विशेष संवाददाता पवन याज्ञिक + लाल सिंह यादव
ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन की तहसील स्तरीय कार्य कारिणी घोषित
महामंत्री देवेंद्र शर्मा बनाये गये
कोंच(जालौन) ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार द्विवेदी के निर्देश पर जिलाध्यक्ष शलिगराम पांडेय के संस्तुति उपरांत कोंच तहसील की कार्यकारणी की विधिवत घोषणा की गई है इस नवीन कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर सन्दीप अग्रवाल अनंगपाल सिंह गुर्जर पडोरी दीपक दुबे जुगराज पूरा जीशान राइन को बनाया गया है महामंत्री के पद पर देवेंद्र शर्मा पहाड़गांव को जुम्मेदारी दी गई है मंत्री/सचिव पद पर संजय गोस्वामी अवनीत गुर्जर भूरेलाल कुशबाहा ब्योनाराजा अनिल पाल बाबली को बनाया गया है कोषाध्यक्ष जान मुहम्मद मंसूरी को बनाया गया है मीडिया प्रभारी का काम पवन यागिक को दिया गया है प्रवक्ता के रूप में राम अनुग्रह सिंह को बनाया गया है कार्यालय प्रभारी अनिरुद्ध तिवारी जिमि को बनाया गया है सम्मानित सदस्य के रूप में आदित्य मिश्रा पवन राठौर जिमी हरगोविंद खुराना आशीष कुमार सोनी अनुपम सिंह तोमर सुरेन्द्र पाल सिंह सुमित कुमार पाटकार के के श्रीवास्तव और मयंक अग्रवाल को बनाया गया है तहसील अध्यक्ष लाल सिंह यादव ने कहा कि संगठन में अच्छे और जुझारू लोगो को सम्मान देने का कार्य किया गया है उन्होने कहा कि एक ही लक्ष्य है कि संगठन को मजबूत करें और पत्रकारों की समस्याओ को हल करवाना है उन्होंने कहा कि पत्रकारों का उत्पीडन शोषण किसी कीमत पर सहन नही होगा पत्रकारों के हित और सम्मान की बात पूरी तरह से उठाई जायेगी.

विनोद कुशवाहा ने पूर्व सांसद ब्रजलाल खाबरी से मुलाकात की
कोंच(जालौन)कोंच के युवाओ के नेता और पूर्व महासचिव अपना दल एस विनोद कुमार कुशबाहा में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी से मुलाकात की और इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में बडी चर्चा होने लगी जिससे सरगर्मियां ओर तेज हो गई है माना यही जा रहा है कि विनोद कुशवाहा कांग्रेस से कर माधोगढ़ विधानसभा क्षेत्र से टिकट की पक्की दावेदार कर सकते है अगर कही पार्टी पिछड़ा वर्ग का नेता को टिकट देती है तो विनोद कुशवाहा अच्छे कंडिडे ट्स हो सकते है इस पर विनोद कुशवाहा से बात करने पर बताया गया उनकी बात बृजलाल खावरी एवं जिला अध्यक्ष दीपांशु समाधिया जी से हुई है उन्होंने भरोसा दिया है फिलहाल अगर कांग्रेस पार्टी कुशवाहा समाज को चुनाब लड़ाती है तो कुशबाहा समाज जो इस विधान सभा क्षेत्र में अधिक संख्या में चुनाव जीतने की स्थिति बन सकती है अभी चुनाव काफी दूर है.

पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभि यान
कोंच(जालौन)कोतवाल बलिराज शाही के निर्देश पर मंडी चौकी के प्रभारी प्रवीण कृष्ण मिश्रा ओर तेजतर्रार दरोग़ा दिव्य प्रकाश तिवारी आदि ने शुक्रवार को नगर के मुख्य तिराहा मार्कण्डेश्वर पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया है इस वाहन चेकिंग अभियान में दस वाहनों के चालान किये गये और सम्मन शुल्क के रूप में सोलह हजार रुपये वसूल किये इस वाहन चेकिंग को लेकर तिराहा पर वाहन चालकों में हड़कम्प मचा रहा इस अवसर पर मंडी चौकी प्रभारी प्रवीण कृष्ण मिश्रा व तेजतर्रार दरोग़ा दिव्य प्रकाश तिवारी ने कहा कि वाहन चालक अपने समस्त कागजात लेकर ही वाहन चलाये ओर यातायात के नियमो का पालन करें.

