खास खबरें कोंच…

विशेष संवाददाता- पवन याज्ञिक + लाल सिंह यादव
अमित कुमार राठौर बनाये गये संघ के जिलाध्यक्ष
जो कार्य मिला है उसपर खरा उतरने का प्रयास किया जाये गा-अमित राठौर
कोंच(जालौन): अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के युवा विंग के प्रदेशाध्यक्ष आलोक राठौर ब्योना राजा ने जनपद जालौन में संग़ठन का विस्तार करते हुऐ जिले में अमित कुमार राठौर को जिले की कमान सौंपी है और उनसे अपेक्षा की है कि वह जल्द से जल्द व्यापक स्तर पर संगठन को खड़ा करने के लिये अभी से लग जाये इस पर नये जिलाध्यक्ष अमित ने कहाकि उन्हें जो पद मिला है उसके लिये वह काफी सक्रिय रहकर कार्य करेंगे
अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ की बैठक सम्पन्न
कोंच(जालौन): अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक ग्राम टी हर रामपुरा में आयोजित की गई जिसमे मुख्य अतिथि अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के युवा प्रदेश अध्यक्ष आलोक राठौर व्योना राजा मौजूद रहे इस अवसर पर मुख्य अतिथि आलोक राठौर ने कहा कि इस संगठन की स्थापना पिछड़ा वर्ग एव अति पिछडो से भेदभाव को खत्म करने के उद्देश्य से बनाया गया है और हम संघ के माध्यम से पूरे देश मे हर राज्य हर ज़िला हर तहसील और हरेक गांव में जाकर उद्देश्यों को जन सामान्य तक पहुंचाने का कार्य करेंगे उन्होंने दुख व्यक्त करते हुऐ कहा कि आज हम पिछड़े लोगो की संख्या प…
कोतवाली पुलिस से की शिकायत
कोंच(जालौन): मुहल्ला नया पटेल नगर निवासी श्रद्धा बुधौलिया पुत्री बलिकदास ने शिकायती पत्र देकर अबगत कराया है कि घटना दिनांक 10 सितम्बर ढेढ़ बजे की है प्रार्थनी अपने घर के समीप महालक्ष्मी की पूजा करके आ रही थी प्रार्थनी अपने घर के समीप पहुंची उसी समय मनीष मिश्रा पुत्र राम शंकर निवासी नया पटेल पटेल नगर कोंच ने पकड़ कर अश्लील हरकतें करने लगा और अपने घर की ओर खींचने लगा उसी समय प्रार्थिनी की मां उसको बचाने आई तो मनीष ने प्रार्थिनी ओर मां को मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी प्रार्थिया ओर मां ने कोंच कोतवाली में आकर कार्यवाही की गुहार लगाई है ।
परशुराम सेना के नगर सचिव बने अंश पाठक
कोंच(जालौन): अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा द्वारा परशुराम सेना के नगर अध्यक्ष रोहित बिरथरे छोटू ने अंश पाठक पुत्र अजय कुमार पाठक को सेना में शामिल करते हुऐ नगर सचिव की जुम्मेदारी सोपी है इस मनोनयन को लेकर परशुराम सेना में हर्ष की लहर है
भाजपा नेता ने लिखाया अमानत में खयानत का मुकदमा
कोंच(जालौन): भारतीय जनता पार्टी के नगर उपाध्यक्ष और मुहल्ला भगत सिंह नगर निवासी रामविहारी राठौर रिटायर्ड लेखपाल ने कोतवाली में तहरीर दी है कि मेरे घर के पास आरिफ पुत्र आसिफ फकीर अजरुद्दीन पुत्र नोसे फकीर फैजान पुत्र यासीन फकीर ओर नरेश पुत्र रामप्रकाश उर्फ लला कुम्हार निबासी गन भगत सिंह नगर कोंच ने अमानत में खयानत कर दी है और जान से मारने की धमकी देकर देख लेने को कह रहे है कोतवाली पुलिस ने इस पर मुकदमा धारा 406 और 506 में दर्ज कर लिया है।
बहु ने लिखाया ससुराली जनो पर मुकदमा
कोंच(जालौन): कोतवाली में तहरीर देती हुई रुचि देवी पत्नी अजय कुमार पुत्री प्रेम नारायण अहिरवार निवासी ग्राम कौशलपुर ने बताया है कि घटना कालपी के घर की है जहां मेरी ससुराल है मेरे ससुराली दहेज को लेकर आये दिन लड़ाई झगड़ा कर मारपीट करते रहते है मेरे पति अजय कुमार पुत्र दयाराम दयाराम ससुर लालाराम जेठ रेखा जेठानी कमला सास कीर्ति नंद मुझे मारपीट करती है इस पर कोत वाली पुलिस ने मुकदमा धारा 498 ए 3/4 दहेज उत्पीड़न अधिनियम में दर्ज कर लिया है.
मोमबत्ती जलाकर सरकार को जगाया
कोंच(जालौन): कांगेस की बड़ी लीडर प्रियंका गांधी के आह्वान पर नौ सितम्बर नौ बजे नौ मिनट के लिए बेरोज गार युवाओं की आवाज बनने के लिए कांग्रेस पार्टी के बैनर तले जिला सचिव आजाद उददीन द्वारा मोमबत्ती दीप टार्च जलाकर सरकार को जगाने के लिए प्रदर्शन किया ताकि पढ़े-लिखे युवाओं को सही समय नौकरी मिले और नौक रियों के पद सरकार समाप्त कर रही है उसके लिए भी विरोध जताया और आजाद उददीन ने कहा कि बेरोजगार युवाओं के लिए कांग्रेस पार्टी हमेशा आगे आकर उनके हक की लड़ाई लड़ेगी इस मौके पर आमिर अली, संतोष, शहवाज, हवीव, शाहिद ठाकुर, शादाब अहमद, बबलू, छोटे कासिद शहजादे, भागीरथ आदि युवा मौजूद रहे
नदीगांव में इंडियन पोस्ट पैमेंट बैंक ने खोले नये खाते
कोंच(जालौन): इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक ने गुरुवार को टाउन एरिया नदीगांव के पोस्ट ऑफिस में नये खाते खोल ने का कार्य किया है और टाउन एरिया में कोई ऐसा व्यक्ति न रहे जिसका खाता न हो नये खातेदार बनाने के लिये इंडियन पोस्ट विभाग ने बीस टीमें लगाई है इन खातों में दूसरे बैंको के खातों से जमा निकासी सब्सडी का आना और दूसरे बैंको के एकाउंट से पैसे भी निकल सकते है और इस मौके पर बैंक फील्ड आफिसर अनुपम मिश्रा ने बताया कि सितम्बर 2018 से जिले में दो लाख खाते खोले जा चुके है और हम लगातार खाते खुल बने का काम कर रहे हे इस अवसर पर राजीव तिवारी सहायक डाक अधीक्षक जालौन शिव शंकर डाक पाल बल दाऊ नायक बच्चा जी सहित कई विभागीय कर्मचारी के साथ साथ नगर वासी उपस्थित रहे खाता खुल जाने के बाद ग्राहकों के चेहरे पर खुशी की झलक देखने को मिली है.
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126