विशेष संवाददाता-पवन याज्ञिक + लाल सिंह यादव

किसान के लड़के ने पी सी एस परीक्षा में चौथी रैंक हासिल की
इस बड़ी सफलता पर परिजनों और गांव में खुशी का माहौल
कोंच के अमीटा के इस होनहार ने किया नाम रोशन
कोंच(जालौन): कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम अमीटा निवासी एक लघु सीमांत किसान चेतराम शिवहरे व कुसुमा देवी के होनहार बेटे विपिन शिवहरे ने उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन प्रयागराज द्वारा कॉम्बी नेड स्टेट/अपर सबोर्डि नेट सर्विसेज एग्जाम 2018 के घोषित परिणाम में चौथी रैंक प्राप्त कर गांव ही नहीं अपितु समूचे जनपद का नाम रोशन किया है जनपद के युवाओं को अपने सपने साकार करने की सीख भी दी है होनहार विपिन शिवहरे ने हाईस्कूल की परीक्षा वर्ष 2004 में एस आर पी कॉलेज कोंच व इंटर की परीक्षा वर्ष 2006 में सरस्वती विद्या मंदिर उरई से उत्तीर्ण की थी और फिर वर्ष 2012 में ग्रेजुएशन पूर्ण की थी विपिन शिवहरे की पहली सरकारी नियुक्ति वर्ष 2009 में भारतीय स्टेट बैंक पन्ना मध्य प्रदेश में लिपिक के पद पर हुई थी जिसके बाद वर्ष 2014 में महा लेखाकार विभाग भोपाल में ऑडिट अधिकारी के पद पर नियुक्ति हुई थी विपिन शिवहरे ने सरकारी नौकरी करते हुए पब्लिक सर्विस कमीशन की तैयारी भी जारी रखी और आखिरकार उन्होंने कड़ी मेहनत कर मुकाम हासिल किया विपिन का एक भाई चंदन कुमार कालपी तहसील में लेखपाल के पद पर तैनात है जबकि दूसरा भाई सुनील पिता के साथ खेती में हाँथ बंटाता है विपिन का अभी हाल ही में 27 फरवरी को ग्वालियर निवासी सुनीता के साथ विवाह संपन्न हुआ है विपिन ने अपनी इस सफलता को लेकर कहा कि कड़ी मेहनत व लगन के साथ पढ़ाई करने पर सफलता निश्चित मिलती है उन्होंने अपने माता पिता सहित गुरुजनों को इस सफल ता का श्रेय दिया है ओर कहा कि घर के माता पिता और गुरु के मार्गदर्शन से ही मुझे यह सफलता मिली है उन्होंने कहा कि लक्ष्य बनाकर ही मुकाम हासिल हो सकता है इस सफलता पर गांव में भी खुशी देखी गई है और विपिन के नाते रिस्तेदार भी बधाई देने घर रहे है.

सालाना उर्से कलंद रिया का कार्यक्रम मुल्तवी रहेगा-अता उल्ला खान गौरी
कोंच(जालौन): साग़र तालाब स्थित नगर की मशहूर दरगाह आस्ताना कलंदरिया का उर्स सादगी के साथ मनाया जाता था लेकिन उर्स कन्वीनर व दरगाह के ख़तीबो इमाम हाफ़िज़ अताउल्लाह खाँ ग़ौरी ने बताया है कि सालाना तीन रोज़ा अजीमुश्शान 80 वां उर्से कलंदरी इस्लामी तारीख़ 27, 28, 29 मोहर्रम को हाज़ी भवंर गुलज़ार अली शाह की याद में सज्जादा नशीन हाज़ी मियां आरिफ़ अली शाह की सरपरस्ती इस साल भी आगामी 16,17,18 सितंबर को शानदार पैमाने पर मनाया जाना था लेकिन वैश्विक बीमारी कोरोना वायरस के मद्देनज़र इस साल इन हालात के पेशे नज़र उर्स को मुनअक़िद करना मुनासिब नहीं है लिहाजा सज्जादा नशीन आरिफ़ अली शाह की ज़ानिब से उर्स को सादगी के साथ मनाया जाजिसम पहले रोज नगर में निकलने वाली चादर शरीफ,व जलसा शौहदाये कर्बला, के प्रोग्राम व दो रोज चलने बाला कब्बाली का प्रोग्राम मुल्तवी रहेंगे वही ग़ौरी ने बतया है कि उर्स के पहले दिन चादर पोशी व गुलपोशी का एहतमाम व तीसरे व आख़री दिन बाद नमाज़ फ़ाजिर फ़ातिहा ख्वानी कुल की फ़ातिहा की रस्म अदाय गी के साथ उर्स कोविड 29 के मुताबिक़ संपन्न होगा उर्स कल्लू मुख्तियार, रज्जन बेग, महमूद मम्फुल अमन अली की निगरानी में होगा.

