भगवती मिश्रा- प्रभारी जालौन तहसील

बगैर हेलमेट मास्क ना लगाने बालों के खिलाफ चलाया चेकिंग अभियान
जालौन: बगैर हेलमेट बगैर मास्क के दोपहिया वाहन चला रहे एक दर्जन वाहन चालकों की चेकिंग के दौरान चालान काट कर 1300 रुपये का सम्मन शुल्क वसूलाठ गया। स्थानीय पुलिस द्वारा नगर के देवनगर चौराहे पर दोपहिया वाहनों की चेकिंग की गई जिसमे एक दर्जन ऐसे वाहन चालक मिले जो बगैर हेलमेट व बगैर मास्क के चल रहे थे। उन्हें रोककर उनके चालान काट कर उनसे 1300 रुपये का समन शुल्क वसूला गया।

दुर्गा मूर्तियों को बनाने मैं लगे मूर्तिकार
जालौन:उम्मीद के सहारे देवी दुर्गा की मूर्तियों को बनाने में जुटे कारीगर उन्हें उम्मीद है कि शीघ्र ही सरकार धार्मिक कार्यक्रमों पर लगे प्रतिबंध हटाकर आगामी नवदुर्गा महोत्सव कार्यक्रम में मूर्ति स्थापना की अनुमति दे सकती है।
बताते चलें कि जनपद के जालौन नगर क्षेत्र में मुहल्ला हरीपुरा में मूर्तियां बनाने के लिए श्याम कुशवाहा का नाम बुंदेलखंड ही नहीं वल्कि दूरदराज इलाकों में भी प्रसिद्ध है लेकिन श्याम कुशवाहा का परिवार इस बार चिंतित दिखाई दे रहा है क्योंकि नवदुर्गा के त्यौहार में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। लेकिन इस बार सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद आर्डर ना के बराबर मिल रहे हैं और कुछ मिल भी रहें हैं तो उनमें शर्तें लागू है कि यदि सरकार ने मूर्ति स्थापना की अनुमति दी तो मूर्तियां उठाएंगे वरना नहीं। अब श्याम कुशवाहा का परिवार इस संसय में है कि यदि मेहनत करने और लागत लगाने के बाद अगर प्रशासनिक अनुमति नहीं मिली तो उनका क्या होगा।

उमस भरी गर्मी से लोग हो रहे बेहाल
जालौन: लगातार आधा मास से उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हो रहे हैं। तो वही बिजली की लुकाछिपी के कारण लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ गहरा रोष व्याप्त है।
एक और बिजली के लगातार आने जाने के कारण लोग परेशान हो रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर आधा मास से उमस भरी गर्मी बढ़ने से लोग बेहाल होते जा रहे हैं जिसके कारण लोगों का दिन का सुख चैन और रात की नींद हराम हो गई है। समाजसेवी विनय श्रीवास्तव सभासद, गौरीश द्विवेदी, इकबाल मंसूरी आदि ने जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर से मांग करते हुये कहा कि नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आने की कोई नियम नहीं है विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी फोन नहीं उठाते हैं। बिजली व्यवस्था पूर्ण रूप से समाप्त हो गई है जिसके कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समाजसेवियो ने जिलाधिकारी से मांग की कि बिजली विभाग पर अंकुश लगाया जाये और रोस्टर के हिसाब से बिजली दी जाये जिससे लोगों को राहत मिल सके।

कम वर्षा के कारण सूख रही किसानों की फसल किसानों के चेहरे परछाई उदासी
जालौन: विकासखंड के क्षेत्रों में किसानों के खेतों में खड़ी फसल में वर्षा न होने के कारण अब हम वह सुख जाने लगी है। जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें देखी जा सकती है। किसानों ने आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग जिलाधिकारी समेत शासन प्रशासन से की।
किसानों के खेतों में लहराती खरीफ की फसल में बारिश न होने से वह सूखने की कगार पर आ गई है जिसके कारण किसान को काफी नुकसान हो रहा है। और उनकी चिंताएं निरंतर बढ़ती जा रही हैं। एक तरफ कोरोना काल ने किसानों की कमर तोड़ दी है तो वह फसल अच्छी ना होने से उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय होती जा रही है। किसान बृजबिहारी, उमाशंकर, राज नारायण आदि का कहना है कि जनपद का किसान करीब 10 वर्ष से देवी आपदा का शिकार होता चला आ रहा है। कभी अधिक वर्षा तो कभी सूखा होने के कारण किसानों की फसलें लगातार खराब हो रही है। इस वर्ष भी खरीफ की फसल और तिली, उर्द, मूंग, ज्वार की फसल में कुछ भी नहीं हो पाया है। जिसके कारण किसानों की कटाई मड़ाई अपनी जेब से खर्च करने पड़ रहे हैं। जिससे किसानों को काफी नुकसान हो गया है। उन्होंने जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर से खेतो में फसल बीमा के तहत किसानों के क्रेडिट कार्ड सहायता दिलाये जाने की मांग की और साथ ही जनपद को सूखा घोषित कराए जाने की भी मांग की है।

कुसमरा फीडर में लो वोल्टेज के कारण किसान नहीं लगा पा रहे पानी।
जालौन: ग्राम कुसमरा फीडर से एक दर्जन गांव में जाने वाली विद्युत लाइन में कम वोल्टेज आने के कारण सैकड़ों एकड़ खड़ी धान की फसल सूख रही है किसानों ने इसकी शिकायत अधिशासी अभियंता विद्युत जिलाधिकारी जालौन को भेजते हुए आरोप लगाया कि कुस मरा फीडर से निकलने वाली लगभग एक दर्जन गांव को विद्युत लाइन ग्राम एडलपुर पर्वतपुर लगाव कुसमरा इटहियापन्हेररा सहितलगभग एक दर्जन गांव के ट्यूबवेल के लिए गई है जिसमें कम वोल्टेज के कारण ट्यूबवेल नहीं चल पा रहे जिसके कारण खड़ी धान की धान की फसल सूख रही है भूतपूर्व प्रधान एडलपुर छुन्ना गुर्जर प्रेम सिंह गुर्जर राजीव श्रीवास्तव कुसमरा कमलेश कुमार तिवारी कुसमरा लायक सिंह गुर्जर देह गोवा शत्रुघ्न दीक्षित इटहिया सुभाष प्रधान और गांव मलखान सिंह पर्वतपुर के दर्जनों लोगों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि पूर्व में जालौन उदोत पुरा से यह फीडर जुड़ा था लेकिन कुछ कर्मचारियों की सरकार से इस फीडर को उरई से जोड़ दिया गया जिसके कारण वोल्टेज कम आ रहे जस्सी ट्यूबवेल नहीं चल पा रहा है किसानों ने बताया ऐ परेशानी लगभग 1 हफ्ते से है और यही हाल एक हफ्ते रहा तो किसानों की खड़ी धान की फसलें पूरी तरह नष्ट होजाऐगी जिलाधिकारी से अपेक्षा है की कम वोल्टेज की हो रही समस्याओं को दूर कराया जाए.

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126