खास खबरें जालौन…

भगवती मिश्रा प्रभारी जालौन तहसील
अपराधियों के खिलाफ जालौन कोतवाली पुलिस ने कसा शिकंजा
जालौन नगर मे अब दिखने लगा कानून का राज
जालौन: उरई पर शिकंजा कसने के लिए कोतवाल द्वारा लगातार युद्ध स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को नगर तथा क्षेत्र में चार लोगों के गुंडा एक्ट में कार्रवाई की गई जिससे अराजक तत्वों में खलबली मच गई।
पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के निर्देश पर स्थानीय पुलिस द्वारा युद्ध स्तर पर धर पकड़ कर कड़ी कार्रवाई अमल में लाना शुरू हो गया है। कोतवाल रमेश मिश्रा और उनकी टीम द्वारा लगातार नगर तथा क्षेत्र में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री जुआ शराब गांजा आदि पर शिकंजा कसा जा रहा है तो वहीं अगर तथा ग्रामीण क्षेत्र में अराजकता फैलाने वाले संदिग्धों की सूची बनवाई जा रही है और उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जा रही है। शनिवार को कोतवाली नगर कैलाश यादव पुत्र कन्हैयालाल निवासी रावतान, अकरम पुत्र छोटे पुत्र शाहगंज जालौन के अलावा भिटारा निवासी उमा चरण अवस्थी पुत्र छेदा लाल भिटारा के खिलाफ गुंडा एक्ट में कार्रवाई की। पुलिस द्वारा इस कार्रवाई से अराजकता फैलाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
कोतवाली पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान 17 वाहनों के चालान ₹21 सौ रुपए जुर्माना
जालौन: सघन वाहन चेकिंग के दौरान स्थानीय पुलिस ने 17 वाहनों के चालान काटकर 2100 रुपये का सम्मन शुल्क वसूला। स्थानीय पुलिस ने बगैर हेलमेट तथा बगैर मास्क लगाए जा रहे हैं दो पहिया वाहन चालकों को रोका और उनसे चालान काटे 17 वाहन चालान कर 2100 रुपये का सम्मन शुल्क वसूला
नगर मे हिन्दू महासभा व बजरंग दल ने महाराष्ट्र सरकार का पुतला फूंका
जालौन: नगर में दोपहर के समय राष्ट्रवादी हिंदू महासभा व बजरंग दल ने जालौन नगर के मुख्य चौराहे झंडा चौराहे पर मुख्यमंत्री महाराष्ट्र उधव ठाकरे व संजय रावत का पुतला दहन किया जिसमें प्रिंस बाबा जिलाध्यक्ष वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास ठाकुर व वाचस्पति मिश्रा सतीश सेंगर अखिलेश गुप्ता हर्षित नगायच जिला उपाध्यक्ष हिंदू महासभा उरई विपिन सिंह जिला महामंत्री मलखान सिंह जिला संगठन मंत्री रोहित पाटकार पूर्व नगर अध्यक्ष बजरंग दल सुलखान यादव नगर संयोजक सतनारायण मिश्रा राज वर्मा बजरंग दल राजा वर्मा जालौन इस कार्यक्रम की रूपरेखा श्री भगवती मिश्रा के द्वारा की गई है.
