कता कैसे आए किस तरीके से अधिक से अधिक मतदान हो सके इस मौके पर मतदाता जागरूकता स्वीप कार्य किया इस अवसर वीरेंद्र जी एस पी सिंह प्रवक्ता एस आर पी कॉलेज, अभिनव सिंह विनोद भारतीय,सूर्यकांत रावत,उप प्रधानाचार्य एस आर पी सहित छात्राएं मौजूद रहे.
भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया ने मंत्री से भेंट की
गल्ला मंडी चौकी में दुकानों के सामने खड़े वाहनों को हटाने की मांग की
व्यापारियों की समस्या के लिये हर तरह से तैयार-सुनील लोहिया
कोंच(जालौन) भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष और सदस्य व्यापार बन्धु सुनील लोहिया एडवोकेट ने उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष/राज्यमंत्री से उरई में आयोजित व्यापार बंधु बैठक में समस्या ओ से अवगत कराते हुये एक ज्ञापन सौंपा इस ज्ञापन में गल्ला मंडी पुलिस चौकी स्थल के बगल में पांच व्यपारियो की दुकानों के आगे ट्रक व ट्रैक्टर पुलिस द्वारा पकड़े गये थे जो वहां पर खड़े हुये है इस कारण से सी सी रोड स्वीकृत है जिससे यह निर्माण कार्य नही हो पा रहा है और व्यपारियो भी अपनी दुकानों में काम नही कर पा रहे हे वहां स्थल से यह खड़े वाहन हटवाकर अन्य जगह पर शिप्ट किये जायें सप्ताह के अंदर खड़े ट्रकों को हटाए जाने के आदेश निर्गत किए जाये उक्त समस्या के संबंध में दिनांक दो नम्बवर को संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी को भी प्रार्थना पत्र दिया था परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई अतःआपसे निवेदन है कि उक्त दुका नों के आगे खड़े वाहनों को हटवाने के आदेश प्रभारी निरीक्षक को देने की कृपा करें जिसमें निर्माण कार्य प्रारंभ हो सके और व्यापारियों को परेशानी से निजात मिल सके इस समस्या की एक प्रति जिलाधिकारी जालौन को भी कार्यवाही के लिये प्रेषित की गई है.
ग्राम अर्जुनपुरा में वितरित किये गये निःशुल्क गैस सिलेंडर
उज्ज्वला योजना के तहत दिये गये महिला ओ को कनेक्शन
कोंच(जालौन) नदीगांव विकास खण्ड के ग्राम अर्जुनपुरा में को सीनियर एरिया मैनेजर लखनऊ स्वर्ण जी एवमं सेल्स एरिया मैनेजर जालौन सत्यम मिश्रा जी के निर्देशा नुसार ग्राम अर्जुनपुरा में दीवोलिया इण्डेन गैस सर्विस नदीगांव की ओर से उज्ज्वला दो पंचायत का आयो जन किया गया और महिलाओं को निःशुल्क गैस कने क्शन वितरित किये गए और महिलाओं को गैस उपयोग से संबंधित सुरक्षा के बारे में बताया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बबलू प्रजापति प्रधान अर्जुनपुरा श्री मती भूरी देवी आशा बहू श्री माखन सिंह(बी डी सी अर्जुनपुरा दीवोलिया इण्डेन गैस सर्विस नदीगांव के संचालक आशीष दीवोलिया , राजपाल प्रजापति मैनेजर राम पटेल प्रदीप कुमार एवम समस्त स्टाफ उपस्थित रहा
गांव घमुरी किशुनपुरा और इमलोरी में सपा नेता मिले
जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह निरजंन ने सजातियों से मिले
सपा में कुर्मी समाज का सम्मान सुरक्षित है- राजेन्द्र सिंह निरजंन
