विशेष संवाददाता- पवन याज्ञिक़ + लाल सिंह यादव

अपर जिला जज ने किया डोनेट ए बुक मुहिम किया शुभारम्भ

कोंच (जालौन) अभावग्रस्त छात्रों की मदद हेतु डोनेट ए बुक मुहिम का शुभारंभ अपर जिला जज अनिल कुमार यादव द्वारा किया गया
मुहिम का शुभारंभ करते हुए अपर जिला जज अनिल कुमार यादव ने कहा कि यह सार्थक मुहिम है इससे अभाव ग्रस्त बच्चों के लिए संजीवनी साबित होगी शिक्षा का दान ही महा दान है आप सब भी अपनी पुरानी एवं अनावश्यक किताबों को रद्दी में बेचने के वजाय इस मुहिम में सहभागी बन अभावग्रस्त बच्चों की मदद करें मुहिम की शुरुआत करने वाले युवा पारसमणि अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संकट के कारण निम्न एवं मध्यम वर्गीय परिवारों का बजट गड़-बड़ा गया है जिस का असर उस परिवार की संतानों के शिक्षा पर भी जायेगा बहुत से ऐसे परिवार है जो वर्तमान परिस्थितियों में अपनी संतानों को समय पर पुस्तकें उप लब्ध कराने में समर्थ नहीं है तो ऐसे में इस मुहिम के माध्यम से बच्चों की मदद करने का यह सार्थक प्रयास है जो जनभागीदारी के साथ हो रहा है उन्होंने बताया कि यदि आप भी अपनी पुरानी किताबों को इस मुहिम के तहत देना चाहे तो व्हाट्सएप नम्बर 7521848188 पर मैसेज करें पारस की इस मुहिम को लोगों का अपार समर्थन मिल रहा

महिला ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगाई

कोंच(जालौन) श्री मति अफसाना बेगम पत्नी मुहहमद रियाज निबासी मुहल्ला आजाद नगर कोंच ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर बताया है कि घटना दिनांक 6 सितम्बर समय दोपहर 4 बजे की है प्रार्थिया के मकान के दरवाजे पर आकर रसीदा पत्नी मस्ताना व रुखसार पत्नी मुस्तफा व शानू व बाबू पुत्र गण मस्ताना अख्तर जहां पत्नी स्व हकीम निवासी मुहल्ला आजाद नगर ने एक राय होकर आये और प्रार्थिया को घर के अंदर घुसकर लकडी ब चमीटा व फुकनी से सभी लोगो ने बुरी तरह से मारा पीटा प्रार्थिया का नबालिग पुत्र रेहान को भी मारापीटा तथा घर का दरबाजा तोड़ दिया व घर का सामान को तोड़फोड़ कर घर के बाहर फ़ेंक दिया तथा प्रार्थिया के पुत्र को घर से बाहर से प्रार्थिया के घर पर ताला डाल दिया प्रार्थिया का अपने पति से खाना खर्चा का मुकदमा चल रहा है जिसमे प्रार्थिया को 35 सो रुपया खाना खर्चा देने का फैसला हुआ था परंतु उक्त मस्ताना ने प्रार्थिया को अभी तक खाना खर्चा भी नही दिया तथा उक्त लोग प्रार्थिया की सेफ के अंदर रखा हुआ 10 हजार रुपया भी निकाल कर के ले लिया उसने कोतवाली पुलिस से कार्यवाही की गुहार लगाई है.

गरीबों को मिठाई बांटते चांद खांन,

अपने जन्मदिवस गरीबो के संग मनाया
गरीबो की सेवा से बड़ी कोई सेवा नही होती-खान
कोंच(जालौन) युवा समाजसेवी चांद खान रविवार को अपना जन्मदिन गरीबो के बीच मनाया है जन्म दिन के शुभ अवसर पर अपने साथियों के साथ वह दरिद्र नारायण सेवा समिति पहुंचे और बहां गरीबो को ताजा सुपाच्य गर्मागर्म भोजन अपने हाथों से परोसकर खिलाया हैं और गरीब लोगों को फल एवं मिठाई भी खिलाकर मुँह मीठा कराया है इस दौरान चाँद खान ने कहा कि गरीबो की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नही होती है इस लिये मेरा मन इससे काफी खुश हो गया है इस दौरान उनके मित्र निखिल गुप्ता जीतू पाटकार शिवम शादाब चांद बाबू आदि लोग उपस्थित रहे.

