खास खबरें कोंच…

विशेष संवाददाता पवन याज्ञिक + लाल सिंह यादव
मुलायम सिंह का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया
कोंच(जालौन) समाजवादी पार्टी कोंच द्वारा समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व रक्षामंत्री मा नेता जी मुलायम सिंह यादव जी का 83 वां जन्मदिवस मथुरा प्रसाद गार्डन में सपा नगर अध्यक्ष छोटू टाईगर की अगुवाई में धूमधाम मनाया गया विधानसभा अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह गुर्जर बट्टू भैया भैया ने कहा की नेता जी मुलायम सिंह यादव जी देश के रक्षामंत्री रहेते हुए ऐतिहासिक काम कीए वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहेते हुए किसानों का ऋण माफ मंडी शुल्क खत्म करना नोकरी देकर बेरोजगारी खत्म करना,महिलाओं का सम्मान ,व्यपारियो का सम्मान,शहरों में फुटपाथ पर ठेला ओर बैठेने बालो को विशेष ध्यान रखना,प्रदेश के सर्व समाज को सम्मान दिलाने का काम किया जनपद जालौन ने राजकीय मेडिकल कॉलेज देकर सबसे ऐतिहासिक काम किया,जनपद जालौन में नदियों पर बड़े बड़े पुल अन्य प्रदेश से जोड़ेने का काम किया पूर्व एम एल सी प्रत्याशी अशोक कुमार राठौर ने कहा कि नेता जी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा भारत में मुलायम सिंह यादव का योगदान अनुकरणीय और प्रेरणादायक है नेता जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिये इस मौके पर सपा जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह निरंजन राजू चमरसेना यासीन चच्चा,पूर्व महिला सभा जिलाध्यक्ष ममता कुशवाहा,नगर प्रभारी देवेंद्र यादव ब्लॉक अध्यक्ष आत्म प्रकाश पटेल,जिला सचिव महेन्द्र पटेल सिमिरया,कोंच ब्लॉक प्रभारी रामानंद कुशवाहा,ब्लॉक प्रभारी नदीगांव नरेश कौरव सलैया,नदीगांव नगर अध्यक्ष हेमन्त यादव विधानसभा उपाध्यक्ष सतीश परिहार सामी विधानसभा सचिव शीलू गुर्जर पिपरी,विधानसभा सचिव भारत सिंह पटेल मन्त्री धनोरा,जिला सचिव सुरेन्द्र सिंह,नगर अध्यक्ष युवजन सभा अंकित यादव,नगर अध्यक्ष यूथ बिग्रेड रवि यादव,नगर अध्यक्ष महिला सभा प्रतिमा कुशवाहा,जिला सचिव महिला सभा ममता देवी,नगर उपाध्यक्ष सचिन यादव दाऊ,नगर उपाध्यक्ष सोबी मंसूरी, नगर उपाध्यक्ष रंजीत कुशवाहा,नगर उपाध्यक्ष इस्तखार ठेकेदार,नगर महासचिव डॉ शिवम यादव,नगर कोषाध्यक्ष कपिल राय,पूर्व जिला उपाध्यक्ष यूथ बिग्रेड विशाल गुप्ता छोटू बेहरे पूर्व जिलानगर सचिव महबूब अहमद नगर सचिव भानु राठौर, सचिव आफ़ताब मकरानी,नगर सचिव अनूप राठौर,नगर सचिव दिवाकर सोनी,पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष जाहर सिंह कुशवाहा,पूर्व जिला उपाध्यक्ष लोहिया वाहनी शिवम गुर्जर खक्कल,जिला सचिन युवजन सभा अजय यागिक,जिला सचिव युवजन सभा मिथुन पटेल,शिवम पटेल अकनिवा,बूथ अध्यक्ष जीतू यादव,बूथ अध्यक्ष रवि गोयल,बूथ अध्यक्ष रमाशंकर यादव,बूथ अध्यक्ष ऋषि यादव,बूथ अध्यक्ष छोटू मसूदी,बूथ अध्यक्ष प्रेमनाथ वर्मा,बूथ अध्यक्ष चौ. अमित गुर्जर गोवर्धनपुरा,सरताज़ खान,निशांत यादव तालिब अन्सारी,प्रशांत यादव,सुरेश झाँ,अंकुश यादव,नीरज यादव सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे
मेरा बूथ सबसे मजबूत-प्रतिपाल सिंह गुर्जर
कोंच(जालौन)समाजवादी पार्टी लोहिया विचारधारा के जिलाध्यक्ष नबाब सिंह यादव के निर्देश से विधानसभा अध्यक्ष माधौगढ़ प्रति पाल सिंह गुर्जर बट्टू भैया की देख रेख में सेक्टर अध्यक्ष द्वारा अपने अपने बूथ अध्यक्षो के साथ बूथ पा जाकर मतदाता फार्म जमा कराए गए बूथ सामी, बूथ पचीपुरी बूथ जुझार पुरा, बूथ असुपुरा विधान सभा अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह गुर्जर बट्टू भैया ने कहा कि माधौगढ़ विधानसभा में ऐसा कोई बूथ नही जिस पर सेक्टर अध्यक्ष एव बूथ अध्यक्ष द्वारा अपने बूथ पर नए मतदाता फार्म भरबाये गए है इस बार विधान सभा चुनाव महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर होगा। भाजपा की कुनीतियों से त्रस्त प्रदेश की जनता ने इस सरकार को सत्ता से हटाने का मन बना लिया है। प्रदेश में बदलाव होना तय है। उन्होंने कहा समाजवादी सरकार आने पर किसानों, नौजवानों, बुजुर्गों, महिलाओं समेत हर वर्ग का ध्यान रखा जाएगा इस मोके पर विधानसभा उपाध्यक्ष सतीश परिहार सामी बट्टलू राजा सामी,आदि मौजूद रहे.
ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन की तहसील स्तरीय बैठक सम्पन्न
पत्रकारों को नेगेविटी को अपने पास नही भटकने देना चाहिये- ड़ा संजीव निरजंन
पत्रकारो को सत्य और निष्पक्ष के साथ रहना होगा- शालिग्राम पांडेय
कोंच(जालौन)रविवार को जितेंद कुश बाहा के आवास पर ग्रामीण पत्रकार एसोसि येशन उत्तर प्रदेश की तहसील कोंच की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में नगर के युवा चिकित्सक और चर्चित समाजसेवी डॉ संजीव निरजंन विशिष्ट अतिथि जिला महासचिव नसीम सिद्दीकी उरई तहसील के अध्यक्ष राकेश पटेरिया जिला मीडिया प्रभारी सुनील कुशवाहा सुधीर राणा अटरिया विकास गुप्ता और रविकांत गौतम मंचस्थ रहे इस बैठक की अध्यक्षता ग्रामीण पत्रकार एसो सियेशन के जुझारू जिलाध्यक्ष शालिग्राम पांडेय ने की इस बेठक में अपने विचार रखते हुये मुख्य अतिथि डॉ संजीव निरजंन ने कहा कि आज पत्रकारो को अपने काम पर विश्वास करना चाहिए जो नेगेविटी को अपने पास नही भटकने दे उन्होने कहा कि पत्रकार का काम जोखिम भरा रहता है पत्रकारों को अपनी कलम निस्पक्ष रूप से चलानी चाहिए उन्होने कहा कि आज पत्रकार अपने मिशन पर काम करते रहे और पीड़ितों लोगो की मदद गार बन न्याय दिलाये उन्होंने अपने जीवन काल के तमाम संस्मरण सुनाकर बैठक को खुशनुमा बना दिया उरई तहसील अध्यक्ष राकेश पटेरिया ने कहा कि पत्रकार पुरी ईमानदारी और अनुशाशन के साथ काम करें सुनील कुशवाहा ने कहा कि कोंच की यह बैठक बहुत ही सफल रही जब भी कोई पत्रकारों को मेरी जरूरत पड़े उसके लिये वह तैयार है विकास गुप्ता ने कहा कि पत्रकारों को किसी से डरने की जरूरत नही है और पत्रकार सही निष्पक्ष ख़बरे लिखे पत्रकार सुधीर राना आटरिया ने कहा कि पत्रकारों को सत्य खबरे लिखना होगा और शोषण को बर्दाश्त नही करना चाहिए नसीम सिद्दीकी ने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न और शोषन के लिये वह सदैव तैयार है रविंद गौतम चमारी ने कहा कि कोई अधिकारी या नेता किसी पत्रकार के साथ कोई गलत बात करता है तो पत्रकार एकता करके संघर्ष करने में आगे रहे इस बेठक में अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष शालिग्राम पाण्डेय ने कहा कि पत्रकारों के साथ यदि कोई घटना होती है संगठन आर पार की लड़ाई लड़ेगा ओर उन्होंने कहा कि संगठन में यदि कोई जुड़ना चाहता हैं तो उसे जोड़ा जाये और संगठन के सदस्य बने इस बेठक में जिला महामंत्री जितेंद कुशबाहा जिला मंत्री सन्तोष सोनी तहसील अध्यक्ष लालसिंह यादव आदि ने आये हुये अतिथियों का माल्यार्पण कर सम्मान पत्र और शाल उड़ाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया बैठक में उमाकांत त्रिपाठी नदीगांव जान मुहम्मद मयंक अग्रवाल पवन राठौर आदित्य मिश्रा सतोह हरगोविंद पटेल खुराना देवगाँव कृष्ण कांत श्रीवास्तव मबई दीपक दुबे जुगराज पूरा सन्दीप अग्रवाल देवेंद्र शर्मा पहाड़गांव नन्दलाल चोरसिया डॉ शुभम मिश्रा मंगल परिहार सचिन खरे नदीगांव अनुपम सिंह तोमर कैलिया भूरेलाल कुशबाहा ब्योनाराजा अनिरुद्ध तिबारी जिमि रामबाबू शर्मा बलराम सोनी बरोडाकलां जीशान राइन आदि ने आये हुये अतिथियों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया और अपने अपने विचार रखे सभी को अतिथियों द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया सफल संचालन उपाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने किया और आभार तहसील अध्यक्ष लालसिंह यादव ने जताया है.
