विशेष संवाददाता पवन याज्ञिक + लाल सिंह यादव
नगर के प्रमुख समाजसेवी चोधरी जगजीवन राम अमीटा का निधन, नगर क्षेत्र में शोक की लहर
कोंच(जालौन) कोंच क्षेत्र के ग्राम अमीटा निवासी चौधरी जग जीवन राम का लम्बी बीमारी के बाद दुःखद निधन हो गया इस पर नगर क्षेत्र में शोक की लहर है बतादे की नगर के समाजसेवी चौधरी जगजीवन राम काफी सरल और व्यवहारिक व्यक्ति थे वह धर्म कर्म में हर समय आगे रहा करते थे समाज के दबे कुचले विशेषकर दलितों के लिये वह संघर्ष करते थे साथ ही वह बहुजन समाज पार्टी और काग्रेंस में जुड़े रहे वह पूर्ब मे जिला पंचायत के बतौर सदस्य भी रहे है वही वह विधान सभा का भी चुनाव कांग्रेस पार्टी से लड़ चुके है फिलहाल उनके निधन पर नगर क्षेत्र के भारी शोक की लहर देखी गई है नगर से निकली उनकी अंतिम यात्रा में भारी भीड़ उमड पड़ी उनके अंतिम दर्शन के लिये लोगो ने शामिल होकर उन्हें श्राधांजलि अर्पित की उनका अंतिम संस्कार ग्रह गांव अमीटा में किया गया.

ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन की शोक सभा का आयोजन
कोंच(जालौन) ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन की एक शोक सभा हुई जिसमें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष जिले के शिक्षा विद श्रवण कुमार द्विवेदी की पुत्री डा श्वेता तिवारी फरुखाबाद का कानपुर के अस्पताल में आकस्मिक निधन हो जाने पर गहरा शोक व्यक्त किया गया है इस दुखद घड़ी में एसोसि येशन ने दिवंगत आत्मा की शांति और पीड़ित परिवार शक्ति प्रदान करें इस अवसर पर जिला महामंत्री जितेंद कुशबाहा जिला मंत्री सन्तोष सोनी जिला कोषाध्यक्ष उमा कांत त्रिपाठी तहसील अध्यक्ष लालसिंह यादव उपाध्यक्ष अनंगपाल सिह गुर्जर जीशान राइन दीपक दुबे जुगराज पूरा सन्दीप अग्रवाल महामंत्री देवेंद्र शर्मा पहाडग़ांव मंत्री भूरेलाल कुशबाहा ब्योनाराजा अवनीत गुर्जर संजय गोस्वामी अनिल पाल बाबली कोषाध्यक्ष जान मुहम्मद मीडिया प्रभारी पवन यागिक अनिरुद्ध तिवारी जिमि आशीष कुमार अनुपम सिंह तोमर सुरेन्द्र पाल सिंह सुमित पाटकार कार्यालय प्रभारी पवन राठौर मयंक अग्रवाल बलराम सोनी बरोदाक्लां हरगोविंद पटेल खुराना राम अनुग्रह सिंह गुर्जर चन्द्रपाल लाडू पूरा प्रबीन धंजा डॉ शुभम मिश्रा नन्दलाल चोरसिया मंगल सिंह परिहार कृष्णकांत श्रीवास्तव मबई हरिओम बुधोलिया राम बाबू शर्मा राजीव श्रीवास्तव आदित्य मिश्रा सतोह सचिन मिश्रा आशीष सोनी अनुज सचिन खरे आदि ने शोक जताया है.

निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर 28 नवम्बर दिन रविवार को आयोजित किया जायेगा
इस अच्छे अवसर का समय से लाभ उठाये -डॉ कुलदीप सिंह
कोंच(जालौन) नगर के बीचों बीच मुहल्ला सुभाष नगर डा चन्देरिया के ठीक बगल में पुरानी स्टेट बैंक के पास दिनांक 28 नवम्बर दिन रविवार को विमल आई केयर सेन्टर आंखों का अस्पताल में अच्छे नेत्र विशेषज्ञों द्वारा नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है इस शिबिर में सुबह नो बजे से दोपहर दो तक आने वाले मरीजो को देखा परीक्षण कर देखा जाएगा यह जानकारी विमल आई केयर सेंटर कोंच के नेत्र चिकित्सक डा कुलदीप सिंह ने व नेत्र सर्जन डॉ अतुल कुमार ने दी है उन्होंने बताया है कि इस शिविर में परीक्षण के बाद नि:शुल्क ऑपरेशन हेतु नि:शुल्क बस द्वारा कानपुर ले जाया जाएगा और ऑपरेशन के पश्चात वापस विमल आई केअर सेंटर पुरानी स्टेट बैंक के पास छोड़ दिया जायेगा डा कुलदीप सिंह ने क्षेत्र के जरूरत मन्द लोगो से अपील की है कि वह इस सुनहरे अवसर का लाभ उठायें असहाय और गरीब लोग इसका लाभ उठा सकें और इस शिविर के पश्चात हर सप्ताह इस कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसकी तिथि की सूचना भी समय से आपको करा दी जायेगी.