कोंच(जालौन) पार्टी जिला हाईकमान द्वारा बनाई गई कुर्मी समाज की समिति के जिला उपाध्यक्ष ब जुम्मेबार नेता राजेन्द्र सिंह निरजंन ने पालन कर क्षेत्र के ग्राम इमलोरी किशुनपुरा औऱ घमुरी में जाकर गांवो में निवास करने बाले कुर्मी समाज के लोगो से खास मुलाकात सम्पर्क कर समाजवादी पार्टी की नीतियां बताई और लोगो से हाल चाल लिया उन्होंने कुर्मी समाज के घरो घरो में जाकर सपा मे जुड़ने की भी वकालत की उन्होंने लोगो से कहा कि इस भाजपा की सरकार ने समाज और क्षेत्र के लिये क्या किया तो लोगो ने बताया कि इस सरकार में हम बहुत ही परेशान है हम किसानों को समय से खाद बीज पानी बिजली नही मिल रही है साथ ही गांव में आवारा जानवर घूम रहे है गौशालाओ में आने वाला बजट बंदरबाट किया जा रहा साथ ही यह जानवर बोई गई फसलों को खा रहै है हालत यह है कि रात रात भर खेतो पर रखबाली करके जीना मुश्किल है इस पर सपा के जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह निरजंन राजू चमरसेना ने कहा कि कुर्मी समाज का सम्मान अगर कोई पार्टी करती है तो वह समाज वादी पार्टी ही है सपा सरकार की योजनाओँ को बताते हुये उन्होंने कहा कि सपा की सरकार में किसानों को समय पर खाद बीज और पानी बिजकी दी जाती रही है लेकिन आज प्रदेश मे किसान मजदूर नोजवान छात्र वकील दुकानदार व्यपारी पूरी तरह से परेशान है उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब सत्ता बदलने वाली है आप लोगो को चुनाव के समय किसी के बहकावे में नही आना है ओर साइकिल चुनाव को देखना है इस दौरान हर्षेन्द निरजंन चिम्पू भैया रोहित पटेल लालजी निरजंन आत्मप्रकाश पटेल सहित पार्टी से जुड़े नेता मौजूद रहे.
केलर गंज में हुआ मारीच वध मेला
मेले में रावण ने सीता का हरण किया
कोंच(जालौन) श्री बाल रामलीला समिति भुंजरया के द्वारा स्थानीय केलर गंज में मारीच बध और सीता हरण लीला मेला के रूप में आयो जित की गई मेला में राम और लक्ष्मण पंचवटी में जनकनंदिनी सीता के साथ रहती थी तभी वहां दशानन रावण की बहिन सूर्पणखा आ जाती है और राम की सूरत देख मोहित हो जाती है तभी लक्ष्मण सूर्पणखा के नाक कान काट देते है तभी वह भाई को बताती है रावण अपने मामा मारीच को सोने हिरन बना कर पंचवटी भेजता है और सीता उसका आखेट करने के लिए राम से कहतीं हैं। जब राम और लक्ष्मण पंचवटी से दूर निकल जाते हैं तो रावण सीता का हरण कर लिया जाता है इस पर रावण और जटायु का भयंकर युद्ध होता ओर रावण उसे मरणासन्न कर मार देता है राम अपने हाथों से उसका देह दहन कर ते है इस मेले में श्री बाल रामलीला समिति के अध्यक्ष फटूले यादव उपाध्यक्ष डॉ मृदुल दांतरे महामंत्री सागर अग्निहोत्री संजू पटवा उपमंत्री सोरभ अग्रवाल मंत्री माधव यादव सह मंत्री आकाश उदैनिया मारुति नंदन लखेरे कोषाध्यक्ष विशाल गिरवासिया बंटी सभासद पवन गौतम सह कोषाध्यक्ष नीलू यादव जिमि तिबारी व्यवस्थापक सोरभ पुरवार छोटू आकाश अग्रवाल बीड़ी वाले सह व्यवस्थापक रवि गोयल जीतू पाटकार अभिषेक तिवारी कल्लू शिबम यादव बाबूजी राम किशोर पुरोहित, अरुण वाजपेयी, मृदुल दांतरे, पवन दांतरे,दीपक मिश्रा लाक्षकार, सीताराम अमीन विकास लाक्षकार अनिल वेद सुभाष बजाज जशोदा नंदन मुन्ना लाल अग्रवाल रामसहाय सेठ अशौक बादशाह नन्दराम सोनी रामदास लखेरे अंचल बिलैया दीपू अग्रवाल महावीर सकेरे बंटे लखेरे टोनी मिश्रा प्राशन्त मिश्रा मुन्नू निरजंन अमर सिंह प्रदीप अखलेश राजकुमार मंगल धनु संजीव जीतू रामु अरविंद पप्पू सुरेन्द्र राममोहन अग्रवाल रोहित बहरे विशाल बहरे नीलू रेजा बल्ली गुपले रोशन मिथुन सहित कई लोग मौजूद रहे वही पालिकाध्यक्षा प्रतिनिधि समाजसेवी आनंद अग्रवाल, विक्रम सिंह तोमर, दंगलसिंह यादव, विशाल गिरवासिया सनी मंसूरी, दुर्गेश शुक्ला आदि ने भगवान राम लक्ष्मण सीता की आरती उतारी.