फांसी लगाकर अधेड़ ने की आत्महत्या
कोंच(जालौन)कोटरा थाना क्षेत्र के धुरट गांव में अधेड़ ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के पीछे परिवार के लोग कारण नहीं बता पा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा धुरट निवासी 38 वर्षीय किशोरी पाल पुत्र राम स्वरूप पाल मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। दोपहर उसकी पत्नी गंगादेवी अपनी बच्चियों से मिलने कस्तूरबा विद्यालय पिण्डारी गई थी। घर पर किशोरी पाल अकेला मौजूद था। गंगादेवी का कहना है कि इस बीच किशोरी पाल ने मकान की छत के कुन्दे में रस्सी का फंदा बना गले में डालकर जान दे दी। करीब तीन घंटे बाद गंगादेवी घर लौटी तो किशोरी पाल कही दिखाई नही दिया तो अपने बच्चों से बुलाने के लिए कहा इसके बाद अंदर कमरे में गई पति को लटकता देखकर उसके होश उड़ गए इसके बाद गांव के चौकीदार को गंगादेवी ने बताया तब चौकीदार ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने फंदे से शव को नीचे उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया फिलहाल फांसी की बजह अभी पता नही चली क्या बजह थी कि फांसी लगातार अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली म्रतक के पांच बच्चे हैं जिनमे तीन लड़कियां विनीता 9वर्ष, नैंसी 7 वर्ष व रिया 6 वर्ष और दो लड़के विकास 11 वर्ष व कपिल 4 वर्ष अब परिवार का पूरा भार गंगादेवी पर आ गया बता दे कि म्रतक शराब का लती था.
ग्यारह सो कवियों के काव्य पाठ का आज पूर्ण होगा संकल्प
कोंच(जालौन) साहित्य जगत के सबसे बड़े आयोजन कोंच काव्य कुम्भ अपनी सफलता की मंजिल पर होगा। तीन सौ शहरों के ग्यारह सो से अधिक कवियों के काव्य पाठ के संकल्प के साथ 25 सितंबर से अनवरत चल रहे कोंच काव्य कुंभ आज यानि 23 नवम्बर 2021 को अपने ग्यारह सो कवियों के संकल्प को पूर्ण कर लेगा। उक्त आशय की जानकारी संस्थापक/संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि कोंच को साहित्यिक पटल पर नई पहचान दिलाने, नवोदित, कनिष्ठ एवं वरिष्ठ साहित्य साधकों को एक मंच पर लाया जा सके जैसे विभिन्न उद्देश्यों के साथ कोंच काव्य कुम्भ विगत 25 सितंबर से अनवरत जारी है पारस ने बताया कि कवि सम्मेलन प्रभारी भास्कर सिंह माणिक, सह प्रभारी चंद्रप्रकाश गुप्त चंद्र, आयोजन समिति की सदस्य वीना अडवानी, सरला विजय सिंह, गीता पाण्डेय, सुधीर सागर आदि के अथक प्रयास और परिश्रम से इस बड़े संकल्प को साकार रूप मिला है। कोंच काव्य कुम्भ के समापन होने के पश्चात इसी टीम के सरंक्षण एवं दिशा निर्देशन में कोंच फ़िल्म फेस्टिवल साहित्य समिति मासिक ई पत्रिका एवं अन्य गतिविधियों को भी अयोजित करेगी जिससे साहित्य जगत का सबसे बड़े वर्चुअल कार्यक्रम से जुड़े ग्यारह सो से अधिक साहित्यकारों को अन्य अवसर भी प्रदान किये जा सके। इसके साथ ही अन्य साहित्यिक गति विधियों को किया जाएगा। पारस ने बताया कि आयोजन समिति को अपर जिला जज अनिल कुमार यादव के हस्ताक्षर से सुशोभित अभिनन्दन पत्र भी प्रदान किया जाएगा।