मुन्नी राठौर बनाई गई प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष
कोंच(जालौन): अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग महासंघ एवं एससी एसटी कल्याण संघ की श्रीमती मुन्नी राठौर जी को उत्तर प्रदेश महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नियुक्त की गई है यह नियुक्ति इस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीपाल राठौर और गोवर्धन लाल राठौर राष्ट्रीय महासचिव के द्वारा मुन्नी राठौर को प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ का वनाया गया है और उन्हें निर्देशित किया गया है कि वह जल्द से जल्द अपनी नवीन कार्य कारिणी में हर क्षेत्र से जुड़ी महिलाओ को पद देकर सम्मानित कर संगठन को मजबूती प्रदान करे जिससे संगठन की ताकत बढ़ सके इस मनोनयन को लेकर आलोक राठौर व्यौना राजा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मीरा राठौर जिलाध्यक्ष अरविन्द राठौर अभिषेक राठौर अर्जुन राठौर अमित राठौर भूरे छौना अजय सिह विपिन कुमार नरेन्द सिह दीपेन्द्र सिह गुर्जर राम रतन कुमार आदि आदि संगठन से जुड़े लोगों ने इस को लेकर खुशी जताई है.

माध्यमिक वित्त विहीन महासभा का मौन धरना 16 सितम्बर को-राकेश शुक्ला
कोंच(जालौन): माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के जनपद के जिलाध्यक्ष राकेश शुक्ला ने एक प्रेस नोट में बताया है कि कोविड 19 महामारी के कारण फरवरी 2020 से प्राथमिक से लेकर महाविद्यालय स्तर तक के यूपी बोर्ड सीबीएसई आई सी एस ई बोर्ड व विश्वविद्यालय से समद्ध सेल्फ फाइनेंस (वित्त विहीन) विद्यालय बन्द होने के कारण छात्र एव अभिभावक विद्यालय में फीस जमा नही कर पा रहे है अथवा उनका कार्य व्यवसाय बाधित होने के कारण शुल्क जमा नही कर पा रहे है जिसके कारण विधालयो से शिक्षकों को वेतन प्राप्त नही हो रहा है इस सम्बंध में प्रदेश नेतृत्व के आवाहन एव उनके दिये गये कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री को शिक्षा शिक्षक बचाओ आग्रह आंदोलन का मांगपत्र दिनांक 16 सितम्बर को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय उरई पर प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक मौन धरना दिया जायेगा इसके बाद 12 बजे से 2 बजे तक मौजूद आग्रही आंदोलन कारियो का सम्बोधन होगा तत्त पश्यात प्रेस वार्ता के बाद ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा जाना सुनिश्चित हुआ है जिलाध्यक्ष राकेश शुक्ला ने बताया है कि वित्त विहीन शिक्षकों को सरकार द्वारा आपदा राशि उपलब्ध कराई जाये इस पूरे कार्यक्रम में शांति व्यवस्था एव सोशल डिस्टेसिंग का पूरा पालन कर किया जायेगा इस सम्बंध में इस आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम की सूचना जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जालौन और जिला विद्यालय जालौन को पत्र द्वारा प्रेषित कर दी है उन्होंने सभी से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है

