विशेष संवाददाता-पवन याज्ञिक + लाल सिंह यादव

पत्नी के साथ कि गई मारपीट
कोंच(जालौन) कोतवाली मे तहरीर देते हुए सत्य प्रकाश पुत्र कल्यान सिंह निबासी ग्राम बसोब ने बताया है कि बीते दिनों मेरी पत्नी के साथ विक्रम सिंह पुत्र ब्रजलाल सुलेखा पत्नी विक्रम सिंह रामविहारी पुत्र चेतराम कल्पना पत्नी रामविहारी निबासी ग्राम बसोब ने मिलकर गाली गलौच की फिर उसको मारा पीटा है इस पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा धारा 323 और 504 में दर्ज कर लिया है

ग्राम अटा में महिला के साथ मारपीट की गई
कोंच(जालौन) कोतवाली में तहरीर देते हुये ग्राम अटा निबासी गोविंद कुशवाहा पुत्र बाला प्रसाद ने बताया है की रविवार को मेरे गांव के कृपाल कुशवाहा पुत्र नाथूराम अजित व विवेक पुत्र गण कृपाल और उत्तम पुत्र नाथूराम ने एक राय होकर मेरी पत्नी को पहले खूब मारा पीटा ओर गाली गलौच कर घायल कर दिया इस पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा धारा 323 और 504 में दर्ज कर लिया है

ग्राम भदेवरा में लड़ाई झगड़ा कर रहा व्यक्ति पुलिस ने पकड़ा
कोंच(जालौन) कोतवाली के खेड़ा चौकी के इंचार्ज सुदीश कुमार यादव ने रविवार को ग्राम भदेवरा से एक व्यक्ति को उस समय पकड़ लिया जब वह आम जनता के साथ गाली गलौच कर लड़ाई झगड़ा कर रहा था मोके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने उसे पकड़ लिया और शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में धारा 151में चालान कर दिया पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम शिव दयाल पुत्र मंशाराम निबासी भदेवरा बताया है

घर मे अपनी माँ और बहिन से लड़ाई लड़ रहे युवक गिरफ्तार
कोंच(जालौन) कोंच कोतवाली के मंडी चौकी प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने रविवार को मुहल्ला प्रताप नगर में भूरे बाल्मीकि पुत्र दादी बाल्मीकि निबासी मुहल्ला जय प्रकाश नगर को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह अपने घर मे किसी बात को लेकर अपनी मां और बहिन के साथ लड़ाई झगड़ा कर गाली बक रहा था तभी मौके पर पकड़ लिया और शन्ति व्यवस्था भंग करने के आरोप में धारा 151मे चालान कर दिया है

नदीगांव थाने में लिखी रिपोर्ट
कोंच(जालौन) सर्किल के नदीगांव में तहरीर देते हुये रामनरेश पुत्र नारायण दास निबासी ग्राम डांग खजूरी ने बताया है कि बीते दिनों राधा मोहन पुत्र वरन्द्रावन निबासी ग्राम खजूरी ने मेरे बेटे के साथ गाली गलौच की ओर फिर उसे मारापीटा है थाना पुलिस ने इस सम्बन्ध में मुकदमा धारा 323 और 504 में दर्ज कर लिया है ।

