भगवती मिश्रा प्रभारी जालौन तहसील

जालौन। राष्ट्रवादी हिंदू महासभा द्वारा कोरोना संकट कॉल में अपनी निरन्तर सेवाएं देकर एक योद्धा के रूप में समाज की सेवा करने वालों को सम्मानित किया गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष तथा बुंदेलखंड प्रभारी द्वारा सभी कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान उपजिलाधिकारी ने उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप इस प्रकार के संगठन के प्रसंशा की।
उपजिलाधिकारी गुलाब सिंह ने राष्ट्रवादी हिंदू महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम ग्राम हरीपुरा में प्राथमिक विद्यालय बोलते हुए कहा कि इस प्रकार के संगठनों से समाज में सेवा करने का अच्छा मौका मिलता है। तो वही अध्यक्षता कर रहे भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा वाचस्पति मिश्रा ने कहा कि इस प्रकार के संगठन जो समाज के हित में काम कर रहे हैं उनका पूरे तन मन से साथ देंगे। इस दौरान राष्ट्रवादी हिंदू संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर पांडे ने सभी कार्यकर्ताओं को आवाहन करते हुए संगठन को मजबूत करने की अपील की तो वही बुंदेलखंड प्रभारी भगवती मिश्रा, जिलाध्यक्ष प्रिंस बाबा ने कोरोना काल में समाज की सेवा करने वाले योद्धाओं का सम्मान भी किया। इस मौके पर शिवम मिश्रा, विकास ठाकुर, हरजीत नागाइज, दीपक यादव, मलखान, विपिन, रोहित, सत्यनारायण मिश्रा, जयप्रकाश मिश्रा आदि मौजूद रहे।

जालौन।
प्राथमिक पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सफाई कर्मी द्वारा साफ सफाई ना किए जाने तथा अन्य समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल ने उपजिलाधिकारी से की भेंट। जिस पर उपजिलाधिकारी ने समस्याओं के निस्तारण करने का दिया आश्वासन।
उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विद्यासागर मिश्रा, जिला मंत्री नरेश निरंजन, ब्लॉक अध्यक्ष लाल जी पाठक, ब्लॉक मंत्री राघवेन्द्र, संरक्षक ओम नारायण दीक्षित, नगर मंत्री वंदना गुप्ता, नगर अध्यक्ष फिरोज, अशोक जाटव आदि ने उपजिलाधिकारी गुलाब सिंह से भेंटकर बताया कि गांव में बनी प्राथमिक तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में सफाई कर्मी द्वारा सफाई नहीं की जा रही है। इतना ही नहीं जिन विद्यालयों को कोविड 19 में क्वारेन्टीन सेन्टर बनाया गया था उनमें सैनिटाइजर कराया जाये शिक्षकों की मांग पर उपजिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि स्कूलों में साफ-सफाई तथा सैनिटाइज के कार्य को प्राथमिकता के तौर पर कराया जाएगा। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर मेरे सीयूजी नंबर 9454416348 में सूचना दे सकते हैं।

जालौन। नगर के मोहल्ला बैठगंज में खुलेआम के नीचे अपना जीवन यापन कर रहे लोहपीटा समाज के तकरीबन 2 दर्जन से अधिक महिलाओं व पुरुषों ने पानी व आवास को लेकर अपनी समस्या से उपजिलाधिकारी को अवगत कराया।
लोहपीटा राज बेटी पत्नी मान सिंह, रेखा पत्नी जीतू, रज्जो, अंगूरीदेवी, रेशमा, मेवालाल समेत दो दर्जन से अधिक लौह पीटा आदि लोगों ने उपजिलाधिकारी गुलाब सिंह को समस्या से अवगत करते हुए बताया कि हम सभी लोग मुहल्ला बैठगंज में खुले आसमान के नीचे अपना जीवन यापन काफी समय से कर रहे हैं। जबकि पानी की समस्या के अलावा सभी लोगों को सरकारी आवास दिलाए जाये जिससे उनके परिवार के लोग तथा बच्चे ठीक ढंग से रह सके। जिस पर उपजिलाधिकारी ने जल संस्थान विभाग से एक हैंडपंप को शीघ्र लगवाये जाने का आश्वासन दिया तो वही डूडा विभाग के कर्मचारी को बुलाकर सभी लोगों के फार्म भरवाये और भरोसा दिलाया गया कि सभी लोगों को शीघ्र आवास दिलाये जाने का प्रयास किया जायेगा। इसी के साथ उन्होंने सभी लोगों को अवगत कराते हुए बताया कि आप लोगों की जो भी समस्याएं हैं उनका शीघ्र समाधान किया जाएगा।