नदीगांव मे लक्ष्मण शक्ति लीला का मंचन सफल मंचन हुआ
कोंच(जालौन)नगर पंचायत नदीगांव में सामजिक एकता उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में द्वार राम लीला का आयोजन किया जा रहा है इस लीला में लक्ष्मण शक्ति लीला का सुन्दर मंचन किया गया पप्पू प्रखर राम सीपू पाराशर लक्ष्मण, मेघनाथ की भूमिका में राजेंद्र सोनी नदीगांव और हनुमान की भूमिका में अशोक झां नदीगांव ने अभिनय कर छाप छोड़ी लक्ष्मण और मेघनाथ के बीच जबर दस्त संग्राम हुआ मेघनाथ के प्रहार से लक्ष्मण मूरछित हो जाने पर रामा दल में शोक छा गयाराम ने भाई लक्ष्मण के मूर छित हो जाने पर विलाप किया सुषेन वैध के परामर्श पर हनुमान संजीवनी लेने के लिए हिमालय पर्वत गये रास्ते में राक्षसो ने काफ़ी व्यव धान डाला हनुमान ने कलनेमी नाम के राक्षस का वध कर संजीबनी की तलाश के लिए पूरा हिमालय पर्वत उठा लाय संजीवनी मिलते ही लक्ष्मण को होश आ गया राम दल में प्रसन्नता छा गई पंचम अलवेला ने दर्शको का खूब मनोरंजन कराया इस दौरान नगर पंचायत चेयर मेन भानु प्रकाश, व्यापार मंडल के संरक्षक अनुरुद्ध सिंह परिहार, नगर अध्यक्ष व्यापार मंडल संतोष बजाज अशोक झां,माता प्रसाद जारोलिया,राजेंद्र सोनी, सोनू ठेकेदार, परमाल ठाकुर, सचिन खरे जीतेन्द्र पटेरिया बलराम परिहार,धर्मेंद्र परिहार एडवोकेट,रिंकू चौरसिया,उमाकांत त्रिपाठी, नीरज डेंगरे, चरण सिंह बुंदेला,संतोष चौरसिया,कंछी बहरे, बिब्बू परिहार मीडिया प्रभारी नन्दलाल चौर सिया आदि लोग चल रही रामलीला की व्यवस्था में लगे हुए है.

सरकार का कृषि क़ानून बिल किसानों के साथ छलावा है- अनिल वैद
प्रदेश में होने वाले चुनाव को लेकर हार के डर से उठाया गया कदम-अनिल वैद
कोंच(जालौन)देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी द्वारा किसानों के तीन कृषि कानूनों को बापस लेने को लेकर समाज वादी पार्टी के सीनियर नेता अनिल वैद ने शुक्रवार को अपने जय प्रकाश नगर स्थित आदित्या भवन पर मीडिया से वार्ता करते हुये कहा कि यह तीन कृषि कानून बिल वापस लेने पर कहा कि प्रधान मंत्री मोदी ने किसानों के साथ छलावा किया है यह कृषि क़ानून विल जैसे सदन में पास हुये वैसे ही यह कृषि कानून बिलो को सदन में पास करवा कर वापस लेने होगा तभी यह किसान हित मे रहेगा उन्होंने कहा इस कानून के विरोध में कई महीनों से किसान बड़े पैमाने पर आंदोलन धरना प्रदर्शन कर रहे है और इस किसान आंदोलन में हजारों किसान बेमौत मारे गये क्या उन मृत किसानों को वापिस दिला पायेंगे उन्होंने कहा कि भारत देश कृषि प्रधान देश है यहां के किसान अपनी उपज से पूरे देश का पेट भरते है आज किसानों पर ही सरकार अत्याचार शोषण और उत्पीड़न किया जा रहा है सरकार किसानों को आतंकवादी खालिस्तानी औऱ तालि बानी कहकर अपमानित किया जा रहा है उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश सरकार फर्जी के एनकाउंटर करा कर अपनी वाह वाही लूट रही है उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन वहाली की भी मांग करती है उन्होंने कहा कि यह भाजपा की सरकार किसानों की दुश्मन है जो किसानों के हित में कोई काम नही करती है समजवादी पार्टी किसानों के प्रति पूरी हम दर्दी रखती है औऱ किसानों के साथ हर समय है उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने अभी तक कोई रोजगार उपलब्ध नही कराये ऒर आज बेरोजगार युवा नॉकरी के लिये घूम रहे है आज मंहगाई चरम सीमा पर हो गई है महगांई के कारण हर आदमी बुरी तरह से परेशान है उन्होने कहा कि इस कानून को वापस लेने को लेकर कहा कि प्रदेश में विधान सभा के चुनाव सर पर है इस चुनाव के डर से यह कदम उठाया है लेकिन यह मात्र किसानों के साथ छलावा है अब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है इस भाजपा की सरकारों ने जनता के अरमानों पर पानी फेरा है जनता अब जनता जान गई है और इनकी झूठी बातों में नही आने बाली है इस अवसर पर सपा नेता सरनाम सिंह सपा व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष मनोज इकडया पूर्ब जिला सचिब हरिश्चंद तिवारी कृष्ण विहारी कुशवाहा सहित कई लोग मौजूद रहे.