भाजपा नगर महामंत्री आशुतोष मिश्रा ने सड़क की शिकायत डिप्टी सीएम से की
कोंच(जालौन) भारतीय जनता पार्टी के नगर महामंत्री और शिक्षाविद प्रोफेसर आशुतोष कुमार मिश्रा ने उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्या को एक पत्र के माध्यम से शिकायत की है दिये गये शिकायती पत्र में उन्होंने लिखा है कि जिला जालौन में कोंच के पंचानन चौराहा से दोहर हनुमान मंदिर तक एक सड़क अवस्थित है जिसे कैलिया वाईपास के नाम से जाना जाता है उक्त सड़क मार्ग क्षेत्रवासियों के लिए आवागमन की सुविधा हेतु वरदान सावित होता है परंतु दुर्भाग्यपूर्ण पहल यह है कि उक्त सड़क मार्ग की धज्जियां उड़ाई गई है एवं सरकारी धन की जबरदस्त बन्दरबाट की गई जिसका प्रतिफल यह हुआ की उक्त सड़क बड़े बड़े गड्डो में परिलक्षित नजर आती है भाजपा नेता ने डिप्टी सीएम/लोक निर्माण मंत्री से व्यापक जनहित में अनुरोध किया है कि आवागमन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये उक्त सड़क निर्माण में कई गई धांधली की जांच करवाई जाये और इस सड़क को बनाने में सम्बंधित ठेकेदार और दोषी अधिकारियों के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये

भाजपा की बैठक सम्पन्न
14 सितम्बर से 20 तक सेवा सप्ताह पखबाड़ा मनाया जायेगा
कोंच(जालौन) रविवार को भारतीय जनता पार्टी नगर की एक आवश्यक बैठक नदीगांव रोड स्थित बाबू पैलेस में आयोजित की गई इस बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष रामेंद्र सिंह सेंगर बना जी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन 17 सितंबर को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय लिया है जिसमें 14 सितंबर को युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान 15 सितंबर को पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा 70 गरीबों को चश्मा वितरण 16 सितंबर को स्वच्छता अभियान 17 सितंबर को 70 वें जन्मदिन पर जन प्रतिनिधियों द्वारा 70 दिव्यांगों को वैशाखी साइकिल व जरूरी सामग्री का वितरण व महिला मोर्चा द्वारा अस्पताल व गरीब बस्तियों में फल वितरण 18 तारीख को स्वच्छता व वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत 14 से 20 सितंबर सेवा सप्ताह पखवारा मनाने का निर्णय लिया है उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से पूर्ण मनोयोग से कार्यक्रम में सहयोग कर सेवा सप्ताह पखवारा कार्य क्रम में आयोजित कार्य क्रमों को सफल बनाने की अपील की है उन्होंने कहा कि भाजपा कार्य कर्ताओं ने सेवा ही संगठन का संकल्प लेते हुए आम जनमानस के बीच में रहकर उनकी सेवा करते हुए उनकी समस्याओं को निस्तारण कर भाजपा ने सेवा सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया ने की उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से सेवा सप्ताह पखवारा कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह करते हुए उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम अनुग्रह सिंह राजावत मनोज पालीवाल भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष महेन्द्र सोनी लला जिला महामन्त्री बादाम सिंह कुशवाहा, भाजपा जिला मंत्री द्वय नीरज दुबे व अंजू अग्रवाल क्षेत्रीय मंत्री पिछडा वर्ग मोर्चा राजेश्वरी यादव पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा शंभू दयाल सोनी प्रदीप गुप्ता कमलेश चोपड़ा शिवप्रसाद निरंजन बब्बू मास्टर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष आकाश राजपूत आदर्श सोनकिय भूमि विकास बैंक के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अवध बिहारी गुप्ता मंचासीन रहे अनुसूचित मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रेम नारायण वर्मा नगर उपाध्यक्ष दीपक मिश्रा विक्रम सिंह,कृष्णा झां राम बिहारी राठौर अनिल अग्रवाल नगर मंत्री धर्मेंद्र राठौर राघवेंद्र निरंजन, अर्चना सोनी, मनीष नगरिया ,प्रदीप वर्मा, नंदनी पटेल कोषाध्यक्ष प्रभंजन गर्ग सेक्टर संयोजक राजेंद्र दुबे राकेश वर्मा अवध यादव मनोज कुशवाहा सभासद नरेश वर्मा सभासद रविकांत कुशवाहा विकास पटेल धनोरा समाज सेविका बबीता अग्रवाल संजीव गर्ग बसंत अग्रवाल सौरव पुरवार अजय बाथम महेश सोनी अजय कुशवाहा छोटू अनिल पटेल मुकेश राठौर पंकज वर्मा जमील खान योगी अरविंद राठौर बूथ अध्यक्ष प्रदीप कुशवाहा विकास पटेल मीडिया प्रभारी ऋतुराज प्रजापति सहित भाजपा के देव तुल्य कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे महामंत्री ओपी कुशवाहा ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया बैठक का कुशल संचालन महामंत्री आशुतोष मिश्रा ने किया कार्यक्रम में नगर भाजपा द्वारा यशस्वी जिला अध्यक्ष आदरणीय रामेंद्र सिंह बना जी के कुशल नेतृत्व में जनपद में भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष पद निर्वाचन में प्रथम बार भाजपा के चारों अध्यक्षों के निर्विरोध निर्वाचन पर साल श्रीफल भेंट कर फूल मालाओं से जिला अध्यक्ष रामेंद्र सिंह बना जी का अभिनंदन कर जोरदार स्वागत किया गया इस अवसर पर उपस्थित भूमि विकास बैंक के निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष अवध बिहारी गुप्ता का भी साल श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया गया.

