विशेष संवाददाता पवन याज्ञिक + लाल सिंह यादव
गौसे आजम की तालीम आम करने के लिये इल्म हासिल करें- मौलाना कौशर अली
कोंच(जालौन) इस्लामी साल के चौथे माह की 11 तारीख को पीराने पीर हजरत शेख अब्दुल कादिर जीलानी रजि अल्लाहो तआला अन्हो के यौमे विलादत जन्म दिवस ग्यारहवीं शरीफ का जश्न हर साल की तरह इस साल भी बड़े ही शानो शौकत के साथ मनाया गया इस मौके पर कदीमी सालाना जलसा जश्ने गौसे आज़म बाजार रामलीला मैदान में बाद नमाज इशा रात आठ बजे से आयोजित किया गया इस प्रोग्राम का आगाज़ निजामत कर रहे हाफिज सैयद काजिम अली ने तिलाबते कलाम पाक से व नाते रसूल सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम से हाफिज मोहम्मद रहीस सदारत हाफिज मोहम्मद साबिर बरकाती ने की जलसा गौसे आजम में बाहर से आये महमाने खुसूसी हज़रत अल्लामा मौलाना कौशर अली चिस्ती बांदवीं ने खिताब करते हुए कहा गौसे आजम की तालीम को आम करने के लिये इल्म हासिल करे उन्होंने कहा बुजर्गों से मोहब्बत के साथ साथ उनके बताए हुये रास्ते पर चल कर अपनी जिंदगी में काम याबी हासिल करें बुराइयों से दूर रहें अल्लाह से अपने गुनाहों की तौबा करें नेक रास्ते पर चलें जलसे का समापन सलातो सलाम के साथ हुआ आखिर में मुल्क में अमन चैन रहने खुश हाली के लिये दुआ की गई तबर्रुक बांटा गया। इस मौके पर हाफिज वाहिद अली हाफिज तालिब, सैफउल्ला खां बटी, हामिद हुसैन कादरी, मोहम्मद शरीफ बरकाती, अशफ़ाक़ ग़ौरी, इरफान वारसी, महबूब खां, मोहम्मद शमीम असगर राइन आदि लोग मौजूद रहे.

गांव से लाने वाले दूधियों पर कार्यवाही नही
कोंच(जालौन)कोंच में तमाम गांवो से नगर के लोगो को दूध की सप्लाई करने बाले लोग भी इस समय मिलावटी दूध लोगों को दे रहे है और यह मिलावटी दूध लोगो के स्वास्थ्य खराब कर रहा है इस मिलावटी दूध बेचने बालो पर कोई कार्यवाही नही होती है इस लिये यह मिलावटी दूध का धंधा जोरो पर चल रहा है.

18 नम्बवर को अंगद रावण संवाद लीला होंगी
कोंच(जालौन)श्री बाल रामलीला समिति प्रताप नगर भुजरया के तत्वाधान में दिनांक 18 नम्बवर दिन शुक्रवार को रामलीला रंगमंच पर रावण अंगद संबाद लीला का आयोजन किया जायेगा यह जानकारी राम लीला समिती के अध्यक्ष हरिओम यादव फतुले और मंत्री माधव यादव ने संयुक्त रूप से दी है उन्होंने बताया है कि अच्छे कलाकारों द्वारा यह रामलीला का मंचन होगा उन्होंने जनता जनार्दन से अपील की वह लीला को जरूर देंखे.

अचानक मौसम के बदलाव के कारण सर्दी बढ़ी
सर्दी बढ़ने के चलते गर्म कपड़ों की मांग बढ़ी
कोंच(जालौन) गुरुबार को नगर में सुबह से ही मौसम अचानक बदल गया और यह मौसम बरसात जैसे हालात हो गये ओर सुबह से ही धूप के दर्शन नही हुये जिसके कारण लोग घरो से कम निकले और इस बदले मौसम के कारण सर्दी बढ़ने लगी और गर्म ऊनी कपड़ों की मांग बढ़ गई और लोगो इस सर्दी के मौसम के बचने के लिये स्वेटर जैकेट आदि पहन कर निकले इस अचानक बदलाव के कारण किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ दिखने लगीं इस अचानक मौसम के बदलाव के चलते आवारा फिर रहे गाय बेल बछड़े आदि जानवर सर्दी के रहते सुकुड़ते नजर आये फिलहाल नगर में अब सर्दी की झलक साफ दिखने लगी है ऐसा माना जा रहा है कि अब यह सर्दी और अधिक बढ़ने लगेगी.

दूध की मिलाबट जोरो पर चल रही कोंच में
स्टेट बैंक सागरचौकी औऱ खेडा चोराहा की दुकानों पर होती है विक्री
कोंच(जालौन) इस सर्द भरे मौसम आने को लेकर नगर में दूध की मांग बढ़ने लगी है और जिससे दुकानदार लोग दूध में मिलाबट करने लगे है और यह विक्री कर लोगो को नुकसान पहुंचा रहे है मिली जानकारी में नगर के स्टेट बैंक चोराहा सागर चौकी तिराहा ओर खेडा चोराहा पर स्थित दूध और मिठाई की दुकानों पर इस समय दूध में मिलाबट की जा रही है और लोगो को मजबूरन यह मिलाबटी दूध लेना पड़ रहा हैं इन दुकानों पर दूध की विक्री अधिक है और इस लिए दूध में मिलाबट चल रही है यह मिलावटी दूध की ऐसे ही विक्री होती रही तो दूध का सेवन करने वाले लोग जल्दी ही बीमार पड़ने लगेगे नगर के जुम्मेबार नागरिकों ने डीएम प्रियंका निरजंन और एसडीएम रामकुमार से जनहित में जल्द कार्यवाही की मांग की है.

नव नियुक्त अध्यक्ष ने लिया बड़ो का आशीर्वाद
कोंच(जालौन)समाजवादी युवजन सभा के नवनियुक्त नगर अध्यक्ष अंकित यादव ने पार्टी के सीनियर नेताओ के घर घर जाकर मुलाकात की ओर उनसे गहन मंत्रणा कर आशीर्वाद प्राप्त किया है वह तेजतर्रार सपा नगर अध्यक्ष छोटू टाईगर सरनाम सिंह सपा विधान सभा अध्यक्ष माधौगढ़ प्रतिपाल सिंह गुर्जर बट्टू भईया,पूर्व सपा नगर अध्यक्ष हाजी रहम ईलाही कुरैशी मुन्ना क़ुरैशी मंत्री आदि से मिले उनके साथ इस नगर उपाध्यक्ष/सेक्टर अध्यक्ष सचिन यादव दाऊ,पूर्व नगर अध्यक्ष युवजन सभा सचिन यादव,नगर सचिव श्यामू यादव मौजूद रहे.

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126