कोतवाल रमेश मिश्रा

भगवती मिश्रा प्रभारी जालौन तहसील

कोतवाल ने 1 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ दो युवकों को दबोचा
जालौन। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर देवनगर चौराहा पर दो युवकों को झोला समेत गिरफ्तार किया। जिनकी तलाशी के दौरान 1 किलो ब300 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने युवक के खिलाफ कार्रवाई कर चालान किया। कोतवाल रमेश मिश्रा को सूचना मिली कि नगर के देव नगर चौराहा पर दो युवक झोले में गांजे की सप्लाई कर रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर दोनों युवकों को झोला समेत पकड़ा जिसकी खाना तलाशी लेने के दौरान 1 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया गया। और साथी युवकों के पास से 14 हजार 480 रुपये बरामद किए गये। पकड़े गये अपना नाम पवन कुमार शिवहरे मुहल्ला राजेंद्र नगर उरई तथा मीनू पुत्र शंकरलाल मालवीय नगर माधौगढ़ बताया। जिसका खुलासा सीओ विजय आनंद ने किया और बताया कि पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश के तहत नगर तथा क्षेत्र में गांजा चरस अवैध शराब की बिक्री किसी भी कीमत पर नहीं की जाएगी। अवैध व्यापार पर रोक लगाई जायेगी। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ कार्रवाई का चालान किया।

सरकारी हैंड पंप मैं कब्जा जमाया
जालौन: विकासखंड के ग्राम दहगुवां में दबंगों द्वारा सरकारी हैंडपंपों में समर सेविल डालकर हेडपंप की बाउंड्री खींचकर अंदर कर दिया गया। जिसके चलते मोहल्ले वासी पानी भरने के लिए परेशान हैं। समाजसेवी ने मामले की शिकायत उपजिलाधिकारी से की।
समाजसेवी गंगाराम चौरसिया निवासी दहगुवा ने उपजिलाधिकारी गुलाब सिंह से शिकायत करते हुए बताया कि गांव के दृगपाल पुत्र रामचरण ने सरकारी हैंडपंप में समरसेबल डाल दिये तो वही गांव के श्री पाल ने सरकारी हेड पंप के आसपास बाउंड्री खींच ली है। वहीं गांव के विक्रम सिंह ने हेडपंप में फर्जी रिबोर दिखाकर हेडपंप लगवा लिया और वह मोहल्ले वासियों को पानी नहीं बनने देते हैं। जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उपजिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिये।

कोतवाली पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
जालौन: कोतवाली पुलिस ने नगर की पानी की टंकी के पास से वाहन का संघन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें 11 दो पहिया वाहनों के चालान काटे। और 1400 रुपये सम्मन शुल्क वसूला गया। पुलिस ने पानी की टंकी के पास दो पहिया वाहनों की चेकिंग का संघन अभियान चलाया जिसमे बिना हेलमेट गाड़ी चलाकर मास्क न लगाकर गाड़ी चलाने वालों के 11 दो पहिया वाहनों के चालान काटकर 1400 रूपये का सम्मन शुल्क वसूला गया।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126