माध्यमिक वित्त विहीन महासभा का मौन धरना 16 सितम्बर को-राकेश शुक्ला
कोंच(जालौन): माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के जनपद के जिलाध्यक्ष राकेश शुक्ला ने एक प्रेस नोट में बताया है कि कोविड 19 महामारी के कारण फरवरी 2020 से प्राथमिक से लेकर महाविद्यालय स्तर तक के यूपी बोर्ड सीबीएसई आई सी एस ई बोर्ड व विश्वविद्यालय से समद्ध सेल्फ फाइनेंस (वित्त विहीन) विद्यालय बन्द होने के कारण छात्र एव अभिभावक विद्यालय में फीस जमा नही कर पा रहे है अथवा उनका कार्य व्यवसाय बाधित होने के कारण शुल्क जमा नही कर पा रहे है जिसके कारण विधालयो से शिक्षकों को वेतन प्राप्त नही हो रहा है इस सम्बंध में प्रदेश नेतृत्व के आवाहन एव उनके दिये गये कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री को शिक्षा शिक्षक बचाओ आग्रह आंदोलन का मांगपत्र दिनांक 16 सितम्बर को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय उरई पर प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक मौन धरना दिया जायेगा इसके बाद 12 बजे से 2 बजे तक मौजूद आग्रही आंदोलन कारियो का सम्बोधन होगा तत्त पश्यात प्रेस वार्ता के बाद ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा जाना सुनिश्चित हुआ है जिलाध्यक्ष राकेश शुक्ला ने बताया है कि वित्त विहीन शिक्षकों को सरकार द्वारा आपदा राशि उपलब्ध कराई जाये इस पूरे कार्यक्रम में शांति व्यवस्था एव सोशल डिस्टेसिंग का पूरा पालन कर किया जायेगा इस सम्बंध में इस आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम की सूचना जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जालौन और जिला विद्यालय जालौन को पत्र द्वारा प्रेषित कर दी है उन्होंने सभी से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है

रूपये छीनकर घर के दरवाजे खडा करा लिया ट्रक
कोंच(जालौन):
नरेश चन्द्र वर्मा पुत्र अमर चन्द्र निबासी ग्राम जुनाब गंज कानपुर रोड थाना बंथरा जनपद लखनऊ ने दिन शनिवार पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल कुमार पांडेय को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि प्रार्थी ने ग्राम जखोली थाना एट निबासी मानवेन्द्र सिंह पुत्र गोटीराम से एक 14 चक्का ट्रक यू पी 92 टी 9057 को दिनांक 5 अगस्त 2020 को एक लाख रुपये मासिक किराए पर लिया था जिसमें मानवेन्द्र सिंह की बकाया किस्त 64 हजार 6 सौ रुपये व 26 हजार रुपये गाड़ी की मरम्मत एवं 80 हजार रुपये के चार टायर उक्त ट्रक में लगवाए थे तब दिनांक 5 अगस्त को लिखित एग्रीमेंट के तहत उक्त ट्रक को चलाने का मानवेन्द्र सिंह ने आश्वासन दिया था तब दिनांक 8ध्9ध्2020 को प्रार्थी ने अपने ड्राइवर राजेश पुत्र नामालूम निबासी ग्राम नरी थाना कोंच एवं अपने पुत्र हर्ष वर्मा को 20 हजार रुपये का डीजल भरवाकर नगद रोकड़ में 54 हजार रुपये देकर उन्नाव से कबरई गिट्टी लादने के लिए भेजा था किंतु रास्ते मे ग्राम जखोली के पास ड्राइबर व प्रार्थी के पुत्र को जबरन ट्रक से उतारकर ट्रक व उसमे रखी रोकड़ 54 हजार रुपये सहित पुत्र के पेंट में रखे हुए 5 हजार रुपये लेकर उक्त मानवेन्द्र सिंह ने ट्रक को अपने घर के पास खड़ा करा लिया है जब प्रार्थी ने उक्त ट्रक के सम्बंध में मानवेन्द्र सिंह से बात की तो वह गन्दी गन्दी गालियां देते हुए बोला कि यदि ट्रक व रुपये लेने हमारे गांव में आये तो जान से मार देंगे प्रार्थी सबूत के रूप में किस्त के रूप में जमा किये 64 हजार 6 सौ रुपये की रशीद एवं खाते से कटा हुआ टोल टैक्स की रशीद संलग्न कर रहा है नरेश चन्द्र ने सी ओ से उपरोक्त के खिलाफ धोखा धड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यबाही की मांग की है।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126