खास खबरें जालौन…

भगवती मिश्रा तहसील प्रभारी जालौन
शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर करें उप जिलाधिकारी
जालौन: संपूर्ण समाधान तहसील दिवस पर आ रही शिकायतों में लापरवाही कतई ना बरतें। शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर करे। यह निर्देश तहसील दिवस के आयोजन की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी ने तहसील सभागार कक्ष में कही। इस दौरान तीन दर्जन शिकायतें दर्ज की गई। जिसमें एक शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान 10 गांव में बिजली गुल होने से किसानों के द्वारा दिया ज्ञापन अहम रहा। लगभग 7 माह के बाद सरकार के फरमान के बाद आज संपूर्ण तहसील दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी गुलाब सिंह की अध्यक्षता में सीओ विजय विजय आनंद की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस दौरान सभी उपस्थित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि तहसील दिवस पर आई शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर ही करें। इस दौरान तकरीबन 35 शिकायतें दर्ज की गई। जिसमें खंड विकास 5, नगर पालिका की 5, विद्युत की 5, समाज कल्याण की 01, पुलिस कुठौंद की चार, सिरसा की एक, राजस्व विभाग की 10 शिकायतें दर्ज की गई। इस दौरान पर्वतपुरा, एदलपुर, गडेरना, सिहारी पडैया, सिहारी दाउदपुर सहित 10 गांवों के किसानों ने बिजली न आने को लेकर शिकायत दर्ज कराई। इस पर उपजिलाधिकारी गुलाब सिंह ने गंभीरता दिखाते हुए उक्त शिकायत का निस्तारण कराने का किसानों को आश्वासन दिया। इस मौके पर तहसीलदार बलराम गुप्ता, खंड विकास अधिकारी महिमा विद्यार्थी, नायब तहसीलदार आलोक कटियार, नगर पालिका से देवेन्द्र सिंह, वन विभाग अधिकारी रविन्द्र भदौरिया सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से एक छात्र छात्रा लापता
जालौन: कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर एक छात्र तथा दो छात्राओ के लापता होने की शिकायत पीड़ितों ने कोतवाली में की। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया।
मोहल्ला बापू सहाव निवासी अवधेश कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुये बताया कि उसका कक्षा 10 का छात्र कृष्ण गुप्ता उर्फ कन्हैया बाजार गया था। तभी से घर वापस नहीं आया तो वही मोहल्ला खंडेराव निवासी शत्रुघ्न सिंह ने तहरीर देते हुये बताया कि उसकी दो पुत्री में खुशबू उम्र 18 वर्ष तथा खुशी उम्र 19 वर्ष को पढ़ाई के लिए डाटा था तब दोनों पुत्रियां बाजार कह कर गई और वह अभी तक घर नहीं लौटी। जिसकी काफी खोजबीन की गई और उनका कोई पता नहीं चल सका। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया।
तमंचे के बल पर युवक ने किया युवती के साथ दुष्कर्म
जालौन: कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की रात्रि दबंग युवक द्वारा तमंचे के बल पर नाबालिक युवती के साथ किया गया बलात्कार। पीडिता ने मामले की तहरीर पुलिस में दी। एक गांव में पीड़िता ने युवक पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसके पिता बाहर गए हुए थे तथा घर में वह तथा उसकी मां तथा छोटा भाई था। सोमवार की रात्रि वह अपने कमरे में सो रही थी तभी मौका पाकर अजीत कुमार सट्टू तमंचा लेकर घर मे पीछे से फांदकर मेरे कमरे में आ गया और मेरे सर पर तमंचा लगाकर मेरे साथ जबरन बलात्कार कर लिया। चीखने चिल्लाने पर उसकी माता का छोटा भाई आ गया। जिसे आता देख वह गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने पीड़ित को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजकर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
दहगुवा मे सरकारी हैंडपंप में डाली गई समरसेबल की उप जिलाधिकारी से शिकायत
जालौन: दहगुवां में प्रधान की सांठगांठ के चलते अधिकतर लोग सरकारी हैंडपंपों में समरसेबल डालकर हेडपंपों पर कब्जा कर अंदर कर लेने की शिकायत ग्रामीण उपजिलाधिकारी से की। ग्राम दहगुवां निवासी ग्रामीण रघुनाथ सिंह, मोहन प्रकाश, ठाकुरदास, गोविंद सिंह, गुलाब सिंह, मोहम्मद इफ्तार, मान सिंह आदि दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने तहसील दिवस पर उपजिलाधिकारी गुलाब सिंह को ज्ञापन देते हुए बताया कि ग्राम प्रधान आदित्य कुमार अपने चहेतों के दरवाजे या उसके आसपास लगे सरकारी हेड पंपों पर समरसेबल डलवाकर उन पर कब्जा करवाये हुए हैं। इतना ही नहीं हम ग्रामीणों को पीने के पानी को भरने के लिए भी भारी परेशानी हो रही है। ज्यादातर लोग सरकारी हैंडपंपों को बाउंड्री बना कर अन्दर लिया है जब इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी तो उनके आदेश पर हलका इंचार्ज तथा अधिशासी अभियंता विद्युत मौके पर पहुंचे तो प्रधान ने उन्हें फर्जी लिखकर दे दिया कि हमारे यहां जो भी समरसेबल ही थी उन्हें हटा ली गई है। लेकिन प्रधान गांव का आज भी अपने चहेतों के यहां समरसेबल डलवाये हुये है।
घर के बाहर खड़ी यूको गाड़ी अज्ञात चोरों ने चुराई
जालौन: घर के बाहर खड़ी मारुति इको गाड़ी कप अज्ञात चोरों ने चुरायी। पीड़ित ने इसकी तहरीर कोतवाली में दी।
मोहल्ला कटरा निवासी शाहरुख खान पुत्र यूसुफ ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि 12 सितंबर को वह अपनी मारुति ईको गाड़ी को बाहर खड़ी करके सो गया जब सुबह बाहर आये तो देखा कि उसकी कार गायब थी। जिसका नंबर यूपी 92 के 7420 है पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर कार्यवाही शुरू कर दी।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126