खास खबरें कोंच…

विशेष संवाददाता- पवन याज्ञिक + लाल सिंह यादव
गुलाबी गिरोह सेना ने एसडीएम को पत्र दिया
कोंच(जालौन): बुधबार को एसडीएम अशोक कुमार बर्मा को गुलाबी गिरोह सेना की कमांडर अंजू शर्मा की अगुवाई में एक पत्र दिया जिसमे मांग की गई है कि हम गरीब महिलाओ कोंच की रहने वाली है ओर गरीब कमजोर वर्ग से है हम सभी महिलाओं ने छह माह पहले फार्म जमा किये थे कुछ फॉर्म की जांच हो गईं है कुछ फार्म की जांच नही हुई थी लेकिन उसका कोई अतापता नही चल रहा है कि हम लोगो को पात्र दिखाया गया कि अपात्र दिखाया गया ओर इन फार्मो की जाँच के लिये भेज रही हु जिसकी राजस्व अमीन से जांच करबा दे इस दौरान मीरादेवी उषादेवी दयावती सुदमा सगुन देबी चन्द्र बली सरोज देवी राजा बेटी मीरादेवी सबरा सहित कई महिलाये उपस्थित रही.
कोतवाली में दिया पत्र
कोंच(जालौन) मुहल्ला भगत सिंह नगर निवासी शबाना पत्नी यासीन ने कोतवाली में पत्र देकर अवगत कराया है कि घटना दिनांक 8 सितम्बर रात लगभग साढ़े आठ बजे की है प्रार्थनी अपने घर से अपने लड़के फैजान पुत्र यासीन के साथ किराने की दुकान पर समान लेने गई थी कि उसी समय रामविहारी पुत्र गयादीन व गणेश पुत्र छोटेलाल निवासी भगत सिंह नगर कोंच व अज्ञात चार व्यक्ति उपरोक्त राम विहारी के साथ अपने घर से बाहर निकले व जबरजस्ती गुंडई के बल पर अपने घर के अंदर बन्द कर लिया मेरे लड़के को लाठी डंडे से मारने पीटने लगे मेरे द्वारा बीच बचाव करने पर उपरोक्त व्यक्तियों ने मुझको भी मारा पीटा ब धमकी दी कि अगर थाने में रिपोर्ट की तो जान से मार देंगे उपरोक्त व्यक्ति अपने घर पर शराब पिल बाता है और जुआ भी खिलवाता है और रामबिहारी जुआ ब शराब अन्य गंदी आदतों के बारे में लिखित पुलिस अधीक्षक को पत्र दिया था जिसकी वह रंजिश मानता है यह लिखित पत्र गिरीश प्रजापति पुत्र बनमाली ने भी दिया था जिसका मेने सहयोग किया था अतः समुचित कार्यवाही की मांग की है.
डोनेट ए बुक मुहिम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे लोग
कोंच (जालौन) अभावग्रस्त छात्रों की मदद हेतु डोनेट ए बुक मुहिम में लोग बढ़चढ़कर हिस्सा लेकर इस मुहिम को सराह रहे है लोगों का कहना है कि यह सार्थक मुहिम है इससे अभाव ग्रस्त बच्चों के लिए संजी वनी साबित होगी शिक्षा का दान ही महादान है वह अपने स्तर से लोगों से अपील भी कर रहे कि आप सब भी अपनी पुरानी एवं अनावश्यक किताबों को रद्दी में बेचने के वजाय इस मुहिम में सहभागी बन अभावग्रस्त बच्चों की मदद करें मुहिम की शुरुआत करने वाले युवा पारसमणि अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संकट के कारण निम्न एवं मध्यमवर्गीय परिवारों का बजट गड़ बड़ा गया है जिसका असर उस परिवार की संतानों के शिक्षा पर भी आएगा बहुत से ऐसे परिवार है जो वर्तमान परिस्थितियों में अपनी संतानों को समय पर पुस्तकें उपलब्ध कराने में समर्थ नहीं है तो ऐसे में इस मुहिम के माध्यम से बच्चों की मदद करने का यह सार्थक प्रयास है जो जनभागीदारी के साथ हो रहा है उन्होंने बताया कि यदि आप भी अपनी पुरानी किताबों को इस मुहिम के तहत देना चाहे तो व्हाट्सएप नम्बर 7521848188 पर मैसेज करें पुस्तकें प्राप्त करने वाले विद्यार्थी का नाम बिना उसकी मर्जी के सार्वजनिक नहीं किया जाएगा फेसबुक पर “Donate A Book” के पेज पर सारी पुस्तकें अपलोड की जा रही जिस से जरूरतमंद विद्यार्थी अपने जरुरत की पुस्तक की जानकारी पा सकते है पारस की इस मुहिम को न सिर्फ कोंच बल्कि कोंच से बाहर के लोगों का भी सपोर्ट मिल रहा है.
पॉस्को एक्ट का आरोपी गिफ्तार
कोंच(जालौन) आज बुधबार को सर्किल के थाना कैलिया की जगन पुरा के चौकी प्रभारी सत्यपाल सिंह यादव ने हमराही कांस्टेबल के साथ ग्राम सामी में गश्त पर थे तभी खास मुखबिर द्वारा सूचना मिली असुपुरा चौराहे पर एक व्यक्ति जो पोक्सो एक्ट के आरोपी है खड़ा हुआ है तत्काल चौकी प्रभारी ने वहाँ पहुंचने का इशारा किया और मोके पर उसे धर दबोचा पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम रामसजीवन पुत्र रामखिलावन निबासी ग्राम जगन पुरा थाना कैलिया बताया है जो मुकदमा अपराध संख्या 113 / 20 धारा 354 /452/506 आईपीसी 7/8 पोक्सो एक्ट आदि के मुकदमे में नामदर्ज आरोपी है पुलिस ने उसका चालान कर दिया.
काग्रेंस महिला सभा की नगर अध्यक्ष बनी उषारानी वर्मा
कोंच(जालौन) अखिल भारतीय महिला कांग्रेस सभा की जिला ध्यक्ष मंजुलता ने संगठन का विस्तार करते हुऐ कोंच नगर में अध्यक्ष पद की कमान महिला नेत्री ओर समाजसेविका उषा रानी वर्मा को सोंपी है और अपेक्षा की है कि वह संगठन को आगे लेजाने के लिये जल्द ही अपनी कार्यकारिणी की घोषणा करे यह भी जरूरी है की आप अपनी कार्यकारिणी में सभी वर्गों की महिलाओं को उचित सम्मान दे ताकि सगठन को आगे बड़ाया जा सकें इस दौरान प्रियंका अर्चना ममता गीता रेणु सुनीता मालती अनिता जयोति गुड़िया प्रभा मंजू आदि महिलाये उपस्थित रही.