राठौर समाज को जोड़ने के लिये सपा की बैठक हुई
राठौर समाज का हित समाजवादी पार्टी में सुरक्षित है-आलोक
कोंच(जालौन) रविवार को राठौर समाज की एक बैठक न्यामतपुर गांव में आहूत की गई जिसमें राठौर समाज से जुड़े लोगों ने एक आयोजित कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के कई दिग्गज नेताओं को आमंत्रित किया इस कार्यक्रम में मंचस्थ अतिथि पूर्व विधान परिषद के सदस्य हालही में बीएसपी छोड़कर आये तिलक चन्द्र अहिरवार झांसी के मेयर पद का चुनाव लड़े राहुल सक्सेनाअखिल भारतीय राठौर कल्याण संघ के युवा प्रदेश अध्यक्ष आलोक राठौर ब्योना राजा जिला तैलिक संघ के जिला अध्यक्ष मोहर सिंह जिलाध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ सुरेंद्र ठाकुर पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष चरण सिंह यादव और महिला नेत्री कुसुम सक्सेना ओर अरबिंद यादव आदि मौजूद रहे इस राठौर समाज के कार्यक्रम में बोलते हुये तिलक चंद ने कहा कि प्रदेश में आज हर वर्ग का आदमी परेशान है भाजपा की सरकारों ने कोई कार्य नही किया आज प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी की तरफ देखने लगी है आलोक सक्सेना ने कहा कि समाजवादी पार्टी में किसानों दलितों नोजवानो अल्पसंख्यको महिलाओ का पूरा सम्मान है प्रदेश का किसान बुरी तरह से परेशान है उसे न तो बीज मिल रहा है और न ही उसे खाद मिल रही है युवा प्रदेश अध्यक्ष आलोक राठौर ब्यौना राजा ने अपने विचारों में कहा कि राठौर समाज पड़ा लिखा और व्यापार से जुड़ा हुआ समाज है और इस समाज का हित केवल समाजवादी पार्टी में ही सुरक्षित है राठौर समाज की भाजपा बसपा और कांग्रेस ने भारी उपेक्षा की है राठौर समाज का सम्मान अगर कोई पार्टी करती है तो वह समाजवादी पार्टी है उन्होंने कहा कि अखि लेश यादव की सरकार में किसी के साथ कोई भेदभाव नही होता था आज प्रदेश में केवल एक जाति विशेष के लोगो का जलबा है और उन्ही की ही बात अधिकारी मान रहे है और उनके ही काम कर रहे है इस अवसर पर कार्यक्रम में दीपक यादव शिवपूजन पाल आशीष पाल रोहित सुरेंद्र आदि ने स्वागत किया इस दौरान अंकित दुबे दीपक अर्जून राठौर सोनू राठौर अनिल कुशवाहा शिवकुमार कुलदीप आदि लोग उपस्थित रहे.

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126