जालौन। विकासखंड के ग्राम पंचायत कुँवरपुरा के मजरा नारायणपुरा में तैनात सफाई कर्मी अनिल कुमार, सफाई कर्मी न आने के कारण गंदगी का लगा अंबार कचड़े से भरी नालियां बज बजा रही,धार्मिक स्थलों पर गन्दगी होने से पूजा अर्चना करने के लिए लोग नही जा रहे है स्कूलों पर सफाई नही हो रही है। ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है।कि यहां पर अधिकारी की लापरवाही के चलते सफाई कर्मी लगभग जब से तैनात हुआ तभी से गांव में सफाई करने नहीं पहुंचा सफाई कर्मी के प्रधानमंत्री ने प्रयागराज में सफाई कर्मियों के पैर क्या धुल दिए इसी के चलते सफाई कर्मियों के भाव तीसरे आसमान में चढ़ गए हैं।वह बिल्कुल लापरवाह हो गए अपने अपने घरों में बैठकर वेतन ले रहे हैं स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगा रहे सफाई कर्मी पंचायती राज विभाग बना गैर जिम्मेदार आपको बताते चले कि लगभग जिलेभर में सफाई कर्मियों का यही हाल है किसी किसी गांव में सफाई कर्मी जाते हैं तो घूम कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर वापस चले जाते हैं।तो किसी गांव में सफाई कर्मी सफाई करने के लिए पहुंचते ही नहीं है ग्रामीणों ने कहा सफाई कर्मी जब गांव में सफाई  करने आते नहीं है तो इनकी नियुक्ति यहां से हटाकर इन के पद को खत्म कर दिया जाए आखिर इनको हराम का वेतन क्यों दिया जा रहा है शासन को सफाई कर्मियों के ऊपर ठोस कार्यवाही करना चाहिए नहीं तो सफाई कर्मी और भी लापरवाह होते चले जाएंगे ।

जालौन। पति के साथ न रहने तथा प्रेमी के साथ जाने को तैयार पत्नी को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े। दोनों पक्षों में जमकर हुई जूतम पैजार। मामला कोतवाली तक पहुंचा। पुलिस ने पत्नी पति तथा उसके प्रेमी और गवाह को बैठाया थाने में
दवगरान निवासी प्रेम सिंह कुशवाहा तथा रावतान निवासी सुभाष दोहरे के बीच उस समय जूतम पैजार होने लगी जब प्रेम सिंह की पत्नी निशा अपने घर से भागकर अपने प्रेमी सुभाष के घर पहुंची। जब इस बात का पता उसके पति को चला तो वह सुभाष के घर पहुंच गया और गाली-गलौज करने लगा दोनों पक्षों में जूतम पैजार होने लगी। दोनों पक्ष कोतवाली में अपनी-अपनी तहरीर लेकर पहुंचे। पुलिस ने दोनों की तहरीर पर पति, प्रेम सिंह प्रेमी सुभाष दोहरे व पत्नी को पूछताछ के लिए कोतवाली में बैठाया जहां निशा द्वारा कहा जा रहा है कि वह अपने पति के साथ नहीं जाएगी। वह अपने प्रेमी सुभाष के साथ ही रहेगी। पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ शांतिभंग में चालान किया.

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126