विशेष संवाददाता- पवन याज्ञिक़ + लाल सिंह यादव

नगर समाजवादी पार्टी की बैठक सम्पन्न
नगर में कोई भी पार्टी कार्यक्रम बिना जिला ध्यक्ष व नगर अध्यक्ष की अनुमति के नही हो सकेंगे
कोंच(जालौन): सोमवार को नगर समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक दारुल उलूम कलंदारिया मिया गंज के परिसर मे सपा जिलाध्यक्ष नवाब सिंह यादव के निर्देशानुसार संपन्न हुई इस बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष छोटू टाईगर ने की इस बैठक में 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक प्रत्येक बूथ पर वोट बढ़वाने के लिये बीएलओ से मिलकर फार्म भरवाये जाये जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो गई हो गई हो.
बैठक में अगस्त क्रांति की समाजवादी दिशा बाइस में बाइसिकल प्रत्येक बूथ अध्यक्ष के नेतृत्व में वितरण कार्य क्रम किया जाएगा जिस में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व सेक्टर प्रभारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे बैठक मे बताया गया है कि जिला अध्यक्ष के अनुसार नगर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नृत्य के आव्हान पर जो भी कार्यक्रम और ज्ञापन व धरना प्रदर्शन या आंदोलन इत्यादि होंगे वह कार्यक्रम बगैर जिलाध्यक्ष व नगर अध्यक्ष की अनुमति के नहीं किये जा सकेंगे जब भी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नृत्य के आव्हान पर कोई भी कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा तो उसमें समस्त समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता पदाधिकारी गण सामू हिक रूप से एक त्रित होकर कार्यक्रम को सफल बनाये ओर जो भी इस आदेश का उल्लंघन करता है तो यह अनु शासन की श्रेणी में आये गा उसके विरुद्ध कार्य वाही की जायेगी इस पार्टी की बैठक में सपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह निरंजन राजू चमरसेना सपा जिला अध्यक्ष व्यापार सभा मनोज इकडया माधौगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह गुर्जर बट्टू भईया सईद अहमद एडवोकेट नगर अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ सुनील कुशवाहा नगर महासचिव डा शिवम यादव उपाध्यक्ष विशाल गिरवासिया बंटी इस्लाम बाबा रंजीत सिंह कुश वाहा सचिन यादव दाऊ कोषाध्यक्ष नसीम निहारिया सोबी मंसूरी सचिव मुन्ना कुरैशी मंत्री सहीद अहमद खन्ना दिवाकर सोनी कपिल राय कलीम अंसारी श्यामू यादव मीडिया प्रभारी बॉबी वर्मा श्याम जी कुशवाहा अनुरुद्ध द्विवेदी रवि यादव बिपिन कुश वाहा आकाश विश्कर्मा अखिलेश कुमार बाल् मीक राघवेंद्र सिंह संजीव कुमार रोहित खेमरिया पार्टी नेता देवेन्द्र यादव ने संचालन किया.

मारपीट को लेकर मुकदमा लिखा
कोंच(जालौन) नदीगांव थाने में तहरीर देते हुये आकाश छोटू पुत्र राजू प्रजापति ने बताया है कि दिनांक 6 सितम्बर को धर्मजीत जीतू मिलन पुखखन ने मेरे साथ एक राय होकर मारपीट करदी है पुलिस ने इस पर मुकदमा धारा 323 और 504 में दर्ज कर लिया है।

ग्राम प्रधान ने लिखाई एफआईआर
कोंच(जालौन) सर्किल के थाना नदीगांव में तहरीर देते हुये हरि मोहन पुत्र ठाकुरदास निवासी ग्राम कैलिया ने तहरीर देकर बताया है कि वह बर्तमान में ग्राम प्रधान है मेरा भतीजा सूर्यांश पुत्र अनिल कुमार श्यामू पुत्र ब्रजपाल का शाम आठ बजे आपस मे विवाद हो गया था इसी बात को लेकर रात 9 बजे ब्रजपाल पुत्र राम शरण का फोन आया कि हम तुम्हे जान से मार देंगे ब फोन काट दिया और साढ़े नो बजे के लगभग लाइट की रोशनी में देखा कि रात में ब्रजपाल पुत्र रामशरण हाथ मे रिवाल्वर लिये व यशवीर सिंह पुत्र रामकुमार डंडा व रामबीर का भांजा गुल्लू ग्राम लोहागढ़ जिला झांसी ओर 20 से 25 अज्ञात लोगो ने हमारे घर पर धावा बोल दिया और हम लोगो को जान से मारने की धमकी देते हुये अंदर घुसे इससे हमारे चार से पांच लोग घायल हो गये व ये लोग बाहर हथियारों से फायरिंग करते रहे इससे हम लोग अंदर से बाहर नही निकल सके उसके साथ ही सूर्यान्शु पुत्र अनिल कुमार की एक सोने की चेन भी लूट ले गये थाना पुलिस ने ग्राम प्रधान की तहरीर पर मुकदमा धारा 147 148149 323 395 452 और 506 में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

शिक्षक विकास वर्मा के पिता जी के निधन
कोंच(जालौन) नगर के मुहल्ला जवाहर नगर निवासी कैलिया के सरकारी स्कूल में तैनात शिक्षक और समाजसेवी विकास बर्मा के परम पूज्य पिता सेवा निवृत्त बीडीओ दयाराम वर्मा का ह्रदय गति रुक जाने के कारण अकस् मात निधन हो गया है इस निधन कि खबर जैसे ही लोगो को लगी लोग उनके घर पर जाकर शोक जता रहे है वही समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष और उस इलाके के सभासद छोटू टाइगर ने उनके घर जाकर शोक सम्वेदनाये व्यक्त की है वही शिक्षा विभाग से जुड़े शिक्षकों ने भी दुखद खबर पर शोक व्यक्त किया है.

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126