भगवती मिश्रा- प्रभारी जालौन तहसील

आंगनबाड़ी केन्द्रो पर मनाया गया बजन दिवस
जालौन। 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का वजन लेकर उन्हें सामान्य कुपोषित, अति कुपोषित तथा सेम व मेम श्रेणी में चयनित किये जाने के लिए ब्लॉक क्षेत्र की 180 आंगनबाड़ी केंद्रों पर यह वजन दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित किए गये। तो वहीं उपजिलाधिकारी गुलाब सिंह ने पहाड़पुरा, सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार शुक्ला आंगनवाड़ी केंद्रों पर उद्घाटन पर इसका शुभारंभ किया गया। इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी अंकिता वर्मा भी मौजूद रही। सरकार की अति महत्वकाँक्षी योजना कुपोषण तक बढ़ाने के लिए 0 से 5 वर्ष के बच्चों का वजन लेकर उन्हें चिन्हित कराये जाने के तहत शनिवार को ब्लॉक क्षेत्र में यह कार्यक्रम 180 आंगनवाड़ी केंद्रों पर एक साथ आयोजित की गई। इसका उद्घाटन आंगनवाड़ी केंद्रों पर फीता काटते हुये किया। उन्होंने सभी आंगनवाड़ी केंद्र पर तैनात कार्यकत्रियों को बच्चों के भजन सावधानीपूर्वक लेने की सलाह दी। इस दौरान उन्हें पोषण वाटिका में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया। तो वही दुबे में सिटी मजिस्ट्रेट आंगनवाड़ी केंद्रों का शुभारंभ किया। इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी अंकिता वर्मा भी मौजूद रही। वजन दिवस 0 से 5 वर्ष तक के तथा मैत्र व सामान्य श्रेणी में चयनित किया गया। कुपोषित अति कुपोषित चयन तथा श्रेणी में चयनित बच्चों को निशुल्क इलाज करा कर उन्हें को कुपोषणता से मुक्त कराया जाये।

एक सप्ताह से बिजली टुकड़ों में आने से लोगों का जीना हुआ हराम
जालौन। नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र में एक सप्ताह से बिजली टुकड़ों में टुकड़ों में आने से लोगों का जीना हुआ हराम बिजली विभाग बना मुख दर्शक। नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र में ऐसी भीषण गर्मी में एक सप्ताह से बिजली टुकड़ों में आने से लोगों की दिन में चैन व रात की नींद हराम हो गई है। तो वह छोटे-छोटे बच्चे घबरा रहे हैं और महिलाओं को बंद कमरे में भारी परेशानी हो रही है। जिसको लेकर समाजसेवी ब्रजेश कुमार कुशवाहा, विकास, प्रिंस बाबा जिला अध्यक्ष राष्ट्रवादी हिंदू महासभा, आकाश सिंह समेत लोगों ने जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर से मांग करते हुए कहा कि नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली व्यवस्था खराब हो गई है। जिसके आने जाने का कोई समय निश्चित नहीं है। हर आधे घंटे में आंख में चोली होती रहती है। जिससे पेयजल व्यवस्था भी खराब हो गई है। लोगों को घरों में पानी नहीं आ रहा है और लोगों के घरों में लगे इनवर्टर भी जवाब देने लगे। जब विभाग में फोन किया जाता है तो कोई जवाब नहीं मिलता है। तो वही अधिकारी अपना आवास मुख्यालय पर बनाए हुए हैं। जिसके चलते समस्या का समाधान नहीं हो पाता है जिसके चलते लोगों में विभाग के प्रति भारी आक्रोश पनप रहा है।

दामाद ने साथियों के साथ मिलकर की पत्नी की हत्या
जालौन। दामाद ने अपने साथियों के साथ मिलकर मेरी पत्नी की हत्या करने की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली पुलिस में की। पुलिस में मामले की तहरीर लेकर जांच शुरू की।
औरेखी निवासी मुन्ना पुत्र रामखिलावन ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि बुधवार को में और मेरी पत्नी फुलकुवंर खेती पर काम करके शाम को अपने घर आ रहे थे कि में आगे निकल आया तभी वह वहीं रुक गई जब मैं घर आया और पत्नी को आता ना देख उसकी खोजबीन की तो पता चला कि खेतों में गड्ढों में भरे पानी में वह गिरी मिली। उसे उठाकर अस्पताल ले आये तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेरी पत्नी को मेरे दामाद से शिशुपाल और राघवेंद्र पुत्र मलखान अपने साथियों के साथ आई मेरी पत्नी की हत्या कर उसे गड्ढे में डाल कर भाग गये। बताते चलें कि उसके तथा उसके दामाद गोवर्धनपुरा थाना रेढ़र से मेरी पुत्री के बीच दहेज तथा मारपीट का मुकदमा कोर्ट में चल रहा है। जिसको लेकर कई बार दबाव बनाया गया। न मनाने पर उसने मेरी पत्नी की हत्या कर दी और अब वह मेरी पुत्री साधना को भी हत्या करने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी।

शराब पीकर दो पक्ष आपस में भिड़े
जालौन। शराब पीकर दो पक्ष आपस में भिड़े। मामला कोतवाली तक पहुंचा। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ शांति भंग में चालान किया। लौना निवासी हरिसिंह कुशवाहा तथा लालता प्रसाद ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि धनौरा कला निवासी नृपति सिंह तथा लौना दिनेश चंद्र ने शनिवार को शराब पीकर गाली गलौज कर मारपीट कर दी। तो वही नृपति सिंह धनोरा कला ने हरि सिंह के खिलाफ शराब पीकर गाली गलौच तथा मारपीट किए जाने की शिकायत की। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर लेकर दोनों पक्षों से तीन लोगों के खिलाफ शांति भंग में चालान किया।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126