करणी सेना राष्ट्रीय हिंदू महासभा के द्वारा अलग-अलग स्थानों पर सरकार के खिलाफ पुतला फूंका
जालौन: शिवसेना के प्रवक्ता संजय रावत द्वारा बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना तथा राष्ट्रपति हिंदू महासभा ने नगर के अलग-अलग चौराहे पर पुतला दहन कर विरोध जताया।
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष राकेश रघुवंशी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह के आव्हान पर जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह चौहान, राजावत सचिन राजावत, अंकित, मोनू शंकरदेव, प्रताप चंदेल, अजीत चौहान, समरजीत, राहुल, सूर्यभान चौहान, कुलदीप आदि कार्यकर्ताओं ने देव नगर चौराहा पर महाराष्ट्र सरकार शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत के द्वारा बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई। इसके विरोध में उनका पुतला दहन कर माफी मांगने की मांग की गई कार्यकर्ताओं ने कहा महिलाओं के खिलाफ इस प्रकार की टिप्पणी को वही लोग माफी मांगने की मांग की गई। कार्यकर्ताओं ने कहा महिलाओं के खिलाफ इस प्रकार की टिप्पणी को वही लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। तो वहीं राष्ट्रीय हिंदू महासभा की अगुवाई में बुंदेलखंड प्रभारी भगवती प्रसाद मिश्रा, जिला अध्यक्ष प्रिंस बाबा तथा भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष वाचस्पति मिश्रा, भाजपा के नेता सतीश सिंह ने झंडा चौराहे पर शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत का पुतला दहन किया।
सीओ के निर्देशन में मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान तेज 550 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
जालौन: मादक पदार्थों के एक व्यक्ति गिरफ्तार मादक पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में शनिवार को स्थानीय पुलिस ने 550 ग्राम चरस के साथ ही एक युवक को गिरफ्तार किया इसका खुलासा सीओ कार्यालय में किया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के सख्त रुख के चलते मादक पदार्थ की बिक्री पर शिकंजा कसा जा रहा है। तो वहीं स्थानीय पुलिस ने एक के बाद एक मादक तस्करों को पकड़ कर जेल भेजने में लगी हुई है। सीओ विजय आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाल रमेश मिश्रा की अगुवाई में नगर क्षेत्र में मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों के खिलाफ युद्ध स्तर से अभियान चलाये जाने के परिणाम सामने आने लगे है। एक के बाद एक तस्करों को माल के साथ गिरफ्तार किया जा रहा है। शुक्रवार को 1 किलो 300 ग्राम तो शनिवार को 550 ग्राम चरस के साथ एक अभियुक्त भानु महाराज पुत्र बाबूराम निवासी मुरली मनोहर को कोंच चौराहे औरैया रोड राजावत ढ़ावा के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा लगातार गांजा, चरस शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। कोतवाल रमेश मिश्रा के साथ एस आई बलराम शर्मा, रामनरेश, चौकी इंचार्ज संजीव दीक्षित सहित पुलिस कर्मियों ने उक्त आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की।
बुजुर्ग चौकीदार का किया गया सम्मान
जालौन। कहते हैं ना कि आदमी अपनी उम्र से नहीं हौसलों से जवान रहता है। अविश्वसनीय किंतु सत्य इस जनपद में 1953 से 84 साल के जवान चौकीदार लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
जनपद जालौन का एक बेहतरीन थाना और उस थाना क्षेत्र में आज़ भी ड्यूटी पर तैनात हैं 84 साल के सरजू नाम के चौकीदार 67 साल से लगातार अपनी सेवाएं दे रहे और सरजू आज़ भी उम्र से नही बल्कि हौसलों से जवान है। उनके चेहरे पर भले ही झुर्रियां पड़ गई है मगर आंखों में आज़ भी चौकीदार सरजू के गज़ब की चमक है। बताते चले कि 1953 में जब थाना जालौन की स्थापना हुई थी तो उस समय चौकीदारी के लिए 17 साल के युवा सरजू निवासी ग्राम उदोतपुरा को तैनात किया गया था तब से लेकर आज तक निरंतर सरजू चौकीदार अपनी सेवाएं दे रहे हैं। तैनाती के समय महज़ 5 रुपए तनख्वाह से शुरुआत करने वाले सरजू को आज़ 2500 रुपए मिलते है। समय बीतने के साथ साथ उनके काम करने का तरीका भी ज़रूर बदल गया है अब वो सिर्फ थाने आकर बैठते हैं और अपनी यादों और अनुभवों को साझा करते हैं। जिस पर क्षेत्राधिकारी जालौन विजय आनंद, कोतवाली निरीक्षक रमेश चन्द्र मिश्रा ने बुजुर्ग चौकीदार सरजू प्रसाद को माल्यार्पण कर, शाल ओढ़ाकर, बेंत देकर, मिठाई का डिब्बा देकर तथा एक टार्च देकर किया सम्मान। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी जालौन विजय आनंद ने मीडिया को बताया कि जालौन पुलिस ऐसे कर्मयोगी का सम्मान कर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही है। अपने 67 साल के चौकीदारी के कैरियर में पहली बार सम्मान पाकर बुजुर्ग चौकीदार सरजू प्रसाद प्रसन्नचित नज़र आये। इतना ही नही स्थानीय प्रशासन ने सरकारी गाड़ी से सम्मान सहित बुजुर्ग चौकीदार सरजू प्रसाद को उनके गांव उदोतपुरा पहुंचाया गया।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126