राम राज्य बैठे त्रिलोका हर्षित भये सब लोका
राम राज्य तिलक के बाद रामलीला का समापन
कोंच(जालौन) श्री बाल रामलीला समिति द्वारा संचालित भुंजरया के रामलीला महोत्सव में की रात्रि रामलीला रंगमंच पर श्रीराम का राज्याभिषेक लीला के दरवार के बाद इस रामलीला का विधि विधान से समापन हो राम राज्याभिषेक लीला में गुरु बशिष्ठ ने प्रभु श्रीराम और माता जनक नंदिनी का राज तिलक किया और आरती उतारी भगवान भोले शंकर ने राम दरबार में आकर आनंदित होकर नृत्य किया श्रीराम ने अपने साथ आये बिभीषण, सुग्रीव, अंगद, निषादराज गुह, जामवंत, नल, नील आदि को सुंदर वस्त्रा भूषण और अनेकानेक उपहार देकर उत्साह के साथ भेजा इसी के साथ बाल रामलीला महोत्सव का समापन हो गया राम दरबार के दर्शन किये इस अवसर पर रामलीला के पदाधिकारियों ने सभी पांचों मूर्तियों को भावपूर्ण विदाई दी इस अवसर पर बाल रामलीला समिति के अध्यक्ष हरिओम यादव, मंत्री माधव यादव, रुचिर रस्तोगी, विवेक लाक्षकार सीताराम अमीन मुन्नू निरजंन राममोहन अग्रवाल मारुतिनंदन लाक्षकार,राम किशोर पुरोहित ललिया अरुण वाजपेयी, मृदुल दांतरे, पवन दांतरे, दीपक मिश्रा सुरेश अग्रवाल अंचल बिलैया दीपू अग्रवाल छोटु बहरे नीलू रेजा धनु राठौर राम दास लखेरे मनोज अग्रवाल बबलू शिबम लखेरे सहित कई राम काज से जुड़े लोग उपस्थित रहे सभी ने भगवान की आरती उतार कर चरण स्पर्श कर भेंट प्रदान की ओर अशीर्वाद लिया.

इस स्वास्थ्य केंद पर इमरजेंसी की हालत बदहाल
एक्सरे के नाम पर बाहर भेजते है
कोंच(जालौन) कोंच का यह करोड़ो रूपये की लागत से बना यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद इस समय सफेद हाथी साबित हो रहा है इस केंद पर सरकार से मिलने बाली सुविधाओ का टोटा है बताया गया है कि इस केंद पर तैनात डाक्टर अपने रूम में न बैठकर केंद के बाहर रहकर ड्यूटी करते है और जब कोई पेशेंट डाक्टर को दिखाने उनके कमरे में जाता है तो डॉक्टर उस मरीज के साथ भद्दा मजाक करते है और बाहर दिखाने की कहते है और तो ओर केंद में इमरजेंसी वार्ड की हालत बदतर है जब कोई एक्सिडेंटल केस आता है तो घायल को देखते ही उसके रिफर के कागजात तैयार किये जाने लगते है और उसे बाहर के लिये रिफर कर दिया जाता है इस केंद्र की अगर सही जाँच हो जाए तो सारा मामला दूध पानी की तरह साफ हो जाएगा इस समय इस केंद में प्रभारी का काम देख रहे चिकित्साधिकारी को यहां जमे करीबन बीस साल के लगभग हो गये है और वह सब कुछ जानते है नगर के जागरूक लोगो ने न्याय प्रिय जिलाधिकारी प्रियंका निरजंन से जनहित में इस केंद की गोपनीय जांच कराकर कार्यवाही करनी चाहिए.

नगर में ड़ेंगू मलेरिया फेल रहा है विभाग सो रहा है
कोंच(जालौन) कोंच में इस समय मच्छरों की संख्या बढ़ने के कारण नगर क्षेत्र में बुखार मलेरिया ड़ेंगू जैसे जान लेवा रोग फेल रहे है मिली जानकारी में नगर के मुहल्ला प्रताप नगर काशीराम कालोनी जय प्रकाश नगर सुभाष नगर आजाद नगर मालवीय नगर जवाहर नगर पटेल नगर गाँधी नगर भगत सिंह नगर तिलक नगर नया पटेल नगर गिरबर नगर आराजी लेन लाजपत नगर गोखले नगर के साथ साथ नगर क्षेत्र के आस पास गांवों है जिनमे इस समय बड़े पैमाने पर बुखार जुखाम खांसी मलेरिया ड़ेंगू आदि जानलेवा रोग फैलने से लोग ग्रसित हो रहे है और मजबूरी वश बड़े निजी असपतालो में जाकर इलाज करवा रहे है लेकिन इस समय कोंच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद गहरी नींद में सो रहा है उसे आम जनता की कोई चिन्ता नही है और तो ओर मलेरिया ओर ड़ेंगू रोग तो तेजी से अपनी जकड़ में ले रहा है लोग इस समय ड़ेंगू बीमारी से बहुत ज्यादा परेशान है पीड़ित व्यक्ति महंगा इलाज करवाने पर मजबूर है लेकिन कोंच में सरकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाओ का कोई लाभ आदि नही मिल रहा है इस सी एच सी के प्रभारी को लोगो की कोई चिन्ता नही है वह तो अपनी मनमानी से कार्य कर रहे है और सरकार के निदेशों आदेशो को हवा में उड़ाने पर तुले है वही सत्ता से जुड़े जन प्रतिनिधियों की कोई खास दिलचस्पी न होने से यहां के लोगो को कोई लाभ आदी नही मिल पा रहा है इस स्वास्थ्य केंद्र में आने बाले लोग सरकार और वव्यवस्था को कोसने पर मजबूर है कई लोगो ने बताया है कि यहां इस केंद्र पर कोई लाभ नही मिल रहा है और केंद में तैनात डाक्टर व अन्य स्टाफ समय काट कर लोगो से मजाक करते है.

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126