खास खबरें कोच…

विशेष संवाददाता- पवन याज्ञिक + लाल सिंह यादव
नगर पालिका बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई
कोंच(जालौन): कोरोना महामारी के चलते करीबन पांच माह बाद हुई इस बोर्ड बैठक में नगर के विकास पर बोर्ड ने गहन मंथन किया और नगर में कैसे भी हो नगर का चौमुखी विकास हो इस पर यह बैठक बुलाई गई मार्च के बाद नगर पालिका परिषद के ऊपरी तल पर बने सभागार में नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा डा सरिता आनन्द अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई इस बोर्ड की बैठक में सभी की सहमति से नगर के विभिन्न वार्डो में प्रस्तावित पचास लाख रुपए के करीबन नगर में नाली खड़ंजा पुलिया जाली सीसी इंटरलॉकिंग आदि निर्माण कार्यों पर प्रस्ताव पास किये गये नगर पालिका परिषद की आय को बढ़ाने के लिए गृह कर पर विचार विमर्श हुआ गृह कर पर अगली बैठक में पारित करने पर आम सहमति बनी बोर्ड बैठक में गृहकर वर्ष 2015 -20 पर किये जा सर्वे पर विचार को सर्व सम्मति से पास किया गया तय किया गया है कि अध्यक्षा को इस कि सुनवाई के लिये अधि कृत किया गया है एव सम्बंधित वार्ड मेम्बर और नामित सभासद भी साथ रहेंगे स्वा कर निर्धारण की कार्यवाही पर बोर्ड ने स्वीकृति दी डम्पिंग साइट के विचार पर भी बोर्ड सहमत दिखा वही शासन से मनोनीत सभासदो ने बताया कि बोर्ड बैठक में अपनी बात को रखते हुए कहां है कि शासन की योजनाओं का लाभ उन पात्र व्यक्तियों को मिलना चाहिए जो हकीकत में उस योजना के हकदार हैं पी पी पी मॉडल की तरह सफाई व्यवस्था कराने को लेकर अपनी राय जाहिर की है उन्होंने कहा है की चाहे वह जनता से चुने हुए सभासद हो या शासन से नामित सभासद हो हम सब एक हैं और हमारा सभी का प्रयास रहेगा की पालिका के जो भी कार्य हो सभी की सहमति से होंगे नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा डॉ सरिता आनंद अग्रवाल ने कहा है की बोर्ड की बैठक सरकार की मंशा के तहत आयोजित की गई जिसमें निर्माण कार्य रिपेयरिंग कार्यो पर पचास लाख रुपए के कार्यों पर स्वी कृति बन गई तथा गृह कर आदि पर विचार विमर्श होगा और अगली बोर्ड की बैठक में पारित कर दिया जाएगा क्योंकि अभी नगर में असेसमेंट चल रहा है एसेसमेंट पूरा होने पर प्रक्रिया लागू कर दी जायेगी इस बैठक में अधिशासी अधिकारी बुद्धि प्रकाश यादव आर आई सुनील कुमार यादव जेई रामवीर लिपिक विजय अवस्थी अकाउंटेंट आशुतोष सिंह चौहान लिपिक जीवन लाल सभासद पुष्पेंद्र सिंह सलोनिया महावीर यादव सितारा वेगम पूजा भदौरिया प्रियंका अमित यादव सराफ विमला यादव वंदना यादव दंगल सिंह यादव अनिल पटैरिया रविकांत कुशवाहा मुहम्मद जाहिद शकील मकरानी नसीम निहारिया नंदनी बादाम कुशवाहा मनोज गुप्ता मोर अरविंद खटीक अर्चना सुशील रजक मुबारिक कुरेशी सुनीता वर्मा शमसुद्दीन मंसूरी विजय बाबा नामित सभासद शम्भूदयाल स्वर्णकार नरेश वर्मा प्रदीप गुप्ता सुनील कुमार और कृष्णा झा सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे.
मंडी चौकी प्रभारी ने एक युवक के पास से गाँजा बरामद किया
कोंच(जालौन) कोंच कोतवाल इमरान खान के निर्देश पर मंडी चौकी के प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने नगर के मार्क ण्डेश्वर तिराहा से सुबह के करीबन आठ बजे एक युवक को एक किलो दो सौ अस्सी ग्राम गाँजा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की पकड़े गये युवक ने अपना नाम मनीष मिश्रा पुत्र राम शंकर मिश्रा निबासी मुहल्ला रामकुंड कोंच बताया है पकड़े गये युवक को कोतवाली पुलिस ने मुकदमा धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट के तहत जेल भेज दिया है कोतवाल इमरान खान ने कहा कि जो भी व्यक्ति इस तरह के गलत धंधे करते है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी और उनके रहते किसी भी तरह के गलत काम किसी भी सूरत में नही हो पायेंगे
कई लोगो के विरुद्ध हरिजन एक्ट में लिखा गया मुकदमा
कोंच(जालौन) कोतवाली में तहरीर देते हुये गनेश प्रसाद कोरी पुत्र छोटेलाल निवासी मुहल्ला भगत सिंह नगर कोंच ने बताया है कि बीते दिनों फैजान पुत्र यासीन फकीर पुत्र याकूब नरेश पुत्र लला उर्फ रामप्रकाश निवासी भगत सिंह नगर ने सड़क पर टहलते समय अकारण लात घुसो डंडो से मारपीट की और गाली गलौच कर की और मुझे जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये कोतवाली पुलिस ने इस पर मुकदमा धारा 323 504 506 और 3(१)द 3(१)घ एस सी एसटी एक्ट में दर्ज कर लिया है
महिला ने लिखाई भाजपा नेता के विरुद रिपोर्ट
कोंच(जालौन) कोतवाली में तहरीर देती हुई शबाना पत्नी यासीन निबासी मुहल्ला भगत सिंह नगर कोंच ने बताया है कि बीते दिनों भाजपा नेता रामविहारी राठौर पुत्र गयादीन गनेश वर्मा पुत्र छोटेलाल व चार अज्ञात लोगों ने मिलकर मुझे व मेरे पुत्र फैजान के साथ मारपीट कर दी जबरन अपने घर मे बन्द कर के मारा ओर जानसे मारने की धमकी दी है कोतवाली पुलिस ने इस पर मुकदमा धारा 147 342 323 और 506 आईपीसी में दर्ज कर लिया है
आमजनता से गाली गलौच कर रहे व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा
कोंच(जालौन) मंडी चौकी के इंचार्ज अशोक कुमार सिंह ने गुरुवार को नगर के प्रमुख मार्कण्डेश्वर तिराहा से योगेंद्र कुमार पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम कैलिया को उस समय पकड़ लिया जब वह रास्ते से गुजर रहे आम जनता को बिना बजह के गाली गलौच कर रहा था तभी मोके पर पहुंचे मंडी इंचार्ज ने उसे दबोच लिया और कोतवाली ले आये इस पर उसे शन्ति व्यवस्था भंग करने के आरोप में चालान कर दिया.
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126