मिलन समारोह.

सलैया में वृक्षारोपण कार्यक्रम और कार्य कर्ता मिलन समारोह का आयोजन
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक मूलचंद्र निरंजन मौजूद रहे
कोंच(जालौन) तहसील के ग्राम सलैया बुजुर्ग में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के बेनर तले कार्यकर्ताओं सम्मेलन का आयोजन किया गया सत्ता से जुड़े लोग कोरोना महामारी को लेकर सोशल डिस्टेंस का पालन करना भूल गये गाँव के माता बीजा सेन के मंदिर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माधौगढ़ के भाजपा विधायक मूलचंद निरंजन ने पहले मन्दिर परिसर में वृक्षारोपण किया गया और इसके बाद विधायक मूलचंद निरंजन ने अपनी सरकार की नीतियों को बताया और फिर कोरोना के बारे में जागरूक किया और कहा गांव में किसी की कोई भी समस्या हो तो तुरंत आकर अवगत कराए उस समस्या का निवारण किया जाएगा. इस कार्यक्रम के आयो जक दिनेशचंद्र अग्रवाल आबकारी ठेकेदार सलैया रहे विधायक ने गांव के कई लोगो की समस्याएं सुनी गई और कुछ लोगो का तुरंत समाधान किया गया इस कार्यक्रम में गौरी शंकर चवोर अध्यक्ष जुझारपुरा सहकारी समिति विकाश पटेल धनोरा कल्याण सिंह कौरव शिव कुमार निरंजन पुष्कर बुंदेला रविन्द्र गुप्ता कन्हैयालाल झा ब्रजबिहारी पाल इंद्रजीत पाल सोनू पटेल बोहरा मुलाम पटेल आदि मौजूद रहे.

कल्याण समिति की बैठक.

जिला राठौर समाज कल्याण समिति की मीटिंग सम्पन्न हुई
कोंच(जालौन) रविवार को जिला राठौर समाज कल्याण समिति की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई इस बैठक में जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में आलोक राठौर ब्योना राजा युवा जिला ध्यक्ष राठौर समाज और युवा प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मौजूद रहे इस बैठक में समाज के इस संगठन के बारे में विस्तार से चर्चा की गई और समाज मे फैली तमाम कुरीतियों को समाप्त करने पर विचार विमर्श किया गया इस संगठन में अब युवाओ को जोड़ने के लिये जनपद स्तर पर एक कार्यक्रम चलाया जायेगा और समाज के इस संगठन को और अधिक मजबूत किया जायेगा इस बैठक में समाज के सरक्षक मंडल सदस्य अतर सिह राठौर अशोक राठौर जिला अध्यक्ष राठौर समाज रमेश राठौर कोषाध्यक्ष सुरजीत राठौर रामबिहरी राठौर कार्यवाहक जिला महामंत्री उमा शरण राठौर महिला जिला अध्यक्ष मीरा देवी राठौर जिला महामंत्री मुन्नी देवी राठौर हरनारायण राठौर राम अवतार राठौर मोहन राठौर महेन्द राठौर कौशल किशोर राठौर अर्जुन राठौर सुरेश राठौर संजय राठौर सुनील राठौर रामप्रकाश राठौर संतराम राठौर सुरेन्द सुरेश‌ राठौर मंशाराम राठौर आदि लोग मौजूद रहे बैठक में कोरोना महामारी को लेकर सोशल डिस्टेंसिग का पालन कर लोगो को इस बीमारी के लेकर जागरूक रहने को भी कहा गया है.

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126