बिजली बिभाग का केम्प लगाया गया
केम्प में एक मुश्त समाधान योजना का समय से लाभ ले-एसडीओ
कोंच(जालौन)बिजली विभाग के आला अधिकारियों के निर्देश पर सोमवार को ग्राम त्रिलोक पुरा में बिजली विभाग के एसडीओ अनिरुद्ध कुमार मौर्य के निर्देश पर जेई जितेंद देव वर्मा की देखरेख में एक केम्प का आयोजन किया गया इस बिजली केम्प में सरकार द्वारा उपभोक्ता ओ के हित में एक मुश्त समाधान योजना चलाई जा रही है यह योजना 30 नबम्वर तक चल रही है और इस योजना में बिल बकाया में पूर्ण ब्याज माफी है और ब्याज छोड़कर केवल बिल की राशी ही जमा करनी है इस सम्बंध में एसडीओ अनिरुद्ध मोर्य औऱ जेई जितेंद देव वर्मा ने बताया है कि यह योजना की अंतिम तारीख 30 नवम्बर है इस लिए इस सुनहरे अवसर का लाभ समय से उठाये इस केम्प में कई उपभो क्ताओ ने अपने अपने पंजीकरण कराये है इस दौरान कैशियर शिवराज दोहरे तूमरा कर्मचारी राम प्रसाद कुशवाहा संजीत कुमार राम केश नरेंद्र कुमार राहुल और जीतू सहित कई गांव के लोग मौजूद रहे.
सपा व्यापार सभा ने पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह का जन्म दिन मनाया
जन्मदिन पर केक काटकर उनके लंबे जीवन की कामना की
कोंच(जालौन)बाइस नबम्वर सोमवार को सपा के संस्थापक पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव का 83 वाँ जन्मदिन यहां मिया गंज जवाहर नगर अनबार कॉम्प्लेक्स आफरीन फर्नीचर में बड़ी धूम धाम के साथ मनाया गया इस कार्यक्रम के आयोजक समजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष मनोज इकडया ने मुलायम सिंह यादव नेता जी के चित्र के सामने केक काटकर लोगो को खिलाई ओर उनके लंबे जीबन की कामना की है और गरीबों को फल मिष्ठान बितरण किये इस अवसर पर सीनियर नेता अनिल वेद सपा के जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह निरजंन राजू चमरसेना पूर्ब विधायक शिवराम कुशबाहा अमर सिंह राकेश अग्रवाल रककु हरिश्चंद्र तिवारी जिला उपाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल रवि यादव मेडिकल शांतनु यादव शराफत खान अनुज शिवहरे प्रदीप पटेल पित्ते चमरसेना रोहित कठेरिया मुहम्मद राशिद नगर अध्यक्ष व्यापार सभा दीप सिंह कमलेश पाटकार आनन्द सोनी नरेश कुशबाहा कृष्ण विहारी सईद अहमद मंसूरी दीप अग्रवाल कमलेश वर्मा चिंटोले अग्रवाल अय्यूब बेग एजाज शेफुल्लाह राम मिलन कुशबाहा दीप सिंह नासिर खान सहित कई लोग मौजूद रहे.
कैलिया पुलिस ने बारन्टी पकड़ो अभि यान चलाया
दो लोगो को मौके पर पकड़ लिया
कोंच(जालौन)जनपद के तेजतर्रार एसपी रविकुमार के दिशा निर्देशन में बारन्टी पकड़ो अभियान चलाया जा रहा है इसी अनुपालन में कैलिया एसओ अखिलेश द्विवेदी सब इंस्पेक्टर कमल नारायण सिपाही सुनील कुमार ने बीती रात ग्राम सलैया गांव से उनके घर से दो लोगो को पकड़ने में सफलता पाई है इन दिनों लोगो का कई समय से बारन्ट चल रहा था पकड़े गये लोगों में राम सिंह पुत्र मंगल सिंह ओर अखलेश पुत्र मंगल सिंह निवासी ग्राम सलैया है दोनों को न्याय में पेश किया गया है.