आशुतोष यागिक छात्र सभा के जिला सचिव बनाये गये
कोंच(जालौन)समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिगिविजय सिंह देव के अनुमोदन पर जिलाध्यक्ष जालौन हिमांशु ठाकुर रूपापुर ने अपनी जिला कार्य कारिणी में जिला सचिव के पद पर मनोनीत किया है इस पद को लेकर नव मनोनीत जिला सचिव आशुतोष यागिक ने कहा उन्हें जो जुम्मेबारी दी गई है उस को पूरी ताकत के साथ निभायेंगे औऱ संगठन को मजबूत कर आने वाले विधानसभा के चुनाव में जी जान लगा देंगे इस मनोनयन को लेकर पार्टी जनों ने खुशी जताई है.

20 नबम्वर दिन शनिवार को निशुल्क आँखों की जांच शिविर
कोंच(जालौन)नगर के चिकित्सक डॉ जितेंद्र कुमार सिंह ने एक जान कारी में बताया है कि दिनांक 20 नवम्बर दिन शनिवार को पुरानी स्टेट बैंक सिंह क्लिनिक गहोई धर्मशाला के पास कोंच में निःशुल्क आंखों की जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है इस आँखों की जांच शिविर में डॉ रुचि गुप्ता और डॉ सोरभ गुप्ता प्रवक्ता मेडिकल कालेज उरई आ रहे है जो मरीजो की जांच करेंगे साथ ही जिन लोगो को मोतिया बिंद आ गया है उनके ऑपरेशन भी करेंगे इस शिविर के आयोजक सिंह क्लिनिक के संचालक डॉ जितेंद कुमार सिंह ने क्षेत्र के लोगो से इस शिविर में समय से आने व शिविर का लाभ उठाने की अपील की है उन्होंने यह भी बताया है कि यह शिविर सुबह दस बजे से शुरू हो जायेगा और दो बजे तक चलेगा.

आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर भारत माता मंदिर पर हुआ कार्यक्रम
कोंच(जालौन) शुकवार को भगत सिंह नगर तहसील तिराहा स्थित भारत माता मंदिर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वारा स्वन्त्रता दिवस के 75 बे दिवस पर आजादी का अम्रत महोत्सव पर महारानी लक्ष्मीबाई के जन्म जयंती पर यह कार्यक्रम मनाया गया इस कार्यक्रम के संयोजक मयंक मोहन गुप्ता और सह संयोजक आशुतोष रावत ने देश को आजादी दिलाने वाले वीर सपूतों और ज्ञात अज्ञात बलिदानों दीप जलाकर उन्हें नमन कर याद किया गया इस आजादी का अम्रत महोत्सव पर लोगो ने अपने अपने विचार रखे इस कार्यक्रम में संघ के उपेंद्र जी पवन झा अंजू अग्रवाल दीपक गर्ग शिशिर ठाकुर अवधेश पटेल विवेक तिबारी नीरज दुबे आकाश उदैनिया रतन ठाकुर सहित हिन्दूवादी संगठन के लोग मौजूद रहे.

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126